Ola S1X Features: आजकल बढ़ाते डीजल पेट्रोल के दाम देखते हुए लोग अब बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट हो रहे हैं। तो अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की मन बना रहे हैं और आप का बजट थोड़ा कम है और आप चाहते हैं कि इस बजट में एक बहुत ही दमदार फीचर के साथ लंबा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे। तो आपकी तलाश अब पूरी हो गई है।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कम बजट में पेश किया गया ओला एस1एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1X Electric Scooter)के बारे में बात करने वाले हैं। जिसमें आपको बहुत ही बढ़िया रेंज देखने को मिलता है। साथ ही इसमें मिलने वाला फीचर्स भी काफी कमल का है और दमदार परफॉर्मेंस वाला इंजन भी दिया गया है।
Table of Contents
6kW इंजन के साथ आता है Ola S1X
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने दमदार परफॉर्मेंस वाला 6kW का इलेक्ट्रिक इंजन को फिट किया है। जो तीन वेरिएंट के साथ आता है। जिसमें दो टॉप वैरियंट वाला में 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और एक लोएस्ट वेरिएंट वाला में 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
इसके पिकअप टाइम की बात करें तो 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.1/3.3 सेकंड का समय लेता है और तीनों वेरिएंट के इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में रीडिंग के लिए तीन मोड दिए गए हैं। जिसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड मिलता है और स्पीड को कंट्रोल करने के लिए ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मिलता है।
नए बैटरी पैक में मिल रहा Ola S1X
दमदार इलेक्ट्रिक इंजन को एनर्जी देने के लिए ओला ने 2kWh, 3kWh और 4kWh क्षमता वाला लिथियम आयन वाला बैटरी पैक दिया है। जिसमें क्रमशः प्रति चार्ज रेंज 91Km/C, 151Km/C और 190Km/C मिलता है। यह सभी बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में लगभग 7:30 घंटे का समय लगता है और इसे चार्ज करने के लिए एक 350 वाट वाला पोर्टेबल चार्जर दिया गया है। इसमें चार्ज और हेलमेट को रखने के लिए 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
इसमें बैटरी बचत करने के लिए इसमें आईकॉनिक एलईडी हेडलैंप, एलइडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लाइट के साथ लो बैट्री इंडिकेटर को फिट किया है।
कमाल के फीचर्स मिलता हैं Ola S1X
इस Ola S1X Electric Scooter की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 3.5 इंच का एलसीडी डिजिटल स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, नेविगेशन, ओला इलेक्ट्रिक ऐप कनेक्टिविटी, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, राइडर प्रोफाइल्स, वाई-फाई/ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स के साथ मिलता है।
इसमें लगे सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूल शौक अब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ मिलता है। साथ ही रिवर्स मोड, 1359mm का व्हीलबेस और 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। जिससे किसी भी स्पीड ब्रेकर को आसानी से पर किया जा सके और इसके कर्व वेट 120 किलोग्राम है।
नए Ola S1X की इतनी है कीमत
कंपनी ने इस Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी अपने घरेलू बाजार में सात कलर रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, फंक, शेल्टर, पोर्सिलेन व्हाइट, लोग, और लिक्विड सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसकी कीमत की बात करें तो सभी अलग-अलग वेरिएंट का कीमत नीचे क्रमशः दिया हुआ है।
- 2kWh Battery Pack/91Km – ओला के इस लोएस्ट वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹79,999 रुपया है।
- 3kWh Battery Pack/151Km – Ola S1X 3kWh Battery Pack Price की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹89,999 रुपया है।
- 4kWh Battery Pack/190Km – ओला ने इस बैटरी पैक को अभी-अभी लॉन्च किया है। जिसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹1,09,999 रुपया है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।