POCO M6 5G Full Details: अगर आप एक नया 5G किफयती स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए पोको के तरफ से बहुत ही बड़ा खुशखबरी है। तो आपको बता दू की जाने माने में से एक स्मार्टफोन के दिग्गज मोबाइल कंपनी पोको ने मार्केट में एक नया फोन को उतारने जा रहा है। जिसका लांच डेट कंपनी ने 22 दिसंबर 2023 को कन्फर्म किया है।
यह फोन बहुत ही कम कीमत में लांच होने जा रहा है और इसमे कंपनी ने प्राइस पॉइंट के हिसाब से स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भर-भर के दिया है। फोन में आपको 50MP का मेन कैमरा, साइड माउंटेड फिंगर-प्रिंट, मिडियाटेक का दमदार 5G Processer के साथ गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड डिस्प्ले मिलता है। फोन के और भी फीचर्स को हम आगे देखते हैं।
Table of Contents
POCO M6 5G Full Specification
- 6.74″ Flat Display
- 50MP Main Camera
- MediaTek Dimensity 6100+
- 5,000mAh
- Android 13, MIUI 14
POCO M6 5G Display Details
पोको M6 5G स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंच का फ्लैट आईपीएस एलसीडी पैनल वाला HD+ डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। फोन में आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले वाटर नॉउच मिलने वाला है।
POCO M6 5G Camera Details
पोको के इस M6 5G स्मार्टफोन में पीछे के साइड आपको ब्लैक कैमरा माड्यूल में पोको के ब्रांडिंग के साथ दो कैमरे का सेटअप दिया गया है और एक एलइडी को फिट किया गया है। जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ एक AI कैमरा लेंस को फिट किया गया है।
फोन में सेल्फी क्लिक और ऑफिस में मीटिंग अटेंड करने के लिए कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें लगे दोनों कैमरे से आप एचडी में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
POCO M6 5G Performance Details
Processor: फोन के प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का डायमंडसिटी 6100+ ऑक्टा कोर वाला प्रोसेसर को फिट किया है। यह एक 5G चिपसेट है।
Operating System: पोको एम6 5G आपको ऑट ऑफ द बॉक्स एंड्राइड 13 के साथ कस्टम UI MIUI 14 पर देखने को मिल सकता है।
Storage: स्टोरेज की बात करें तो फोन आपको 4GB रैम, 6GB रैम, 8GB रैम के ऑप्शन में आ सकता है और इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो 128GB, 216GB और 512GB के ऑप्शन में आ सकता है। और ऐसा हो सकता है कि इसमें रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी देखने को मिल जाए। इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं।
- RAM Type – LPDDR4X
- Storage Type – UFS 2.2
POCO M6 5G Battery Details
इस फोन को चलाने के लिए फोन में एक बड़े साइज का बैटरी दिया गया है। जो की 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर वाली नॉन रिमूवल बैटरी होगी और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 वाट का टाइप-सी फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। जो कि आपका एक दिन का ऑफिस का काम आसानी से निपटारा कर देगा।
POCO M6 5G Design And Overview Details
Poco M6 5G फोन आपको शाइनिंग और प्लेन ग्लौसी फिनिशिंग बैक पैनल के साथ पॉली कार्बोनेटेड के फ्रेम में देखने को मिलता है। जैसा कि टीजर में दिखाया गया है। फोन में आपको सिंगल स्पीकर, सिंगल माइक, 3.5 mm हेडफोन जैक, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, डेडीकेटेड सिम ड्यूल नैनो 5G सिम कार्ड स्लॉट और मेमोरी कार्ड स्लॉट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया गया है। फोन आपको दो कलर ऑप्शन शाइनिंग ब्लू और ब्लैक में देखने को मिलेगा।
POCO M6 5G Phone Launch Date And Price In India.
पोको का यह फोन आपको ऑफीशियली रूप से 22 दिसंबर 2023 को लांच किया जाएगा। फोन की खरीदारी आप ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट से आसानी से कर सकते हैं। और कीमत की बात करें तो कंपनी के टीजर के मुताबिक यह फोन आपको मात्र ₹9,4XX में मिलाने वाला है।
निष्कर्ष:– फोन के स्पेसिफिकेशन देखकर ऐसा लगता है कि रेडमी के हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi 13C 5G स्मार्टफोन से बिल्कुल मिलता जुलता है। तो ऐसा लग रहा है कि यह फोन रेडमी 13C 5G का रीब्रांडिंग फोन होने वाला है।
अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।