PAN Card 2.0 Download: PAN 2.0 क्या है? New PAN Card 2.0 Online Apply कैसे करें?

PAN Card 2.0 Apply Online: आज के एडवांस टेक्नोलॉजी युग में, भारत सरकार ने PAN कार्ड सेवाओं को और अधिक सरल, सुरक्षित और तेज़ बनाने के लिए PAN Card 2.0 की शुरुआत की है। अगर आप अपना New PAN Card 2.0 बनवाने की सोच रहे हैं। तो यह पूरा लेख आपके लिए है। इसमें हम जानेंगे कि PAN Card 2.0 Online Apply करने की प्रक्रिया क्या है? इसके फायदे क्या हैं? इसमें कौन-कौन सी नई सुविधाएं हैं और आप किस Website से PAN Card 2.0 Apply कर सकते हैं और फ्री में घर मंगवा सकते हैं। ये सारा प्रोसेस आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से कर सकते हैं।

New PAN Card 2.0 क्या है?

PAN 2.0, PAN 1.0 का अपग्रेडेड वर्जन है। जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की एक महत्वपूर्ण पहल था और इसे हाल ही में CCEA (Cabinet Committee on Economic Affairs) द्वारा मंजूरी मिली है।

PAN 2.0 का मुख्य उद्देश्य है कि PAN और TAN से जुड़ी जितने भी डेटाबेस NSDL और UTIITSL पोर्टल पर अवेलेबल हैं। उसको डिजिटल अपडेट करना और सभी डेटा को इनकम टैक्स डिपार्मेंट के सर्वर पर एकीकृत करना है। जिससे लोगों को एक ही वेबसाइट (Income Tax Department) पर पैन कार्ड और टैन अप्लाई या सुधार से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान किया जा सके।

आयकर विभाग का मानना है कि पैन 2.0 के आने से आपके पैन कार्ड का बहुत से जगह पर होने वाले गलत इस्तेमाल को रोका जा सकता है और जो टैक्स की चोरी करते हैं। उस पर लगाम लगाया जा सकता है।

PAN Card 2.0 पहले वाले पैन कार्ड की तुलना में यह अलग दिखेगा। अपग्रेड पैन कार्ड में एक QR-Code होगा। जिससे बहुत कम समय में पैन का वेरिफिकेशन हो सकेगा।

PAN 2.0 का मुख्य उद्देश्य क्या है?

PAN 2.0 उद्देश्य PAN (Permanent Account Number) और TAN (Tax Deduction and Collection Account Number) से संबंधित सभी सेवाओं को एकीकृत कर डिजिटलीकरण करना है। इसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को एक ही पोर्टल Income Tax Department पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराना है। जैसे:-

  1. PAN/TAN का नया आवेदन करना।
  2. सभी सेवाएं पूरी तरह से पेपरलेस बनाना।
  3. PAN Card में सुधार, अपडेट और आधार कार्ड से लिंक करना।
  4. Online PAN Verification करना।
    • ताकि पैन वेरीफिकेशन में कम समय लगे और जल्दी हो।
  5. Free में Instant E-PAN डाउनलोड करना।
  6. Reprint PAN Card का अनुरोध करना।
  7. पूरी प्रक्रिया को डिजिटलीकरण करना।
  8. पैन कार्ड के Miss Use होने से रोकना और पहले से ज्यादा Secure करना। इत्यादि।

New PAN Card 2.0 Online Apply कैसे करें?

अगर आप पहले से पैन कार्ड धारक है। तो आपको New PAN 2.0 में फिर से अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। आयकर विभाग द्वारा आपका पुराना पैन को ऑटोमेटिक पैन 2.0 में अपडेट कर दिया गया है। और आपके पास PAN 2.0 या कहें QR-Code वाला ही पैन हो यह जरूरी नहीं है।

आपका पुराना वाला पैन कार्ड भी वैलिड है। आयकर विभाग PAN 2.0 फ्री में आपको तभी भेजेगी। जब आप अपनी पैन कार्ड में कोई अपडेट या कोई त्रुटि का सुधार करते हैं।

अगर आप देखना चाहते हैं कि PAN Card 2.0 कैसा है। तो आप मुफ्त में E-Pan Download कर सकते हैं। जो की प्रक्रिया हमने आपको आगे बताया है।

अगर आप फिर भी नया पैन 2.0 ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं। तो प्रोसेस नीचे दिया हुआ है। उसे फॉलो करें।

सबसे पहले अपने पैन कार्ड के पीछे चेक करें कि आपका पैन कार्ड UTIITSL या NSDL से बना है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप दोनों में से कोई एक को चुन सकते हैं।

