POCO C65 Full Specification: पोको का 12GB RAM और 50MP AI ट्रिप्पल कैमरा वाला नया फोन मात्र ₹7,499 में मिल रहा है।

POCO C65 Review: अगर आप पोको फोन लभर हैं। तो पोको ने POCO C65 मोस्ट अफॉर्डेबल सेगमेंट में एक नया फोन को मार्केट में पेश किया है। जो पोको C55 के सक्सेसर हो सकता है। पोको C55 अपने प्राइस पॉइंट के हिसाब से उसमें भर-भर के स्पेसिफिकेशन दिया गया था। जिस वजह से वह अपने समय में काफी चर्चे में था और उसी तरह पोको C65 में भी अपने प्राइस पॉइंट में कंपनी ने इसमें स्पेसिफिकेशन भर-भर के दिए हैं। और एक इंटरेस्टिंग बात यह है कि पोको ने सी सीरीज में अभी तक 9 मिलियन फोन को सेल कर चुका है।

पोको का C सीरीज में यह पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है। जिसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल AI कैमरा, 16GB का RAM और 18 वाट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

POCO C65 Full Specifications

पोको के C सीरीज फोन C65 स्मार्टफोन में आपको एक बड़े साइज का एचडी प्लस एलसीडी पैनल वाला डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और मोबाइल को स्पीड देने के लिए मीडियाटेक का Helio G85 प्रोसेसर को फिट किया गया है। इसमें आपको 16GB तक रैम और 5000 mAh की टिकाऊ बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

POCO C65 Display Details

POCO C65 में आपको 6.74 इंच का एक बड़ा LCD HD+ वाला फ्लैट डिस्प्ले पैनल 90Hz एडजेस्टेबल रिफ्रेश रेट के साथ 600 nits पिक ब्राइटनेस और 180 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

डिस्प्ले को टूटने-फूटने से बचाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह एक वाटर नोच वाला डिस्प्ले है और इसमें आप यूट्यूब पर 2160p60 तक का रेजोल्यूशन का वीडियो देख सकते हैं।

POCO C65 Display Specification Details
POCO C65 Display Details

POCO C65 Performance Details

POCO के C65 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर मिलता है। जिसमें Octa-Core CPU 2.0Ghz क्लॉक स्पीड से काम करता है। प्रोसेसर 12nm फेब्रिकेशन पर बना हुआ है और ग्राफिक Mail-G52 MC2 मिलता है।

फोन आउट ऑफ़ द बॉक्स कस्टम यूआई MIUI 14 के साथ एंड्रॉयड 13 मिलता है। इसमें आपको 4GB/6GB/8GB रैम (LPDDR4X) ऑप्शन के साथ 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज (eMMC 5.1) मिल जाता है। जिसे मेमोरी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ा सकते हैं और इसमें RAM एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है। जिससे आप रैम को वर्चुअली दो गुना बढ़ा सकते हैं। जैसे 8GB रैम को आप 16GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोन के सिक्योरिटी के लिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट फिट किया गया है और एआई फेस अनलॉक का भी फीचर्स दिया गया है।

Poco c65 Operating System Details
Poco C65 SoC Information

POCO C65 Camera Details

इस फोन में आपको बैक साइड में ट्रिपल कैमरे के साथ एक एलईडी फ्लैशलाइट को फिट किया गया है। जो की कैमरा क्रमशः 50 मेगापिक्सल मेंन कैमरा सेंसर, एक एआई कैमरा लेंस,2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा दिया गया है। जिससे आप मैक्सिमम 1920×1080 रेजोल्यूशन से वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

वही कंपनी ने आपको ऑफिस मीटिंग अटेंड करने के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा को फिट किया है। जिससे आप 1080p पर 30fps के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कैमरे के और भी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Al Portrait Mode, HDR, Palm Shutter, Film Filters, Time Burst, 50MP Mode, Soft-light ring, Time-lapse, Night Mode, Voice Shutter, Tilt Shift, Timed Burst, Time-lapse जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

POCO C65 Camera Details
POCO C65 Camera Specification

POCO C65 Battery Details

पोको के इस C65 स्मार्टफोन की बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ 18 वॉट फास्ट की टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

हालांकि बॉक्स में आपको 10 वाट का ही चार्ज मिलता है। यह सिंगल चार्ज में आपके एक दिन का काम आसानी से हैंडल कर लेगा।

Poco C65 Battery Details
Poco C65 Battery Capacity

POCO C65 Design Details

पोको c65 के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक पैनल को मैट फिनिशिंग के साथ कैमरा माड्यूल में ग्लोसी फिनिशिंग दिया गया है और यह फोन आपको पॉलीकार्बोनेट के फ्रेम में मिल जाता है। कहें तो फोन दिखने में थोड़ा प्रीमियम के साथ बहुत अच्छा लगता है। कंपनी ने फोन को Black, Blue और Purple कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस फोन का Height 168mm, Width 78mm, Thickness 8.09mm और Weight 192 ग्राम है।

फोन में आपको एक 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, डेडीकेटेड सिम स्लॉट, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, सिंगल स्पीकर, सिंगल माइक और पावर बटन में फिंगरप्रिंट मिल जाता है। इसमें आईआर ब्लास्ट नहीं मिलता है और यह एक 4G स्मार्टफोन है।

C65 स्मार्टफोन में सेंसर को देखें तो इसमें Virtual Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Electronic Compass जैसे सेंसर मिल जाते हैं।

Poco C65 Price And Offer Details

पोको C65 स्मार्टफोन का इंडिया में सेल 18 दिसंबर से शुरू होगा और इसे आप आसानी से फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीदारी कर सकते हैं। फोन की स्टार्टिंग प्राइस ₹7,499 होगा।

Storage VariantPrice
4GB/128GB₹8,499
6GB/128GB₹9,499
8GB/256GB₹10,999

POCO C65 Box Packing Contents List

  1. Mobile Phone
  2. 10W Charging Adaptor
  3. USB Type-C Cable
  4. SIM Ejector Pin
  5. Quick Start Guide
  6. Warranty Card
  7. Safety Information

Frequently Asked Question

Q1. क्या POCO C65 5G फोन है?

नहीं, Poco C65 एक 4G फोन है। जो 4G LTE और VOLTE दोनों को सपोर्ट करता है।

Q2. क्या POCO C65 NFC को सपोर्ट करता है।

नहीं, पर जो फोन ग्लोबली लॉन्च हुआ है। उसमें NFC सपोर्ट करता है।

Q3. क्या POCO C65 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

हां, पोको C65 फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट के साथ एआई फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है।

Q4. क्या POCO C65 फोन में बैक कवर नहीं मिलता है।

जी हां, पोको C65 फोन में बैक कवर नहीं मिलता है। साथ ही इसमें स्क्रीन गार्ड भी नहीं मिलता है।

Q5. POCO C65 में कौन सा ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।

Poco C65 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।

Q6. POCO C65 फोन के साथ कितने वाट का चारजर मिलता है।

पोको c65 फोन के साथ 10 वाट का चार्जर मिलता है। पर यह 18W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।

निष्कर्ष:- हमारा ओपेनियन हमेशा एक 5G फोन की खरीदारी करना ही सबसे बेस्ट रहेगा। पर अगर आपको 4G फोन अच्छा लगता है या कुछ ही दिनों के लिए फोन खरीद रहें हैं। तब आप बेसक इस फोन के साथ जा सकते हैं। यह फोन आपको बहुत ही कम किम्मत में बहुत अच्छे-अच्छे फीचर्स और बढ़िया परफॉर्मन्स देता है। अपने प्राइस पॉइंट के हिसाब से।

तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment