New Banking Scam Alert : बिना OTP के ही पूरा बैंक अकाउंट खाली 2023

Online Banking Scam Alert: हैकर्स बिना आपके मोबाइल हैक किये या बिना आपके OTP के ही बैंक अकाउंट खाली कर रहें हैं।

New Online Banking Scam Alert
हैकर्स बिना OTP मांगे ही बैंक अकाउंट खाली कर रहें हैं। – Tech Masaala

New Banking Scan Alert: इंटरनेट की दौड़-भाग वाली दुनिया में डिजिटल करेंसी से लेन-देन करना। हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है। डिजिटल करेंसी से लेन-देन करना जितना आसान है उतना ही रिस्की भी है। क्योंकि आपकी एक छोटी से मिस्टेक के कारण आपके पुरे जीवन का संग्रह किया हुआ पैसा सेकण्डों भर में खाली हो जाता है।

हम बात कर रहें हैं Online Banking Scam की। अब चोर इतना High-Tec हो गया है की आपसे बिना कोई OTP माँगे ही आपका पूरा बैंक अकाउंट को खाली कर दे रहा है।

इसी तरह का एक रिपोर्ट जब दिल्ली से साइबर सिक्योरिटी में दर्ज हुआ। तो पता चला की इस तरह के फ्रॉड का शिकार बहुत से लोग बन चुकें हैं और लाखों रुपये गवा चुकें हैं। तो क्या है ये New Banking Froud का पूरा मामला और ये Froud को अंजाम कैसे दिया जा रहा है। आपको इस फ्रॉड या स्कैम से कैसे बचना है ये सब हम जानेंगे आज के इस आर्टिकल में।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

बिना OTP के ही हो रहें हैं बैंक अकाउंट खाली

तो सबसे पहला मामला दिल्ली के एक ज्वेलर्स दुकान से आया है की जो दुकान के मालिक हैं। वो कहीं बाहर घूमने जाते हैं और दुकान है। वो उनका बेटा संभाल रहें होते हैं।

तभी ज्वेलर्स दुकान के मालिक के पास एक ग्राहक का कॉल आता है की हमें सोने की एक Chain खरीदनी है लगभग 15 ग्राम की। दुकान के मालिक सभी किस्में के सोने और उसके भाव के साथ ऑफर भी बताते हैं और दोनों की बात करीब ₹93,400 Done हो जाती है। ये सब बातें कॉल पर ही हो रहीं थी।

बात Done होने के बाद ग्राहक एक शर्त रखता है की वो चेन उनके दुकान से लाने नहीं जाएंगे। बल्कि उनको बातये गए पता पर पहुँचना होगा और जो पैसा होगा वो ऑनलाइन दे देगें।

तो दुकान के मालिक बैंक के Details ग्राहक को दें देते हैं। और कुछ देर बाद दुकान के मालिक के पास फिर ग्राहक का कॉल आता है की वो सारा पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया है। इसके पहले ही दुकान के मालिक के पास एक SMS मैसेज आता है की आपके बैंक अकाउंट में ₹93,400 रिसीव हो चूका है। इसके बाद दुकान के मालिक दिल्ली दुकान पर बैठे अपने बेटे को कॉल करते हैं और बोलते हैं की एक इतने ग्राम की चेन इस पते पर Deliver कर दो। और पैसा मिल चूका है। ये-ये डिटेल्स हैं। बेटा ठीक वैसे ही करता है और बातये गए पता पर उस ग्राहक को चेन पहुँचा देते हैं। लेकिन अभी भी दोनों में से किसी एक को भी Scam होने की भनक तक नहीं लगी है।

फिर कल उसी ग्राहक का कॉल आता है की फिर से उसे सोना लेना है और वो इस बार 15 ग्राम नहीं बल्कि 30 ग्राम की सोना चाहिए। फिर से उसी तरह से बात होती है और इस बार चेन की किम्मत ₹1,95,400 पर Done होता है। उसके बाद फिर से ग्राहक का कॉल आता है और उससे पहले ही एक मैसेज आता है की पैसा आपके खाते में ₹1,95,400 प्राप्त हो चूका है। तो दुकान के मालिक फिर अपने बेटे को बोलते है की ये चेन उसी पते पर उसी ग्राहक को Deliver कर दो। बेटा ठीक वैसा ही करता है और चेन को Deliver कर देता है।

तो इसमें आपको लग रहा होगा की यहाँ फ्रॉड कहाँ हुआ या इनसे मिस्टेक्स कहाँ हुई। तो आपको बता दूँ की जो SMS Receive हो रहा था। वो किसी बैंक से नहीं हो रहा था बल्कि ये SMS किसी नंबर से रिसीव हो रहा था। यानि को जो पैसा था असल में कहीं रिसीव ही नहीं हुआ था। वो फेक SMS बनाकर उनके नंबर पर भेज दिया गया था। एक दम डिट्टो सेम लगता हैं जैसे बैंक के द्वारा भेजा गया हो।

यह भी पढ़े:- UPI Users हो जाये सावधान ! वरना आपका भी बैंक अकाउंट होगा खाली?

यह भी पढ़ें – Camera: HDR Mode क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां होता है !

हैकर्स आपके छोटी सी गलती के कारण ही बैंक अकाउंट खाली करते हैं!

तो अपने ऊपर देखा की दुकानदार की एक छोटी से मिस्टेक्स के कारण उसने अपना एक दिन में ही लाखों रुपया गवा दिए। तो आपको ऑनलाइन पैसे लेन-देन करते समय अच्छे से पहले वेरीफाई कर लें की पैसा सही में रिसीव हुआ है या नहीं। और भी क्या मिस्टेक्स हुआ ज्वेलर्स दुकान के मालिक से और आपको क्या गलती नहीं करनी है। तो चलिए बात करते हैं।
  • सबसे पहले तो हैकर्स को मालूम था की ज्वेलर्स दुकान के मालिक अभी दुकान पर नहीं हैं और वो व्यस्त हैं।
  • हैकर्स को ये भी पता था की वयस्त होने के कारण वो पैसा को इतना अच्छा से चेक नहीं करेगें।
  • अगर कोई ऑनलाइन लेन-देन कर रहें हैं तो आप हमेशा सावधनी वर्ते और बैंकिंग ऐप्स को खोलकर जरूर चेक करे। यहीं गलती हुआ दुकान के मालिक से इसमें बेटा भी कुछ नहीं कर पता क्योंकि बैंकिंग के ऐप्स तो दुकान के मालिक के मोबाइल में ही इनस्टॉल था।
  • कभी भी कोई स्क्रीनशॉट को देखकर या SMS को देखकर ये कन्फर्म न हो की आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ चूका है।
  • क्योंकि आज-कल बहुत से ऐसे ऐप्स है जिनके मदद से आप आसानी से फेक पेमेंट स्क्रीन शॉट, SMS और लाइव पेमेंट रिसिप्ट बना सकते हैं।
  • अगर आपसे कोई कहे की हमने गलती से आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया हैं और ये स्क्रीनशॉट है तो आप पहले गहन जाँच करें। फिर पैसा वापस करने पर विचार करें।

अपने बैंक अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित कैसे रखें!

  • अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले तो आप ऐसे ही फालतू में किसी को जानकारी शेयर न करें।
  • अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहें है तो आप हमेशा अपने बैंकिंग ऐप्स को लेटेस्ट Version पर अपडेट रखें।
  • क्योंकि आए दिन कंपनी द्वारा रीसर्च कर ऐप्स में बग्स को खोजकर Bug Fix किया जाता है। जिससे आपका अकाउंट को सुरक्षित रखा जा सके और हैक होने से बचाया जा सके।
  • कभी भी किसी को OTP और सेंसेटिव डाटा न बातये चाहे बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो।
  • हमेशा बैंकिंग ऐप्स को पासवर्ड से प्रोटेक्ट रखें।
  • बैंकिंग पासवर्ड को मजबूत रखें। जैसे आप पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षर के साथ नंबर, और स्पेशल Character (#,@,?) का इतेमाल करें।

अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

धन्यबाद! 

Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

2 thoughts on “New Banking Scam Alert : बिना OTP के ही पूरा बैंक अकाउंट खाली 2023”

Leave a Comment