घर बैठे PVC Voter ID Card Online Oder करें फ्री में, आसान प्रोसेस

Plastic Voter ID Card Oder: कोई भी काम हो सरकारी डॉक्यूमेंट के बिना संभव नहीं है। ऐसे ही सरकारी डॉक्यूमेंट में से एक Voter ID Card है। जो हर जगह काम आता है। ये सिर्फ वोट देने के काम ही नहीं आता है। ये बाकि और भी बहुत से ऐसे सरकारी और प्राइवेट काम है। जहाँ ये काम आता है।

तो अगर आपका वोटर आईडी कहीं खो गया है। या ख़राब हो गया है। या अभी तक नहीं आया है। तो आज के इस आर्टिकल में हम एक बहुत ही सिंपल तरीका बताने जा रहें। जिससे आप घर बैठे ही VOTER ID CARD को अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिये फ्री में मंगवा सकते है। अगर आप इस आर्टिकल में दिए गए प्रोसेस को फॉलो करते है। तो आपको साइबर कैफ़े भी नहीं जाना पड़ेगा।

कैसे Free में ऑडर करे PVC Voter ID Card

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया हो, फट गया हो, ख़राब हो गया हो, पेपर वोटर आईडी कार्ड को PVC Voter ID में बदलना हो या कार्ड जब से बनाये है तब से अभी तक नहीं आया हो इस वजह से नया वोटर कार्ड मगवाना चाहते हो। तो आप बिना कोई पुलिस FIR कॉपी के माँगा सकते है। वह भी मुफ्त में और घर बैठे मोबाइल से पोस्ट ऑफिस के जरिये अपने घर पर।

इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को बस ध्यान से फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल या कोई भी वेब ब्राउज़र खोल लेना है।
  • उसके बाद में आपको ब्राउज़र में ‘Voter ECI GOV’ लिखकर सर्च कर लेना हैं।
  • जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके सामने भारत निर्वाचन आयोग का ऑफिसियल साइट आ जायेगा। उसपे क्लिक कर देना है या फिर आप डायरेक्ट ECI Official Link पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने ECI का ऑफिसियल पोर्टल होगा। फिर आपको सबसे ऊपर में एक ‘Sign-Up’ का सेक्शन मिलेगा। उस पर क्लिक कर Sign-Up कर रजिस्टर कर लेना है और Username और पासवर्ड सेट कर लेना है।
  • पासवर्ड सेट होने के बाद फिर से साईट पर चले आना है और ऊपर दिये गए ‘लॉग इन’ वाले ऑप्शन में चले जाना है और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाना है।
  • अब सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। उसके बाद फॉर्म वाले सेक्शन में ‘Fill Form 8’ (Shifting Of Residence/Correction Of Entries In Existing Electoral Roll/Replacement Of EPIC/Marking Of PwD) पर क्लिक कर देना है।
PVC voter id card order online Step 01
Step 01
  • नेक्स्ट स्टेप में अब एप्लीकेशन का प्राकर पूछेगा। तो खुद के लिए कर रहें है। तो ‘Self’ को चुन लेना है नहीं तो दुसरे ऑप्शन (Other Elector) को चुन लेना है।
  • अब आपसे EPIC Number मांगेगा। तो आपको दे देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
PVC voter id card order online Step 03
Step 02
  • सामने आपके उसका डीटेल्स होगा। सेलेक्ट कर निचे जाना है और ‘Ok’ वाला बटन पर क्लिक कर देना है।
PVC voter id card order online Step 04
Step 03
  • फिर से आपके समाने चार नए ऑप्शन होंगें। जो अपने जरुरत के हिसाब से भी चुन सकते है नहीं तो आप ‘Issue Of Replacement EPIC Without Correction’ चुन लेना है और ओके बटन पर क्लिक कर देना है।
PVC voter id card order online Step 02
Step 04
  • उसके बाद में आपको कुछ नहीं करना है। बस फॉर्म में ‘Next’ बटन को क्लिक करते चले जाना है और ‘Application For Issue Of Replacement EPIC Without Correction’ वाले सेक्शन में ‘Destroyed Due To Reason Beyond Control Like Floods, Fire, Other Natural Disaster Etc.’ वाले ऑप्शन को चुन कर वैसे ही आगे बढ़ जाना है।
    • अगर आप अपने वोटर ID कार्ड में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल को जोड़ना चाहते है। तो B. सेक्शन में डीटेल्स फिल कर सकते हैं।
    • इस ऑप्शन को सेलेक्ट (Destroyed Due To Reason Beyond Control Like Floods, Fire, Other Natural Disaster Etc.) करने से आपसे कोई लीगल डाक्यूमेंट्स या कोई वजह नहीं पूछेगा।
  • अब डिक्लेरेशन फॉर्म में प्लेस में आप जिस जगह से है या अपने पंचायत का नाम डाल दें और नेक्स्ट पर क्लिक कर Captcha भर कर ‘Preview And Submit’ Button पर Click कर देना है।
  • जब आप फॉर्म को सबमिट कर देंगें। तो एक PDF डाउनलोड होगा।
PVC voter id card order online Final Step
Final Submit
  • जिसमे SRN No. होगा जिससे आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकेगे और PDF को BLO को जमा करना होता है। अगर आप चाहें तो।

