Realme C34 Leak Specifications: चाइनीज मोबाइल कंपनी रियलमी की तरफ से रियलमी सी सीरीज में एक और नए अपकमिंग Realme C34 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होने वाली है। फोन में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल वाला एचडी कैमरा और 5000 mAh की बड़े साइज वाली बैटरी देखने को मिल सकती है।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम इस रियलमी फोन के सभी संभावित स्पेसिफिकेशन और इसके डिजाइन के बारे में जानते हैं। साथ ही इसके किमत को और इसके लॉन्चिंग डेट को भी डीटेल्स में जानेंगे।
Table of Contents
Realme C34 Full Specifications – संभावित
- 6.5″ HD+ Display
- Android 13, Realme UI 4.0
- 50MP+2MP (8MP)
- 5000mAh Li-Polymer Battery
- Side Mounted Finger Print
- Unisoc Tiger T616
- Status – Coming Soon…
Realme C34 Display Details
रियलमी के इस सी34 स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच का फ्लैट वाटर नॉउच वाला HD+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जो 90 हर्ज रिफ्रेश रेट के साथ 560 नीट्स पिक ब्राइटनेस पर आ सकता है। वही फोन की संभावित रेजोल्यूशन की बात करें तो 720×1600 पिक्सल है, और पिक्सल डेंसिटी की बात करें तो 273 पीपीआई डेंसिटी है।
Realme C34 Camera Details
📷 Primary Camera: रियलमी के इस फोन में मिलने वाली कैमरा की बात करें तो इसमें आपको कंपनी ने पीछे के साइड दो कैमरे सेटअप के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट को फिट कर सकता है जो क्रमशः 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर होगी। वही आप इस कैमरे से फुल एचडी पर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
🤳 Front Camera: बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। इससे भी आप फुल एचडी रेजोल्यूशन पर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
📸 Camera Features: वही कैमरा के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी फ्लैश, HDR, पैनोरमा, स्लो मोशन, फिल्टर, नाइट मोड, प्रो मोड जैसे कई फीचर्स मिल सकता है।
Realme C34 Performance Details
रियलमी के इस फोन के प्रोसेसिंग के लिए इसमें Unisoc का Unisoc Tiger T616 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जिसमें आपको हाईएस्ट सीपीयू क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्टज मिलता है और यह प्रोसेसर 12nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है।
फोन आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड कस्टम यूआई रियलमी यूआई 4.0 पर मिल सकता है। फोन आपको 4GB रैम के साथ 12GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ देखने को मिल सकता है और ऐसा हो सकता है कि इसमें रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट देखने को मिल जाए यानि की वर्चुअल रैम वाला फीचर्स मिल सकता है। जिससे अपने एक्चुअल रैम को दोगुना तक बढ़ा सकते हैं।
Realme C34 Battery Details
वही रियलमी के इस C34 स्मार्टफोन में बैटरी डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की नॉन रिमूवल लिथियम पॉलीमर वाला बैटरी 18 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए टाइप सी चार्जिंग पोर्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन में आपको बैटरी बैकअप बढ़िया मिलने वाला है।
Realme C34 Build Quality And Design Details
रियलमी का यह स्मार्टफोन प्लास्टिक बैक पैनल के साथ प्लास्टिक के फ्रेम में ही देखने को मिलने वाला है। फोन की बैक साइड में रिंग शेप कैमरा माड्यूल में दो कैमरे के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट का सेटअप दिया जाएगा।
वही फोन की डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 164.4mm हो सकती है, फोन की चौड़ाई 74.6mm हो सकती है, फोन की थिकनेस 8mm हो सकती है और वजन 189 ग्राम तक की हो सकती है।
फोन में आपको सिंगल mic, सिंगल स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक, डेडीकेटेड सिम स्लॉट जिससे आपने इंटरनल स्टोरेज को मेमोरी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ा सकते हैं, पावर बटन में फिंगरप्रिंट और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ देखने को मिल सकता है और इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, यूएसबी टैथरिंग, ओटीजी, डायरेक्ट वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी देखने को मिल सकता है।
Realme C34 Launch Date And Price in India.
रियलमी C34 स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्च डेट की बात करें तो यह फोन आपको 2024 में हॉफ ईयर में देखने को मिल सकता है। और इसकी प्रिंस की बात करें तो यह फोन आपको अंदर ₹9,000 या ₹7,000 के बीच में देखने को मिल सकता है।
Realme C34 स्मार्टफोन के बॉक्स में क्या-क्या मिल सकता है?
रियलमी C34 स्मार्टफोन में आपको बॉक्स में यह सब आइटम देखने को मिल सकता है।
- Handset
- 18W Charging Adaptor
- USB Type-C Cable
- SIM Ejector Pin
- Quick Guide Paper
👉 निष्कर्ष:- तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको रियलमी c34 के बारे में सभी संभावित स्पेसिफिकेशंस और इसके डीटेल्स की जानकारी मिल गई होगी और इस आर्टिकल से संबंधित या अगर आप कोई फीडबैक देना चाहते हैं। तो आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाब देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।