TVS iQube Electric Scooter Subsidy: आजकल महंगाई आसमान छू रहा है। इससे लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। तो लोग लगातार बढ़ते ईंधन के दामों से अब तंग आ चुके हैं। इसलिए अब अधिकांश लोग डीजल इंजन को छोड़ अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर तेजी से शिफ्ट हो रहे हैं। इससे हमारा और आपका ही सिर्फ फायदा नहीं होता है। बल्कि इससे कहीं ज्यादा हमारे पर्यावरण को फायदा होता है। सरकार भी चाहती है कि लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को जल्दी से जल्दी अपनायें। इसके लिए सरकार आए दिन अलग-अलग पैंतरे आजमाते रहते हैं। ताकि लोग जल्दी से इलेक्ट्रिक व्हीकल को अपना सके।
तो अगर आप भी एक Brand Budget Segment Electric Scooter की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए टीवीएस मोटर्स कंपनी की तरफ से बहुत ही अच्छा खबर है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में TVS के जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं। उसमें कंपनी ने कीमत में भारी कटौती की है लगभग ₹22,500 की कटौती देखने को मिल रही है। तो चलिए इस TVS iQube Electric Scooter की फटाफट छोटे से बड़े सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को देखते हैं।
Table of Contents
TVS iQube Electric Scooter Mileage & Power
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावरफुल बनने के लिए 4400W का वाटरप्रूफ BLDC Motor Hub दिया है और मोटर को पावर देने के लिए 3.04 kWh वाली लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी में इस बैटरी को एक अल्युमिनियम ढाल से प्रोटेक्ट किया है और फायर सेफ्टी के लिए BMS Controlled Protection System का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ आपको 650W का फास्ट चार्ज दिया गया है। जिसे 0 से 80% चार्ज होने में लगभग 4:30 घंटे का समय लग जाता है।
वही बात करें TVS iQube Electric Scooter Mileage की तो इसे एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे 100 किलोमीटर तक बिना चार्ज किये दौड़ा सकते हैं। जिसमें आपको 78 Km/h की हाईएस्ट टॉप स्पीड देखने को मिलता है और इस इलेक्ट्रिक बाइक को 0 से 40 Km/h की स्पीड पकड़ने में मात्र 4.2 सेकंड का समय लगता है।
TVS iQube Electric Scooter Design
TVS कंपनी में अपने इस EV Scooter को Pearl White, Shining Red और Titanium Grey कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। वही बात करें इसके सस्पेंशन की तो इसमें आपको फ्रंट में Telescopic Forks सस्पेंशन और रियल में हाइड्रोलिक ट्विन ट्यूब शॉर्ट ऑब्जर्वर दिया गया है और इसी के साथ ब्रेक सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में डिस्क और रियल में ड्रम ब्रेक सिस्टम टाइप दिया गया है और आपके इसमें 12 inch के ट्यूबलेस टायर मिलता है।
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल डाइमेंशन की बात करें तो इसका सीट का हाइट 770mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm, व्हील बेस 130mm, ट्यूबलर स्ट्रक्चर्स चेचिस के साथ गाड़ी का कर्व वजन 117 ग्राम है।
गाड़ी में आपको 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस के साथ कंफर्टेबल सीट मिल जाता है।
TVS iQube Electric Scooter Highlights Features
यह स्कूटर कई सारे एडवांस्ड फीचर से लैस है। तो इसमें आपको 12.7 cm का TFT स्क्रीन जिसका रेजोल्यूशन 800×480ppi है और ब्राइटनेस 1000 lux है।
इसमें ऑटोमेटिक डे टु नाइट मोड स्विच फीचर्स है और इसी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, हजार्ड वारर्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, ओटीए अपडेट्स, कॉल/एसएमएस अपडेट्स, जिओ फेसिंग, डिजिटल टेकोमीटर, स्टैंडर्ड अलार्म, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो बैट्री इंडिकेटर, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, जीपीएस & नेवीगेशन, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, दो रीडिंग मोड, पार्किंग एसिस्ट,एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, डीआरएलएस, रिवर्स मोड, स्टार्ट/स्टॉप बटन, टेलीमेटिक्स बेस्ड स्मार्ट स्टैटिसटिक्स, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, रिमोट चार्ज स्टेटस जैसे लगभग 118+ स्मार्ट फीचर्स है।
TVS iQube Electric Scooter Warranty
दोस्तों TVS iQube Electric Scooter Warranty की बात करें तो इसमें आपको कंपनी 3 साल तक की बैटरी और मोटर की वारंटी प्रोवाइड करती है।
TVS iQube Electric Scooter On Road Price – Offer & Subsidy
तो दोस्तों TVS iQube Electric Scooter On Road Price की बात करें तो इसके कीमत इंडियन रुपए में Ex-Showroom Price ₹1,55,553 रुपए है। जिसमें कंपनी ने अपने वेबसाइट पर मेंशन किया है कि Fame II Subsidy में ₹21,131 की भारी छूट दी गई है। तो छूट के बाद इसकी कीमत घटकर ₹1.42 लाख हो गई है और अलग से इस पर 10 हजार रुपए तक का कैशबैक वाउचर ऑफर भी मिल रहा है।
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको TVS iQube Electric Scooter के Specifications, Features और Price यह सब की सभी जानकारी आपको प्राप्त हो गई होगी। अगर इस आर्टिकल में किस टॉपिक से संबंधित कोई भी प्रश्न रह गया हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर बताएं हम आपके कमेंट का जरूर रिप्लाई देंगे।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।