UTIITSL से PAN Card 2.0 Online Apply करें

  • सबसे पहले UTIITSL के ऑफिशल पोर्टल जाना है।
  • फिर “Reprint PAN Card” ऑप्शन खोज लेना है।
  • और फिर “Reprint PAN Card” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पैन नंबर या आधार नंबर भरे।
  • अपना जन्म तिथि के महीना और साल डालें।
  • फिर कैप्चा वाले बॉक्स में कैप्चा भरकर।
  • “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने पॉप मैसेज आएगा।
  • Verify Your Account तो “Ok” बटन प्रेस कर देना है।
  • डीटेल्स चेक कर कैप्चा को भरना है।
  • Mode OTP ऑप्शन में डिफॉल्ट सिलेक्शन Both ऑप्शन को रहने देना है।
    • OTP आपका पैन से रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर जाएगा।
  • फिट टर्म एंड कंडीशन बॉक्स को टिकट ✔️ कर देना है।
  • और “Get OTP” क्लिक कर ओटीपी वेरीफाई कर लेना है।
  • अब आपको ₹50 का पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट डन होने के बाद। पैन कार्ड रिप्रिंट प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ जाता है।

अब आपका पैन कार्ड डाक विभाग द्वारा आपके पैन कार्ड पर रजिस्टर एड्रेस पर 10 से 15 दिनों के अंदर डिलीवर किया जाएगा।

NSDL से PAN Card 2.0 Online Apply करें

  • सबसे पहले NSDL के ऑफिशल पोर्टल पर जाएं।
  • “Service” ऑप्शन में अवेलेबल “PAN” पर क्लिक करें।
  • पेज को स्क्रोल कर थोड़ा नीचे जाएं और Reprint Of PAN Card में “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
  • फिर से “Reprint Of PAN Card” ऑप्शन चुने।
  • अब यहां मांगे गए जानकारी को भर देना है।
    • पैन कार्ड नंबर
    • आधार कार्ड नंबर
    • जन्मतिथि का महीना और साल
  • टर्म एंड कंडीशन को टिक ✔️ करना है और कैप्चा को वेरीफाई करना है।
  • अब एक नए पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आपका सारा डिटेल दिखाई दे रहा होगा।
  • ओटीपी के लिए “Both” ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • “Send OTP” बटन पर क्लिक करें और ओटीपी वेरीफाई करें।
  • अब आप पेमेंट वाले डैशबोर्ड में आ जाएंगे।
  • जहां ₹50 की पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट टन होने के बाद पैन कार्ड रिप्रिंट प्रक्रिया के लिए अप्लाई हो जाएगा।

अब आपको 10 से 15 दिन वेट कर लेना है। पैन कार्ड आपके डाक विभाग द्वारा बाय पोस्ट पैन कार्ड में रजिस्टर एड्रेस पर पहुंच जाएगा।

नोट:- आवेदन सबमिट होने के बाद आपको एक Acknowledgment Number मिलेगा। जिससे नोट कर ले। इससे आप अपने PAN 2.0 Reprint Status Track कर सकते हैं।

Free में E-Pan 2.0 Download कैसे करें?

Free में Instant E-Pan 2.0 Download करने के लिए https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html या https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर विजिट करें।

  • आधार कार्ड या पैन नंबर भरे।
  • डेट ऑफ बर्थ के महीना और साल भरें।
  • चेक बॉक्स को मार्क ✔️ करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरीफाई करें।

आपका E-PAN 2.0 डाउनलोड हो जाएगा।

PAN Card 2.0 की नई सुविधाएं

PAN 2.0 परियोजना ने PAN कार्ड सेवाओं को और भी बेहतर बनाया है। आइए जानते हैं इसकी मुख्य विशेषताएं:

  • अब PAN और TAN से संबंधित सभी सेवाएं एक ही पोर्टल पर उपलब्ध होंगी। यह सुविधा यूजर्स को अलग-अलग पोर्टल पर भटकने से बचाएगी।
  • पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और डिजिटल होगी।
  • अब आप Instant E-PAN मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सभी PAN धारकों का डेटा पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा।
  • नए PAN 2.0 कार्ड में QR कोड होगा। जो आपके पर्सनल इनफॉरमेशन को सत्यापित करने में मदद करेगा।

भारत सरकार द्वारा जारी PAN 2.0. का प्रेस रिलीज इंग्लिश और हिंदी में है आप पढ़ सकते हैं।


FAQs: How to Apply for PAN 2.0

Q1: क्या पुराने PAN कार्ड धारकों को नए PAN के लिए आवेदन करना होगा?

नहीं। पुराने PAN कार्ड मान्य रहेंगे। केवल उन पैन कार्ड धारक  को आवेदन करना होगा। जो पैन कार्ड में सुधार या अपडेट चाहते हैं।

Q2: QR कोड से क्या फायदा होगा?

QR कोड आपके PAN में मौजूद इनफॉरमेशन को तेज़ी से वेरीफाई करने में मदद करेगा और इसे सुरक्षित बनाएगा।

Q3: क्या E-PAN के लिए शुल्क लगेगा?

नहीं, E-PAN मुफ्त है।

Q4: एक से अधिक PAN रखने वाले लोगों के लिए क्या होगा?

पैन 2.0 डुप्लिकेट PAN को पहचानने और जाली या क्लोन पैन कार्ड के गलत उपयोग को रोकने यह पकड़ने में पहचान कराएगा।

Q5: ई-पैन और फिजिकल पैन कार्ड में क्या अंतर है?

E-PAN डिजिटल होता है। पीडीएफ फॉर्मेट में जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर रखते हैं और फिजिकल पैन कार्ड जो आप हाथ से टच कर कर सकते हैं या फिर कहें हार्ड पेपर जो डाक द्वारा आता है।

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment