LTE का मतलब 'Long Term Evolution' होता है।
वहीं VoLTE का मतलब 'Voice Over Long Term Evolution' होता है।
LTE में कॉलिंग के समय इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो जाता है।
पर VoLTE में कॉलिंग के समय इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद नहीं होता है।
LTE की शुरुआत एयरटेल कंपनी ने 2012 में की थी।
लेकिन VoLTE की शुरुआत रिलायंस जिओ कंपनी ने LTE आने के बाद 2016 में किया था।
पर VoLTE में कॉलिंग के समय इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद नहीं होता है।
LTE और VoLTE दोनों 4G नेटवर्क पर काम करता है।
LTE में 100 Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड और 50 Mbps की अपलोडिंग स्पीड देखने को मिलता है। पर LTE Advance में आपको 1000 Mbps की स्पीड देखने को मिलता है।
Image Credit :- Unsplash
वहीं बात करें VoLTE की तो इसमें भी 1000 Mbps की हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देखने को मिलता है।
Image Credit :- Unsplash
इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए Learn More पर क्लिक करें।