Zelio Electric Scooter: ग्राहकों के बढ़ते डिमांड को पूरा करने के लिए ज़ेलियो ऑटो प्राइवेट लिमिटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूल/कॉलेज पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए सेफ और कम कीमत में लॉन्ग रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। ज़ेलियो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 हजार की रेंज में मिलने वाला है और सिंगल चार्ज पर लगभग 100 किलोमीटर की रेंज देता है।
ज़ेलियो एक्स मेन इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड
ज़ेलियो ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में एक नया ज़ेलियो एक्स मेन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। जो आपको डुएल कलर टेक्सचर फिनिशिंग के साथ मिलता है। जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लगता है। यह एक लो स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें 60/72V का BLDC मोटर मिलता है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो आपको इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने वाली है।
ज़ेलियो एक्स मेन इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक
Zelio X Men Electric Scooter तीन अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आता है। जिसका वर्णन क्रमशः नीचे दिया हुआ है।
- 32Ah 60V Lead Acid – इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है और जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है। तब आपको 55 से 60 किलोमीटर की रेंज मिलता है और इसकी कीमत 64 हजार रुपए है।
- 32Ah 72V Lead Acid – 72 वोल्ट वाले बैटरी पैक वेरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 67 हजार रुपए है। जो फुल चार्ज होने पर 70 किलोमीटर की रेंज देता है। 100% चार्ज होने में लगभग 7 से 9 घंटे का समय लग जाता है।
- 32Ah 60V Lithium Ion – टॉप मॉडल की कीमत 87 हजार रुपए है। जो 100% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है। उसके बाद आपको 80 किलोमीटर की रेंज देता है।
ज़ेलियो एक्स मेन इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप फीचर्स
ज़ेलियो एक्स मेन E-Scooter टॉप नोच फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी थेफ्त अलार्म, लो बैटरी अलर्ट, राईडिंग मोड, रिमोट की, इलेक्ट्रिक स्टार्ट/स्टॉप बटन, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर मे ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील वेस और मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट मिलता है।
लाइटिंग सेटअप की बात करें तो इसके फ्रंट में एलइडी हेडलैंप डीआरएलएस के साथ और बाकी ब्रेक लाइट, टेल लाइट और पासिंग लाइट सभी एलइडी लाइट सेटअप के साथ मिलता है।
ज़ेलियो एक्स मेन स्कूटर चार कलर ऑप्शन (व्हाइट, रेड, ब्लैक और सी ग्रीन) में अवेलेबल है और सामान रखने के लिए अच्छा खासा बूट स्पेस भी मिल जाता है। स्कूटर का वजन लगभग 80 किलोग्राम तक है और लोडिंग कैरी कैपेसिटी 180 किलोग्राम तक है।