अगर आप इस प्रोसेस को फॉलो करते है। तो आपका PVC Voter ID कार्ड कुछ दिनों के अंदर ही पोस्ट ऑफिस से आपको मिल जायेगा।

नोट:- इलेक्शन के समय कार्ड बहुत जल्दी मिल जाता है लेकिन बाकि दिनों में आने में थोड़ी देरी होती है।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

Voter ID Card में EPIC Number क्या होता है?

वोटर आईडी कार्ड में EPIC Number एक यूनिक नंबर होता है। जो 10 नंबर का अल्फा न्यूमेरिकल नंबर होता है। यह नंबर हर एक व्यक्ति का अलग-अलग होता है और यूनिक होता है। एपिक नंबर आपका वोटर आईडी कार्ड के ऊपरी हिस्सों में होता है और Voter List में आपका फोटो के ऊपर जो नंबर होता है वही एपिक नंबर होता है।

जैसे आपका फिंगरप्रिंट किसी से मैच नहीं कर सकता, जैसे आधार कार्ड नंबर आपका किसी दूसरे के आधार कार्ड नंबर से मैच नहीं कर सकता है, जैसे आपकी बैंक अकाउंट नंबर किसी दूसरे बैंक खाताधारी के नंबर से मैच नहीं कर सकता, जैसे आपका मोबाइल नंबर किसी दूसरे के मोबाइल नंबर से मैच नहीं कर सकता है। ठीक उसी प्रकार EPIC नंबर होता है जो हर एक व्यक्ति को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इशू किया जाता है।

Voter ID Card को हिंदी में क्या कहते हैं?

वोटर आईडी कार्ड को आमतौर पर हिंदी में मतदान पहचान पत्र कहते हैं। इसे लोग EPIC Card भी कहते हैं। मतदान पहचान पत्र को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। जिसे वोट देने के लिए और कहीं भी एड्रेस प्रूफ और अपने उम्र को वेरीफाई करने के लिए डॉक्यूमेंट के तौर पर दे सकते हैं। मतदान पहचान पत्र 18 वर्ष होने पर ही कोई भी अप्लाई कर बनवा सकता है।

PVC Voter ID Card क्या होता है?

जिस तरह से आपका आधार कार्ड प्लास्टिक का होता है, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड जिस प्रकार का होता है ठीक उसी प्रकार के प्लास्टिक पर आपका वोटर आईडी कार्ड प्रिंट आउट होता है। तो इस मतदान पहचान पत्र को हम पीवीसी वोटर आईडी कार्ड कहते हैं। जिसे आप प्लास्टिक वोटर आईडी कार्ड भी कर सकते हैं।

पहले जो वोटर आईडी कार्ड होता था वह पेपर में आता था जिसे लेमिनेशन कर आपको दिया जाता था और वह बहुत जल्द ही खराब हो जाता था। इसलिए अब आप आसानी से घर बैठे फ्री में पीवीसी वोटर आईडी कार्ड को ऑर्डर कर सकते हैं। जिसका प्रक्रिया ऊपर में दिया हुआ है।

Plastic Voter ID Card Order कैसे करें?

Plastic Voter ID Card को ही PVC Voter ID Card कहते हैं। इस आर्डर करने के लिए https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर चले जाना है और लॉगिन कर Form 8 को भर देना है।

इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा। जिससे आप अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकेंगे।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment