Okinawa Praise Pro E-Scooter: आज के समय मार्केट में हाई रेंज से लेकर लो रेंज में बहुत ही दमदार फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर अवेलेबल है। पर अगर आपका बजट थोड़ा कम है और आप एक बेहतरीन फीचर्स के साथ एक लॉन्ग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम ओकिनावा के तरफ से अपने नए यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं।
ओकिनावा ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 साल वारंटी के साथ आपको 56 Kmpl की टॉप स्पीड मिलने वाली है। वहीं इसमें पोर्टेबल बैटरी के साथ यूनिक और स्टाइलिश लाइटिंग सेटअप के साथ स्टाइलिश अल्युमिनियम एलॉय व्हाय व्हील के साथ मिलता है। तो चलिए इसकी खरीदारी करने से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशन सहित इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।
Okinawa Praise Pro Motor & Battery
ओकिनावा ने अपने इस बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्राइस पॉइंट के हिसाब से एक बहुत ही बढ़िया पोर्टेबल बैटरी को फिट किया है। जिसे आप इलेक्ट्रिक स्कूटर से निकलकर अपने घर में ले जाकर भी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। इस ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक 27000 वाट वाला मोटर को फिट किया है। जिसे चलाने के लिए लिथियम आयन वाला 2.8kWh क्षमता के पोर्टेबल बैटरी को फिट किया गया है।
जब आप इसे रोड पर दौड़ आएंगे। तो आपको हाईएस्ट 56 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मिलने वाली है और बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर होते हैं। जिनमें रेंज तो मिलता है पर उसका चार्जिंग टाइम बहुत होता है। लेकिन इस Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक माइक्रो चार्ज ऑटो कट फंक्शन के साथ मिलता है। जिसे 100% चार्ज होने में मात्र 2 से 3 घंटे का समय लगता है और जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है। तब आप इसे निश्चिंत होकर 81 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।
Okinawa Praise Pro Key Features
अब जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं उनमें सभी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मिल रहे हैं। तो ओकिनावा ने भी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस फीचर्स को बरकरार रखा है और साथ ही इसमें सेंट्रल लॉकिंग (एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ) की-लेस एंट्री, फाइंड माई स्कूटर फंक्शन, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी पोर्ट, मोटर Walking असिस्टेंट, रिवर्स मोड और रीडिंग मोड्स जैसे फीचर्स के साथ मिल जाता है।
इसमें कंफर्ट जोन की बात करें तो गाड़ी पर बैठे ड्राइवर को बड़े-बड़े झटके से बचने के लिए फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में डबल शॉकर (ड्यूल ट्यूब टेक्नोलॉजी के साथ) आता है। ओकीनावा Praise Pro Electric Scooter को रोड पर कंट्रोल करने के लिए ट्यूबलेस टायर बाला फ्रंट और व्हील में डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। जिसका लोडिंग कैपेसिटी 150Kg है ड्राइवर समेत।
Okinawa Praise Pro Other Features
ओकिनावा बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीएनसी मशीन एडजेस्टेबल ब्रेकिंग लीवर, स्टाइलिश बॉडी कलर्ड डिजाइन, एलईडी हेडलाइट डीआरएल फंक्शन के साथ और बैकलाइट यूनिक डिजाइन रियल रिंकल्स के साथ मिलता है और इसमें एलईडी पासिंग लाइट भी दिया गया है। इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 175 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।
इस ग्रीन गाड़ी पर मिलने वाला वारंटी की बात करें तो बैटरी और मोटर पर 3 साल के वारंटी मिलती है या फिर 30,000 किलोमीटर तक के मोटर पर वारंटी मिलती है।
Okinawa Praise Pro Price
जैसा कि हमने आपको पहले ही ऊपर में यह जानकारी दे दिया है कि ओकिनावा ने अपने बजट रेंज वाले ग्राहकों के लिए यह ई-स्कूटर को लॉन्च किया है।
ओकीनावा Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की जब आप खरीदने जाएंगे। तब आपको यह ग्लौसी रेड ब्लैक, स्पार्कल ब्लू, स्पार्कल ब्लैक, सन ऑरेंज, सीफोम ग्रीन, मोचा ब्राउन, ओलिव ग्रीन और पिअरल व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ स्कूटर आपको ₹84,443 एक्स शोरूम प्राइस पर ग्राहकों के लिए खरीदारी करने के लिए अवेलेबल है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।