Realme GT Neo 3T Back Cover – Anti Scratch & Dust Free

Realme GT Neo 3T Cover: अगर आप अपने मोबाइल को स्क्रैच, धूल, पानी और गिरने से बचाना चाहते हैं तो आप इसपर कवर का इस्तेमाल जरूर करें। ये आपको काफी नुकसान से बचाता है।
Realme GT Neo 3T Back Cover
Realme GT Neo 3T Back Case – Tech Masaala
Realme GT Neo 3T Back Cover: कुछ दिन पहले ऑनलाइन मार्केट पर समर सेल चालू हुआ था और Realme Anniversary सेल चालू हुआ था। जिसके चलते हैं रियलमी GT Neo 3T फोन पर काफ छूट मिल रहा था। जिससे ये फोन काफी चर्चा में रहा और यह फोन इतना सेल हुआ कि कंपनी के पास और ऑनलाइन मार्केट में इसका स्टॉक ही खत्म हो गया था।

तो आपने भी यह फोन Purchase किया है और इसके साथ आप एक बैक कवर भी खरीदना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Realme GT Neo 3T 5G फोन के लिए कौन सा बैक कवर अच्छा रहेगा और कुछ जानकारियां भी जिससे आप पता कर सकते हैं कि आपका कवर अच्छा है या नहीं।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

Top 5  Back Cover for Realme GT Neo 3T

कुछ समय बीतने के बाद आपके मोबाइल के साथ मिला जो कवर है। उसका रंग फीका पड़ने लगता या फिर पीला हो जाता है। ऐसे में वह दिखने में बेकार सा लगता है। तो आपका फोन का जो लुक होता है बिल्कुल छीन सा जाता है। और अगर आप मोबाइल बिना केस के यूज करते हैं तो आपके मोबाइल को टूटने का भी ज्यादा चांस रहता है। इन सभी में अधिकांश बार इसके स्क्रीन डैमेज होने का डर रहता है और स्क्रैचेज लगने का भी।

तो चलिए अगर आप भी अपने मोबाइल को और सुरक्षित करना चाहते हैं और प्रीमियम लुक देना चाहते हैं तो आप इन Cover को खरीद सकते हैं।

1. S-Line Flexible Back Cover for Realme GT Neo 3T

Flexible Back Cover for Realme GT Neo 3T
Flexible Back Case for Realme GT Neo 3T – Tech Masaala
S-Line का ये कवर आपके प्रीमियम स्मार्टफोन को सुरक्षित और बेहतरीन स्तिथि में रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है ये काफी मजबूत है और आपके मोबाइल को स्क्रैचेस से बचता है यह एक सिलकोन से बना केस है और यह काफी सॉफ्ट है जो लचीला शॉक अवशोषक TPU बॉडी के साथ आता है। इसके कलर और पैटर्न की बात करे तो ये ब्लैक कलर के साथ सॉलिड पैटर्न के साथ आता है। ये आपको ऐमज़ॉन पर मात्र ₹225 में खरदारी कर सकते है। Check Now 

2. Jkobi Smooth Back Cover For GT Neo 3T

Jkobi का ये बैक कवर अंदर से एक सॉफ्ट क्लॉथ शीट के साथ आता है जो आपके मोबाइल के बैक पैनल पे डस्ट डॉट के रोकने के काम करता है इसपे आपके अँगुलियों के निशान नहीं पड़ते है यानि की ये केस Anti-Finger Print है, साथ ही Anti Scratchable भी है केस ब्लू कलर के साथ आता है और इसके Build-Quality की बात करे तो ये भी सिलिकॉन का बना है प्राइस की बात करे तो ये आपको जिओ मार्ट पर ₹169 में मिल जाएगा Check Now 

3. Retroart Back Cover

रेट्रोआर्ट का ये मोबाइल केस आपके फोन को एक शानदार लुक देगा। जो आपको Premium फील कराएगा ये केस देखने में काफी खुबसूरत लगता है। केस आपके फोन को धूल, खरोंच और दाग से बचाएंगे। ये कवर विशेष सिलिकॉन मटीरियल से बना है जो आपको बेहतरीन ग्रिप प्रदान करता है। इसके कीमत की  बात करे तो ये आपको ₹187 में Meesho पर देखने को मिल जाएगा। ये तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है पहला पीला और दूसरा ब्लू और तीसरा ब्लू पीला दोनों मिक्स है।

4. KAPA Polycarbonate Soft Full Fabric Back Case

Polycarbonate Soft Full Fabric Back Case for Realme GT Neo 3T
Soft Fabric Back Cover
ये केस पोलिकार्बोनेटेड मटेरिअल से बना हुआ है और इसके पीछे सॉफ्ट फैब्रिक लगा हुआ है। जिससे दिखने में प्रीमियम लगता है और बेहतर ग्रिप प्रदान है। इसमें आपको कैमरा स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दिखने मिल जाता है। जिससे आपके कैमरा फेस को सक्रैचेस से बचता है। इसके चारो कोना पर सॉफ्ट शॉक से बचता है। ये आपको तीन कलर में दिखने मिल जाता है। पहला काला में, दूसरा काला और ब्लू मिक्स है, तीसरा ब्लैक और गोल्डन कलर मिक्स है। इसके प्राइस की बात करे तो ये आपको ऐमज़ॉन पर ₹499 में मिल जायेगा।  Check Now

REALCASE Transparent Back Cover for Realme GT Neo 3T

Transparent Back Cover for Realme GT Neo 3T
Transparent Back Case
ये एक ट्रांसपेरेंट TPU केस है जो हार्ड ऐक्रेलिक और सिलिकॉन से बना केस है ये कवर आपके फ़ोन को गिरने से बचाता है इसमें आपको अगर वायरलेस चार्जर यूज़ करते है तो भी इसे कोई दिक्कत नहीं होगा इसके स्क्रीन साइज की बात करे तो 2 MM से अधिक से  है जो आपके मोबाइल के बैक पैनल को स्क्रैच से बचता है इसमें आपको कैमरा प्रोटेक्शन भी मिलता है ये कवर ट्रांसपेरेंट होने के कारण आपके फ़ोन का ओर्जिनल लुक को नहीं छिनता है इसके प्राइस की बात करे तो ये आपको ऐमज़ॉन पर आपको ₹278 में मिल जायेगाCheck Now

Conclusion

इसमें जो भी प्रोडक्ट दिया गया है जो आपके मोबाइल के लिए काफी अच्छा सबित हो सकता है परन्तु आपको और भी कई ऐसे इससे भी अच्छा प्रोडक्ट मिल जायेगा परंतु वे सिर्फ दिखने में अच्छा होगा आपको बता दे की इसमें जो भी प्रोडक्ट है सिलिकॉन से बना सॉफ्ट मटेरियल प्रोडक्ट है

आपको बता दे हम खुद Realme GT Neo 3T को इस्तेमाल कर रहे है और ये मोबाइल अधिकांश बार गर्म हो जाता है तो अगर आप रबर का बैक केस इस्तेमाल कर रहे है। तो आपका फ़ोन जल्द ही खराब हो जायेगा क्योंकि रबर हीट के कुचालक होता है। ये आपके मोबाइल को और भी गर्म कर देता है। जिससे आपका फ़ोन खराब हो सकता है।

तो अगर आप कही और से बैक कवर लेना चाहते है तो आप ईन बातो का ध्यान रखे। हालकि आपको मेटल का भी बैक कवर देखने को मिल जायेगा, पर ये बहुत भारी हो जाता है, फिसलने डर रहता है और इसमें जंग भी लाग जाते है। जो आपके फ़ोन के लिया अच्छा नहीं होता है। तो आप हमेसा सॉफ्ट कवर ही ले अगर आपको लगता है की बिना कवर का भी आप मोबाइल चला सकते है। तो आप बिना कवर का ही चलाने का प्रयास करे। इसमें आप स्किन भी लगा सकते है और ये अच्छा होता है। आप हो सके हमेसा कवर लगने बचे।

Feedback:- अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना है तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं।
 धन्यवाद!
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment