Vivo Y28 5G Review And Specifications: वीवो के तरफ से इंडियन मार्केट में एक और नया जबरदस्त 5G स्मार्टफोन को पेश किया गया है। कंपनी फोन को वीवो वाई सीरीज में Vivo Y28 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और फोन को लॉन्च करते ही पोस्टर में कंपनी ने यह टैग दिया है कि आप इस फोन को मात्र प्रतिदिन ₹31 के EMI चुका कर यह दमदार 5G फोन को आप अपना बना सकते हैं।
तो अगर आप भी इस 5G स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं। तो इससे पहले आप इसके सभी स्पेसिफिकेशन को एक बार जरूर देख लें। हमने इस आर्टिकल में एक-एक कर सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बात की है।
Table of Contents
Vivo Y28 5G Full Specifications
Vivo Y28 5G स्मार्टफोन में आपको 6.56″ का HD+ फ्लैट आईपीएस एलसीडी डिस्पले, 16GB रैम, मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 5000mAh की लिथियम पॉलीमर वाली बैटरी …
- 6.56″ HD+ IPS LCD Display
- Mediatek Dimensity 6020
- Android 13, FunTouch OS 13
- 16*GB RAM, 128GB Internal Storage
- 50MP+2MP Primary Camera, 8MP Front Camera
- 5000mAh Li-Polymer Battery, 15W
- Side Mounted Finger Print Sensor
Vivo Y28 5G Display Details
किसी भी स्मार्टफोन का डिस्पले क्वालिटी का बेहतर होना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि यह आपकी आंखों के लिए और आपके मोबाइल के बैटरी के लाइफ के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। तो वीवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD+ आईपीएस एलसीडी वाल फ्लैट पैनल वाटर नाॅउच के साथ दिया है।
जिसका एग्जैक्ट रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल है। वही स्क्रीन का पिक ब्राइटनेस की बात करें तो आपको 600 नीट्स तक का स्क्रीन पिक ब्राइटनेस मिलता है, पिक्सल डेंसिटी 300 पीपीआई है और यह 90 हर्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिल जाता है।
Vivo Y28 5G Camera Details
📷 बैक कैमरा: वीवो के यह Y28 5G स्मार्टफोन की कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें। तो जैसा की कंपनी ने पोस्ट शेयर किया है। उसके मुताबिक आपको इस स्मार्टफोन के बैक में कंपनी ने दो कैमरे सेटअप के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट का सेटअप दिया है। जिसमें आपको कैमरा 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन से आप फुल एचडी रेजोल्यूशन में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
🤳🏻 फ्रंट कैमरा: वही कंपनी ने आपको सेल्फी क्लिक करने के लिए वाटर नॉउच में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर फिट किया है।
📸 कैमरा फीचर्स: वही फोन में मिलने वाला कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वाटर मार्क, नाइट मोड, वीडियो, फोटो, फिल्टर, फेस डिटेक्शन, ऑटो फ्लैश, एचडीआर, टाइम लेप्स, स्लो मोशन, लाइव फोटो, पैनोरमा जैसे कई और फीचर्स मिल जाते हैं।
Vivo Y28 5G Performance Details
📲 प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसिंग के लिए इसमें कंपनी ने मीडियाटेक का ऑक्टा कोर वाला 5G चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट को फिट किया है। जिसमें आपको हाईएस्ट 2.2 GHz का सीपीयू क्लॉक स्पीड देखने को मिलता है।
वही फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें वीवो कंपनी ने मेल जी57 जीपीयू को फिट किया है।
📳 ऑपरेटिंग सिस्टम: आपको यह स्मार्टफोन बॉक्स से ही एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड कस्टम यूआई फनटच ओएस 13 पर रन करता है।
📂 स्टोरेज ऑप्शन: तो इस स्मार्टफोन में आपको तीन स्टोरेज ऑप्शन में देखने को मिल जाता है। जो 4GB, 6GB और 8GB रैम के साथ 128GB का इनबिल्ट मैमोरी दिया गया है। इसमें आप अपने फोन की रैम को वर्चुअल दो गुना तक बढ़ा सकते हैं जैसे 4GB रैम को 8GB तक, 6GB रैम को 12GB तक और 8GB रैम को 16GB रैम तक बढ़ा सकते हैं। इसमें आप इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
🛡️ फोन सिक्योरिटी: आपका फोन को चोर उचक्कों से बचने के लिए इसमें फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को फिट किया गया है और फेस/पासवर्ड/पैटर्न लॉक अनलॉक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Vivo Y28 5G Battery Details
वीवो के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh का नॉन रिमूवल लिथियम पॉलीमर वाला बैटरी दिया गया है। जो आपको 15 वाट के टाइप सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
फोन सिंगल चार्ज हो जाने पर आपका एक दिन का काम को आसानी से हैंडल कर लेगा।
Vivo Y28 5G Build Quality And Design Overview
वीवो का यह स्मार्टफोन आपको बैक पैनल और फ्रेम दोनों ही पॉलीकार्बोनेट के मिलते हैं। बैक पैनल में दो कैमरे सेटअप के साथ एक छोटे से एलईडी फ्लैशलाइट का सेटअप देखने को मिलता है और बैक पैनल में ग्लौसी फिनिशिंग और मैट फिनिशिंग दोनों तरह का डिजाइन दिया गया है।
फोन में नीचे के साइड एक 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, सिंगल माइक्रोफोन, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल स्पीकर दिया गया है। वही फोन के ऊपर साइड में एक हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है और फोन के दाहिने साथ पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉल्यूम रॉकर्स बटन दिया गया है।
Vivo Y28 5G Connectivity Details
फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो यह एक 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.1, डायरेक्ट वाई-फाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, ओटीजी, यूएसबी टैथरिंग जैसे कनेक्टिविटी मिल जाता है।
Vivo Y28 5G Price And Offer Details
Vivo के इस Y28 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी वाले की कीमत ₹13,999 है, 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी की कीमत ₹15,499 और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत ₹16,999 है।
वही इस फोन को ऑफलाइन मार्केट के लिए लॉन्च किया गया है। तो आपको यह फोन ऑनलाइन देखने को नहीं मिलने वाला है। पर आप इसे अगर ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते हैं तो यह रिलायंस डिजिटल स्टोर पर अवेलेबल है। आप वहां से जाकर के खरीदारी कर सकते हैं।
ऑफर की बात करें तो इस पर आपको ₹15000 तक का कैशबैक मिल सकता है और आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगह से ₹31 का प्रतिदिन EMI पर खरीद सकते हैं।
Vivo Y28 5G Box Packing Items
- 5G स्मार्टफोन
- 15W चार्जिंग एडेप्टर
- चार्जिंग केबल
- सिम एग्जैक्ट टूल
- ट्रांसपेरेंट बैक केस
- फोन प्रोटेक्टिव फिल्म
- वारंटी कार्ड
- मैन्युअल पेपर
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको Vivo Y28 5G स्माटफोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई बहुत जल्द ही देने वाले हैं और इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स पाने के लिए आप हमारे साथ सोशल मीडिया और गूगल न्यूज़ पर जुड़ सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
good