Simple One Electric Scooter Features: दोस्तों इंडियन मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आइक्यूब जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए सिंपल एनर्जी के तरफ से एक बहुत ही दमदार और शानदार रेंज वाला सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है।
तो चलिए आज किस आर्टिकल में हम इसी Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानेंगे। जिसमें आपको 212 किलोमीटर की रेंज और 105 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड मिलती है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है और रोड पर चलने के लिए ड्राइवरी लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। क्योंकि यह एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
Table of Contents
72 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल एनर्जी में अपने इस हाई स्पीड सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटेड 8.5kWh का PMSM मोटर को पैक किया है। जो मैक्सिमम 72 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। सिंपल एनर्जी का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में बस 2.77 सेकंड का समय लेता है।
वहीं इसके हाई स्पीड को कंट्रोल करने के लिए कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिया गया है। जिसमें आपको फ्रंट व्हील में 200mm का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 190mm का डिस ब्रेक मिलता है। अगर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 60 Km/Hr की रफ्तार से दौड़ रहा है। तो ब्रेक लगाने पर 27m दूरी पर ही पूरी तरह से रुक जाता है।
4 राईडिंग मोड के साथ आता है सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई परफार्मेंस के लिए 5kWh का IP67 रेटेड लिथियम आयन पोर्टेबल बैटरी पैक दिया है। जिसमें सिंगल चार्ज में 212 किलोमीटर की रेंज मिलता है। जिससे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए चार मोड ईको मोड, राईट मोड, डैश मोड और सोनिक मोड के गाड़ी को पार्किंग करने के लिए रिवर्स मोड स्विच भी दिया गया है।
साथ ही लाइटिंग सिस्टम की बात करें तो एलईडी फ्रंट पोजिशनिंग, कांबिनेशन और डायरेक्शनल इंडिकेटर के साथ एलईडी रियर कांबिनेशन लैंप, रियर नंबर प्लेट लैंप और एलईडी वूट लैंप मिलता है।
इंटरनेट कनेक्टिविटी जैसे फीचर से लैस है सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टीएफटी एलसीडी टच स्क्रीन (1000nits पिक ब्राइटनेस), 4G LTE इंटरनेट कनेक्टिविटी, एंड्राइड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम, 2GB रैम और 16GB रोम, ब्लूटूथ/वाई-फाई कनेक्टिविटी, मल्टी कंसल्टेशन GNSS रिसीवर, ऑन बोर्ड मैप्स और नेविगेशन, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, पार्किंग एसिस्ट, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, ओवरऑल राईड स्टैटिसटिक्स, बैटरी रेंज और परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग, कॉल/म्यूजिक/एसएमएस अलर्ट, सिंपल टैग, क्विक डिक्लाइन मैसेज, जिओ फेसिंग, लो बैटरी अलर्ट, ओटीए अपडेट्स, की-लिस्ट इग्निशन जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलता है।
स्विचस की बात करें तो मोटर कील और इग्निशन स्विच, मल्टी टोंगल, रिवर्स स्विच, हॉर्न स्विच, इंडिकेटर, हाई-लो-पास बीम स्विच और 164.5 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 134 किलोग्राम कर्व वेट और 30 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
6 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसके सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर्क सस्पेंशन और रियर में सिमिट्रिकली माउंटेड प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन, ट्यूबलर चेचिस के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन नम्मा रेड, ब्राजेन ब्लैक, अज़ुरे ब्लू, ग्रेस व्हाइट, ब्राजेनेX और लाइटX कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में अवेलेबल है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में वाटर वेटिंग लिमिट 300mm का और व्हीलबेस 1,335 mm के साथ कंफर्टेबल सीट और सीट का हाइट 796 mm है।
इतनी कीमत पर अवेलेबल है सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
Simple One Electric Scooter भारतीय बाजार में ₹1.64 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने इसका एक लोएस्ट वेरिएंट Simple Dot One Electric Scooter के नाम से लॉन्च किया है।
कंपनी ने इसके बैटरी और मोटर पर 3 साल या फिर 30,000 किलोमीटर तक का वारंटी पीरियड देता है और इसके चार्ज पर 1 साल का या फिर 10,000 किलोमीटर का वारंटी पीरियड मिलता है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।