मात्र 20 हजार की डाउन पेमेंट कर घर लाए Yamaha MT 15 V2 को | दमदार इंजन और स्पोर्टी लुक

क्या आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं। जो दिखने में स्टाइलिश, काम में पावरफुल और टेक्नोलॉजी में एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हो। तो Yamaha MT 15 V2 आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस बन सकती हैं। यह बाइक स्टाइल, परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन में आता।

इसलिए बाइक से चाहे आप शहर में डेली आवागमन करें या वीकेंड में लॉन्ग राइड्स पर जाएं। बाइक आपको हर मोड़ पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। तो चलिए बाइक को खरीदने से पहले इसके और भी स्पेसिफिकेशन और इसके न्यू मॉडल वेरिएंट की कीमत के बारे में जानते हैं।

Yamaha MT 15 Engine Performance

Yamaha MT 15 में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 155cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व वाला इंजन दिया गया है। जो 10,000 RPM पर 18.4 PS की पावर जनरेट करता है और वही 7,500 RPM पर 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है‌ और कंपनी ने स्मूथ गियर शिफ्टिंग के लिए असिस्ट-स्लिपर क्लच दिया है।

Yamaha MT 15 Build Quality And Design

यामाहा ने अपने MT 15 को इस तरह डिजाइन किया है कि यह बाइक जब रोड पर निकलता है। तो शानदार कंट्रोल और कंफर्ट के साथ हाईवे पर दमदार स्पीड के साथ स्टेबल बनी रहती है।

Yamaha MT 15 V2 2025 Model Front View
Front View

इसका नेकेड स्ट्रीट फाइटर डिजाइन और शार्प कट डिजाइन इसे बाकी बाइक से अलग बनाता है। इसमें 10 लीटर वाला मस्कुलर बॉडी फ्यूल टैंक, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स और शार्प बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। मार्केट में बाइक को छह रंगों मेटैलिक ब्लैक, सायन स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लुओ-वर्मिलियन, मॉन्स्टर एनर्जी मोटो GP एडिशन और सायन ब्लू में उपलब्ध है।

Yamaha MT 15 Digital Features

यामाहा एमटी-15 का नया डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले में गियर पोजिशन, वीवीए इंडिकेटर, फ्यूल कंजम्प्शन ट्रैकर और एनिमेटेड टेक्स्ट शो करता है और इस Yamaha Bike में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। जिससे डिस्प्ले पर ही कॉल और एसएमएस जैसे अलर्ट पर सकते हैं।

Yamaha MT 15 V2 Digital Instrument Console View Image
Digital Instrument Console View

साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ फीचर्स दिया गया है। जो बाइक को साइड स्टैंड लगे होने पर गाड़ी को स्टार्ट होने से रोकता है।

Yamaha MT 15 Suspension And Breaking System Details

यामाहा MT-15 V2 में 37mm USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है और ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 282mm और रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-चैनल ABS दिया गया है।

Yamaha MT 15 V2 New Model 2025 Front Wheel View
Front Suspension And Wheel

वही बात माइलेज की करें तो बाइक शहर में लगभग 45-50 किमी/लीटर और हाईवे पर 50-55 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

Yamaha MT 15 Price And EMI Details

Yamaha MT-15 भारतीय टू व्हीलर मार्केट सेक्टर में वैसे लोगों के लिए लांच की गई थी। जो पावर, परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में परफेक्ट बैलेंस चाहते थे। कंपनी में Master of Torque सीरीज का सबसे पहला बाइक इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया था। उसके बाद ग्राहक के डिमांड के मुताबिक किस बाइक को ट्यून कर भारतीय बाजार में उतारा।

Yamaha MT 15 V2 New Model 2025 Monstar Edition
Yamaha MT 15 V2 New Model 2025

इस बजट सेगमेंट में बजाज, टीवीएस और होंडा जैसे टू व्हीलर कंपनी के प्रोडक्ट पहले ही इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। फिर भी Yamaha एमटी 15 ने अपने यूनीक स्टाइल, रेस इंस्पायर्ड टेक्नोलॉजी और स्टील डिजाइन के साथ लोगों के दिल में एक अलग ही जगह बनाई हुई है और यह बाइक अपनी कैटेगरी में सबसे किफायती बजट वाले बाइक में से एक है। जिसकी बेस्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में ₹1.7 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की ₹1.75 लाख तक जाती है।

EMI की बात करें तो कोई भी इसे ₹20 हजार की डाउन पेमेंट कर बाइक को अपने घर ला सकता है और मासिक EMI 5,480-5,700 रुपए तक तीन वर्षों के अवधि तक चलेगी।

डिस्क्लेमर:- गाड़ी खरीदने से पहले सभी डिटेल्स ऑफिशल वेबसाइट पर एक बार जरूर चेक करें।

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment