Realme C67 5G: रियलमी का यह सस्ता 5G Smartphone मार्केट में धूम मचाएगा | प्रीमियम डिजाईन के साथ किलर स्पेसिफिकेशन

Realme C67 5G Launch Date And Price: 2023 खत्म होने वाला है और इसी के साथ मार्केट में 5G स्मार्टफोन की धड़ाधड़ लॉन्चिंग शुरू हो गई है। आपने देखा ही होगा कि हाल ही में रेडमी ने Redmi 13C 5G और Infinix ने इंफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन को लांच किया है जो की सभी की बजट में फिट बैठता है यानी की बहुत ही किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है। तो रियलमी कहां पीछे रहने वाला है। उसी देख रियलमी भी अब एक बजट 5G स्मार्टफोन Realme C67 5G को मार्केट में पेश किया है। जो की सभी यूजर्स के लिए यह काफी किफायती और एक बजट वाला 5G स्मार्टफोन होने वाला है।

तो आज के इस आर्टिकल में हम इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के डिटेल्स के बारे में बात करेंगे। तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

Realme C67 5G Full Specifications

तो दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दूं कि रियलमी ने अभी तक C सीरीज में एक भी 5G स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है। लेकिन रियलमी C67 5G स्मार्टफोन रियलमी सी सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन है। तो चलिए इसके हम फटाफट स्पेसिफिकेशन के बारे में एक-एक कर देखते हैं और इसके बारे में बात करते हैं।

Realme C67 5G First Look Image
Realme C67 5G

Realme C67 5G Display Details

रियलमी c67 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले को देखें तो इसमें आपको एक बड़ा सा डिस्प्ले 6.72 इंच का एफएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्पले पंक्चुअल हॉल कट के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल जाता है। वहीं इसके पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो 392 ppi है और Aspect Ratio की बात करें तो 20:9 है।

डिस्प्ले में कलर और ब्राइटनेस को देखा जाए तो काफी बढ़िया देखने को मिल जाता है। पर हम इसके पिक ब्राइटनेस को देखें तो इस डिस्प्ले में 680 निट्स का पिक ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है।

इस फोन में एक खास फीचर्स देखने को मिलता है। जिसे कंपनी ने मिनी कैप्सूल 2.0 के नाम से हाईलाइट किया है। ये हमें हल ही में हुऐ इंफीनिक्स स्मार्ट 8 HD फोन में भी देखने को मिला था। ये बिल्कुल iPhone 14 Pro और iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन में डायनामिक आइलैंड फीचर जैसा है।

Realme C67 5G Performance Details

रियलमी के इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस को देखें तो इसमें मीडियाटेक डायमेनसिटी 6100+ चिपसेट को फिट किया गया है। जो 6 nm के फैब्रिकेशन पर बेस्ड है। जिससे आपको बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस प्राइस के हिसाब से अच्छा देखने को मिल जाता है और यह फोन रियलमी UI 4.0 Edition के साथ एंड्रॉयड 13 पर आउट ऑफ द बॉक्स मिलता है।

अगर हम इसके स्टोरेज को देखें तो यह 4GB/6GB RAM (LPDDR4X) के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज (UFS 2.2) के साथ आता है। जिसमें आप मेमोरी कार्ड लगाकर इसके इंटरनल स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

Realme C67 5G Camera Details

रियलमी के c67 5G स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन को देख तो इसमें पीछे की ओर आपको ड्यूल कैमरा सेटअप को एक रिंग में 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का Portrait कैमरा सेंसर को फिट किया गया है साथ ही उसी में इस एक एलईडी फ्लैशलाइट को फिट किया गया है।

वही फोन की सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का पंक्चुअल हॉल कट में देखने को मिल जाता है। इस फोन के फ्रंट और बैक कैमरा के साथ 1080p रेजोल्यूशन पर 30fps के साथ अपने वीडियो रिकॉर्ड या शूट कर सकते हैं।

Realme C67 5G Battery Details

रियलमी c67 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ 33 वाट का टाइप-सी पोर्ट के साथ SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। जो की फुल चार्ज होने में लगभग 75 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय लगेगा। एक बार चार्ज हो जाने पर आपके ऑफिस के काम को एक दिन तक आसानी से निकाल देगा।

Realme C67 5G Overview And Design Details

रियलमी के इस स्मार्टफोन की डिजाइन के बारे में बात करें तो बैक पैनल ग्लौसी फिनिशिंग के साथ पॉलीकार्बोनेट के फ्रेम में आता है। यह डिजाइन आपको पहले ही रियलमी के 11x 5G और Narzo 60x फोन में देखने को मिल चुका है।

इस फोन में आपको सिंगल माइक, एक 3.5 mm का हेडफोन जैक और एक सिंगल स्पीकर दिया गया है। यह फोन आपको दो कलर ऑप्शन Sunny Oasis और Dark Purple के साथ देखने मिल जाता है।

फोन की सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर को फिट किया गया है और फेस लॉक का भी सपोर्ट दिया गया है। फोन में लगे सेंसर की बात करें तो इसमें Side-mounted Fingerprint Sensor, Accelerometer, Proximity, Compass जैसे सभी सेंसर देखने को आसानी से मिल जाता है।

Realme C67 5G Phone Launch Date And Price In India?

फोन को भारत में 14 दिसंबर को 12:00 बजे दोपहर में लॉच कर दिया गया है और पर इसका सेल 16 दिसंबर से चालू होगा। रियलमी C67 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन आपको सेल में 4GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले की कीमत ₹11,999 होगी और 6GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹13,999 रुपए होगी।

What is in the box of Realme C67 5G?

Realme C67 5G के डिब्बे में आपको यह सब देखने को मिल जाता है।

  1. Smartphone
  2. TPU Case
  3. 33W Adapter
  4. USB Type-C Cable
  5. SIM Ejector Tool
  6. Quik and Safety Guides
What is in the box of Realme C67 5G?

निष्कर्ष:- तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment