Ultraviolette SUV Motorcycle: आज के इस बढ़ते महंगाई के दौर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट बहुत तेजी बढ़ रहा है। मार्केट में अभी एक से बढ़कर एक फोर व्हीलर से लेकर टू व्हीलर एसयूवी गाड़ी मौजूद है। लेकिन ऑफिस जाने वाले लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियों को ज्यादा खरीद रहे हैं और बाकी बचे लोग उनको पेट्रोल इंजन जैसा क्षमता और लॉन्ग रेंज वाला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं।
लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन स्पोर्टी लुक में आने वाला बहुत ही अट्रैक्टिव और मजबूत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बात करने वाले हैं। जिसमें 155 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार और सिंगल चार्ज पर 323 किलोमीटर की रेंज मिलता है।
Ultraviolette F77 MACH 2 RECON Engine
इस लेख में हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात कर रहे हैं। वह Ultraviolette F77 MACH 2 RECON SUV Motorcycle है। इस मोटरसाइकिल के डिजाइन, रेंज, स्पीड, स्टाइलिश लाइटिंग सेटअप और ड्यूल टोन कलर फिनिशिंग देखकर आप भी आकर्षित हो जाएंगे।
कंपनी ने इसमें बहुत ही धाकड़ 40.2hp का पिक पावर जेनरेट करने वाला परमानेंट मैगनेट AC मोटर को फिट किया है। जो मैक्सिमम 100Nm का टॉर्क पर 155 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड निकाल कर देता है और इस 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 2.8 सेकंड और 0 से 100Kmpl के रफ्तार पकड़ने में 7.7 सेकंड का मात्र समय लेता है और इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। जिसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और ब्लास्टिक राइडिंग मोड स्विच मिलता है।
अल्ट्रावॉयलेट बाइक में रफ्तार को कंट्रोल करने के लिए दोनों ट्यूबलेस पहिया में डिस ब्रेक दिया गया है जो डुएल चैनल ABS के साथ काम करता है। ऑफ रोडिंग में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और इस मोटरसाइकिल का कर्व वेट लगभग 207 किलोग्राम है।
Ultraviolette F77 MACH 2 RECON Battery
इलेक्ट्रिक गाड़ी लेते समय लोगों के मन में वाटरप्रूफ को लेकर हमेशा डॉट रहता है तो कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को बिल्कुल वाटरप्रूफ बनाया है। जिसमें 10.3kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। जिसे स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज करने पर 20 से 80% चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेता है और बूस्ट चार्जर से चार्ज करने पर 1.5 घंटे का समय लगता है। अब सुपरनोवा प्लस डीसी फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर 20 से 80% चार्ज होने में 60 मिनट का ही समय लगता है।
जब बैटरी पैक फुल चार्ज हो जाता है तब आपको एक लॉन्ग रेंज 323 किलोमीटर की आईडीसी सर्टिफाइड रेंज मिलती है। रेंज आपके रोड कंडीशन और राइडिंग मोड पर निर्भर करता है।
Ultraviolette F77 MACH 2 RECON Features
अल्ट्रावॉयलेट F77 MACH 2 RECON SUV Bike मैं मल्टी फंक्शनल 5 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया गया है। जो टेक्टाइल इनपुट स्विच कंट्रोल लेफ्ट ओर राइट के साथ मिलता है। बाइक में फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डेल्टा वॉच, लॉकडाउन, एंटी कोलाइजन वार्निंग सिस्टम, क्रश अलर्ट, डेली राइड एनालिटिक्स, यूवी ऑटोमोटिव लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम, पार्किंग एसिस्ट, फाइंड माय F77, डीप स्लीप, टीपीएमएस, प्रि लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, eSIM सपोर्ट, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ लो एनर्जी अलर्ट, GPS/GLONASS, एयर इंटेक, साइड स्टैंड सेंस,र साइड पैनल, N40 हैटेच, स्विंग्राम, ट्रेक्शन कंट्रोल 4 लेवल, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, थ्रोटल कंट्रोल, इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन इत्यादि जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं।
कंपनी ग्राहक का सेफ्टी को देखते हुए इसमें ऑटो डिमिंग एलईडी हेडलाइट अल्ट्रा-वी पोजीशन लाइट के साथ, ड्यूल एलईडी टेल लाइट असेंबली सेंट्रल ब्रेक लाइट के साथ, फ्रंट और रियर एलईडी हजार्ड लाइट, साइड स्टैंड्स, ट्रेक्शन कंट्रोल 4 लेवल, हिल होल्ड, मनो या डुएल चैनल एबीएस और डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ यह स्टाइलिश बाइक आता है।
लाइटिंग सेटअप की बात करें तो स्टाइलिश एलइडी हेडलाइट, स्टाइलिश एलइडी टेल लाइट के साथ और भी बाकी सभी लाइट एलईडी सेटअप के साथ आता है।
Ultraviolette F77 MACH 2 RECON Price
बाइक की गारंटी की बात करें तो इसमें आपको 8 साल की वारंटी पीरियड या 80,000 किलोमीटर की वारंटी क्लेम पीरियड मिलता है। मोटरसाइकिल कुछ जवाब खरीदने जाएंगे तब आपको यह 9 कलर ऑप्शन के साथ होगा।
कंपनी से दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसका प्राइज और रेंज क्रमशः नीचे दिया गया है।
Model | Range | Price |
Ultraviolette F77 MACH 2 | 211 Km/C | ₹2,99,000 |
Ultraviolette F77 MACH 2 RECON | 323Km/C | ₹3,99,000 |
इसे आप फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं और इसके खरीदारी करने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं या फिर डीलर का पता लगाकर आप शोरूम से डायरेक्ट खरीदारी कर सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।