Redmi A3 Specifications: अफ्रीकी मार्केट में रेडमी का एक नया और किफायती बजट स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है। जो रेडमी इसे ग्लोबल और इंडियन मार्केट में भी पेश करने वाली है। यह स्मार्टफोन रेडमी ऐ2 का सक्सेसर होने वाला है।
इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़े साइज वाली एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ ऑक्टा कोर मीडियाटेक के प्रोसेसर, 8GB रैम और शानदार बैकअप वाला 5000mAh के लिथियम पॉलीमर वाला बैटरी पैक दिया गया है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम रेडमी A3 स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और इसके फीचर्स को जानने वाले हैं।
Table of Contents
Redmi A3 Display Details
रेडमी कंपनी ने अपने इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.71 इंच का एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला फ्लैट आईपीएस एलसीडी डिस्पले दिया है। जो सेंटर वाटर नाॅउच डिजाइन के साथ आता है। जो हाईएस्ट 400 निट्स पिक स्क्रीन ब्राइटनेस के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 120 हर्ज टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है।
डिस्प्ले की एग्जैक्ट रेजोल्यूशन की बात करें तो 1600×720 पिक्सल है और डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। पर कौन सा ग्लास है इसका अभी जानकारी रिव्ल नहीं हुआ है।
Redmi A3 Camera Details
रेडमी ने अपने इस रेडमी A3 स्मार्टफोन में बैक पैनल नजर दौड़ा है। तो एक बड़े से गोलाकार कैमरा माड्यूल में दो कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। साथ ही एक एलइडी फ्लैशलाइट का सेटअप भी मिल जाता है और बीच में एआई कैमरा का टैग मिल जाता है।
📷 रियर कैमरा:- कैमरा की सेंसर की तो फोन के बैक पैनल पर आपको 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर मिल जाता है। जिसके साथ एक एआई कैमरा लेंस दिया गया है।
🤳 सेल्फी कैमरा:- वही बात कर ले सेल्फी कैमरा की तो कंपनी ने आपको फोन में अच्छे-अच्छे सेल्फी क्लिक करने के लिए आठ मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया है। जो वाटर लॉन्च डिजाइन में आता है।
Redmi A3 Performance Details
फोन में प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने मीडियाटेक का ऑक्टा कोर वाला 4G प्रोसेसर दिया है। जो एंड्रॉयड 13 गो एडिशन के साथ मिलता है।
फोन में डाटा स्टोर करने के लिए 8GB LPDDR4X रैम, जिसमें 4GB आपको वर्चुअल रैम मिलता है और उसी के साथ 128GB eMMC 5.1 का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 1TB तक अपने इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
फोन में सिक्योरिटी के लिए इसमें कंपनी ने फोन की पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को फिट किया है। साथ ही फास्ट फेस लॉक/अनलॉक, पासवर्ड, पिन और पैटर्न जैसे स्क्रीन लॉक से फोन को प्रोटेक्ट किया है।
Redmi A3 Battery Details
रेडमी A3 में आपको कंपनी ने 5000mAh का लिथियम पॉलीमर वाला नॉन रिमूवल बैटरी पैक दिया है। जिसे चार्ज करने के लिए टाइप सी इंटरफेस दिया गया है और बॉक्स में आपको 10 वाट का चार्जर देखने को मिल जाता है।
Redmi A3 Design Overview
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश करने वाला है। जिसमें ब्लू, स्नो ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन कॉलर ऑप्शन मिलेगा।
इसके डिजाइन की बात करें इसके बैक पैनल पर एक बड़े से गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसमें दो कैमरा और एक एलइडी सेटअप के साथ एआई लेंस का ब्रांडिंग देखने को मिलता है। फोन के प्रीमियम ग्लास फिनिशिंग के साथ प्रीमियम मैट फिनिशिंग और इसके फ्रेम प्लास्टिक के मिलने वाले हैं। जिसमें डेडीकेटेड सिम कार्ड स्लॉट और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक मिल जाता है।
Redmi A3 Connectivity Details
Redmi A3 Smartphone आपको 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, ओटीजी, हॉटस्पॉट, डायरेक्ट वाई-फाई, यूएसबी, टैथरिंग, ओटीजी, जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाते हैं।
इसी के साथ फोन की डाइमेंशन की बात करें तो 164.9mm हाइट है, 76.75mm Width है, 9.09mm थिकनेस है और वजन की बात करें तो लगभग 192 ग्राम है।
Redmi A3 Launch Date In India And Price.
रेडमी A3 को अफ्रीका के रेडमी रिटेल स्टोर पर स्पॉट किया गया है। जो बहुत जल्द ही इंडियन मार्केट समेत और भी ग्लोबल मार्केट में देखने को मिलने वाला है और अब कंपनी ने अभी ऑफीशियली कंफर्म भी कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को 14 फरवरी को लॉन्च करने वाला है।
इसी के साथ इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह लगभग आपको ₹5,000 से लेकर ₹6,500 रुपए के बीच में देखने को मिलने वाला है।
Redmi A3 Box Packing Items
- स्मार्टफोन
- चार्जिंग केबल
- चार्जिंग एडेप्टर
- प्रोटेक्टिव फिल्म
- पीन
- बैक कवर
- मैन्युअल पेपर
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।