Old Property Search: घर बैठे अपने मोबाइल से पुराना से पुराना और नया जमीन का रजिस्ट्री कागज निकाले ऑनलाइन – Bhumi Jankari Advance Search
Find Property Record: अब आप घर बैठे ही पुराना से पुराना क्रय या विक्रय क्या हुआ जमीन का दस्तावेज आप आसानी से ऑनलाइन देख या निकाल सकते हैं।
इस लेख को पढ़ने के बाद आपका जमीन कितने रुपए में खरीद बक्री किया गया है, जमीन किसके नाम पर खरीदारी/बिक्री की गई है, खरीद/बिक्री करने वाले का पता, कौन सी तारीख को जमीन रजिस्ट्री किया गया है, Token No., Registration Year, Deed Number, Serial Number, Land Type, Land Value, MVR Value, Circle, Mauja और कहां रजिस्ट्री कराया गया है। रजिस्ट्री किया हुआ जमीन का चौहद्दी खाता, प्लॉट और कितना जमीन रजिस्ट्री किया गया है डिसमिल में आप सब कुछ पता कर सकते हैं।
Note : – 1996 के बाद ही जो जमीन क्रय या विक्रय किया हुआ है उसी का दस्तावेज ऑनलाइन आप चेक कर पाएंगे।
जमीन का रजिस्ट्री चेक करें ऑनलाइन?
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र को ओपन का लेना है।
उसके बाद में आपको “Advance Search – Property Registration Details of Bihar” लिखकर ब्राउज़र में सर्च कर लेना है।
तो आपके सामने बिहार सरकार (https://bhumijankari.bihar.gov.in/BiharPortal/Admin/AdvSearch/AdvSearch.aspx) की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगा। आपको उसी पर क्लिक करना होगा। या फिर आप डायरेक्ट भूमि जानकारी पर क्लिक कर उस पोर्टल पर जा सकते हैं।
वेबसाइट खुलने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें अपने रिक्वायरमेंट के हिसाब से आप ऑप्शन को चुन कर सर्च कर सकते हैं।
1. Online Registration (2016 To Till Date):- इसमें आपको 2016 से या फिर 2016 के बाद जो भी क्रय या विक्रय किया हुआ है उसका दस्तावेज या विवरण चाहते हैं तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
2. Post Computerisation (2006 To 2015):-इसमें आपको 2006 से 2015 के बीच जो भी क्रय विक्रय किया हुआ जमीन है उसका आप डिटेल्स चाहते हैं तो आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3. Pre Computerisation (Before 2005):- इसमें आपको 2005 से 1996 तक के बीच जो भी जमीन क्रय विक्रय किया गया है। उस जमीन का आपके यहां डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसमें आपको दो और ऑप्शन मिलेगा Phase-1 और Phase-2 तो आप यहां अपने हिसाब से ऑप्शन चूज करके आप दस्तावेज या विवरण ढूंढ सकते हैं।
फिर उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन ऑफिस के डायलॉग बॉक्स पर क्लिक कर लेना है और अपने एरिया को सेलेक्ट कर लेना है।
अब आप प्रॉपर्टी लोकेशन के डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करें और जमीन के लोकेशन को सेलेक्ट कर लेना है।
फिर आपको सर्किल वाले डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करके जमीन किस सर्किल में है उस सर्किल सिलेक्ट कर लीजिए।
मौजा वाले डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करके जमीन जिस मौजा में है उस मौजा को मौजा सेलेक्ट कर ले।
फिर अगर आप Registry Date, Serial Number, Deed Number, Party Name, Party ke Father/Husband Name, Area (decimal), Khata Number, Plot Number से से भी आप सर्च कर सकते। नहीं तो आप डायरेक्ट प्लेस सर्च पर क्लिक कर सकते हैं।
फिर आपको “Click Here to View Details” वाले डायलॉग बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
तो आपके सामने सभी का सारा डिटेल्स ओपन हो जाएगा। यहां पर सीरियल नंबर से आपको जमीन खरीद बिक्री करने वाले लोगों का तारीख से आ जाएगा। और भी अधिक जानकारी के लिए फिर आप क्रय विक्रय के नाम के आगे View Details पर क्लिक करने पर सारा डिटेल्स ओपन हो जाएगा।
आप इस प्रकार से आसनी से कोई भी पुराने से पुराने जमीन का डिटेल्स खोज सकेंगे।
पुराना केवाला कैसे निकाले?
अगर आप पूरा केवाला निकालने चाहते हैं। पहले जैसा तो आपको बता दू की आप ऑनलाइन नहीं निकाल सकते हैं।
केवाला निकालने के लिया आपको अपने जिला में उपस्थित रजिस्ट्री ऑफिस में जाकर आपको रजिस्ट्रार से मिलना होगा। तभी आप अपना जमीन का केवाला निकाल पाएंगे।
केवाला निकालने के लिए आपको अपने जमीन के बारे में कुछ न कुछ जानकारी जरूर होना चाहिए। जैसे – आपके जमीन कौन से जगह पर है किस मौजा में जमीन स्थित है या प्लॉट या खाता नंबर कितना है। तभी आपका रजिस्ट्रार मदद कर पायेगा।
FAQ
पुरानी रजिस्ट्री कैसे निकाले Bihar?
100 साल पुरानी रजिस्ट्री निकलने के लिए आपको बिहार सरकार के राजस्व विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट भूमि जानकरी पर जाना होगा।
पुरानी रजिस्ट्री कैसे निकलवाए?
पुरानी रजिस्ट्री निकलवाने के लिए आपको अपने जिले में मौजूद रजिस्ट्रार ऑफिस या रजिस्ट्रार के पास जाना होगा। यहीं से आप अपना जमीन का केवाला निकाल सकेंगे।
रजिस्ट्री का दाखिल खारिज कैसे होता है?
रजिस्ट्री का दाखिल ख़ारिज https://biharbhumi.bihar.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है।
Kewala Kaise Nikale Bihar
पुराना से पुराना अपने भूमि का केवाला निकालने के लिए आपको सरकारी भूमि पोर्टल “Bhumi Jankari Advance Search” जाना होगा और यहाँ से पुराना से पुराना Kewala Pdf Download कर सकेगें।
Conclusion: अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
धन्यबाद!