Community Guidelines Warning Updates 2023: YouTube ने लाये छोटे और बड़े सभी क्रिएटर्स के लिए हेल्पफुल यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स 2023।
छोटे से बड़े सभी क्रिएटर्स के लिए हेल्पफुल यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स 2023। |
YouTube Community Guidelines: YouTube पर हर रोज नए-नए Creators जुड़ रहें हैं। जिससे YouTube पर Competition बहुत ही हाई हो गया। तो कम्पटीशन हाई होने के कारण खराब वीडियो नहीं चलते है और तब वो अपने वीडियो को वायरल करने के ब्लैक हैट टेक्निक का इस्तेमाल करने लगते हैं और यूट्यूब पर स्पैम करने लगते हैं। इन्हीं सब स्पैम से यूट्यूब अपना प्लेटफार्म को सुरक्षित रखने के लिए आए दिन अपडेट्स और अपने निमयों में बदलाब करते रहती है।
तो अगर आप भी एक YouTube Creator हैं। तो यह आर्टिकल को जरूर पड़े। इस आर्टिकल में हम आपको YouTube के Community Guidelines में हुए बदलाव के बारे में बताएंगे और यूट्यूब कम्युनिटी की नई क्या गाइडलाइन्स हैं।
New YouTube Community Guidelines 2023
तो दोस्तों आपको बता दूँ की ये नया यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स में नए क्रिएटर्स को काफी राहत मिला हैं। जो लोग यूट्यूब पर नए हैं या वो यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स के बारे में नहीं जानते हैं। तो ये उनके लिए बहुत ही अच्छा खबर है। तो चलिए जल्दी से हम बात कर लेते हैं New Community Guidelines की क्या है यूट्यूब गाइडलाइन्स की नए अपडेट्स।
1. YouTube Community Guidelines Strikes से पहले Warning मिलेगा।
अब यूट्यूब फर्स्ट टाइम किसी को डायरेक्ट कम्युनिटी गाइडलाइन्स स्ट्राइक नहीं देगा। ये अपडेट्स उन क्रिएटर्स को मध्य नजर रखते हुए बनाया गया है। जिनको यूट्यूब गाइडलाइन्स से परचित नहीं थे।
पहले क्या था की अगर आपका वीडियो यूट्यूब कम्युनिटी के दिशा-निर्देश का पालन नहीं करता था तो डायरेक्ट आपके चैनल पर एफेक्ट पड़ता था।
लेकिन अब ऐसा नहीं है अगर आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किये या पहले से ही कोई वीडियो है और उस वीडियो में YouTube का Algorithm कम्युनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ अगर कुछ Detect करता है। तो आपके चैनेल पर एक Community Guidelines Strick के जगह पर अब एक Community Guidelines Warning मिलेगा। ये वार्निंग आप 90 दिनों के बाद हटा सकते है। इससे आपके चैनेल पर कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़े:- गूगल मैप पर अपने घर का पता कैसे डालें? गूगल मैप में लोकेशन ऐड करें! -Fast Approval
YouTube Community Guidelines Warning कैसे हटाएँ?
तो चलिए अब जानते हैं की Community Guidelines Warning को अपने यूट्यूब चैनल से कैसे हाटएगे। तो आपको अपने यूट्यूब चैनल के डैशबोर्ड में Community Guidelines Warning में तीन ऑप्शन दिखाई देगें।
- तो पहला ऑप्शन ये है की आप उसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं। लेकिन अगर आप ऐसे ही छोड़ देते है तो ये यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स वार्निंग आपके चैनल पर लाइफ टाइम के लिए पड़ा रहेगा। जब तक आप कुछ करेगें नहीं, तब तक।
- दूसरा ऑप्शन ये है की अगर आपको यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स वार्निग मिला है और उस वार्निंग के बारे में आपको जानकारी है की ये वार्निंग क्यों आता है या क्या हैं? यूट्यूब बोल रहा है की ये गाइडलाइन्स का आपने पालन नहीं किया है और आपको लगता है की ये वार्निंग आपको गलती से मिला है। हमारा वीडियो कोई भी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करता है। तो Appel पर क्लिक कर अपील कर सकते हैं।
- अगर आपका वीडियो सच में कोई दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करता है। तो आपका ये अपील एक्सेप्ट कर लिया जायेगा और आपके चैनल से यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स को वापस ले लिया जायेगा।
- अगर आपका अपील Accept नहीं होगा तब आप क्या करेगें। तो आपको तीसरा ऑप्शन को फॉलो करना होगा।
- तो तीसरा ऑप्शन ये है की अगर आपको यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स का वार्निंग मिला है और आप नहीं जानते है की ये वार्निंग कैसे मिला है या आप इस वार्निंग के बारे में आपको पता है और वार्निंग सही है। तो आपको Training वाले ऑप्शन पर क्लिक करे देना है। इसमें आपको पहले बताएंगे की आप कौन सा YouTube कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया है। इसके बारे में आपको पूरा Details में बातएंगे और आपको ट्रेंड करेंगे की आपको ये सब Rules और Regulation है इसको आपको फॉलो करना होगा। जब आप ये ट्रेनिंग आप कम्पलीट कर लेंगे। तो ये वार्निंग अपने आप 90 दिनों के बाद हट जायेगा और अब आपका चैनल पहले जैसा ही हो जायेगा।
- लेकिन अगर अपने अपील किया है और आपका अपील रिजेक्ट हो गया है। तब आप ट्रेनिंग वाले ऑप्शन को चुनें और बताये गए तीसरा मेथड को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें – Camera: HDR Mode क्या होता है और इसका इस्तेमाल कहां होता है !
2. 2 YouTube Community Guidelines Warning को Strikes माना जाएगा।
मान लिया जाए की अगर अपने ट्रेनिंग कम्पलीट कर लिया है। पर अभी ट्रेनिंग कम्पलीट हुए 90 दिन नहीं हुआ है। तो वार्निंग रहेगा और इसी बिच एक फिर दूसरा यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स वार्निंग आपको मिलता है। तब आपको फिर से ऊपर वाला ही मेथड को फॉलो करना होगा।
लेकिन अगर ट्रेनिंग किए हुए 90 दिन पूरा नहीं हुआ है और फिर वहीं Same यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स वार्निंग मिलता है। तब आपको रियल में YouTube Community Guidelines Strikes मिलेगा। अगर ये प्रोसेस Same 90 दिनों के अंदर फिर से एक ही YouTube Community Guidelines Strikes 4 बार मिलेगा। तो आपका चैनल यूट्यूब से हमेशा के डिलीट कर दिया जायेगा।
अगर आपको 90 दिनों के भीतर कोई दूसरा या तीसरा YouTube Community Guidelines Strikes आता है। तो आपको वहीं ट्रेनिंग वाला प्रक्रिया को अपनाना होगा।
निष्कर्ष:- तो हम उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल के पड़ने के बाद में New YouTube Community Guidelines Warning 2023 Updates के बारे में जान गए होगें और अपने YouTube Channel पर आए यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइन्स वार्निंग को कैसे हटाएँगे। तो इस आर्टिकल में और भी कुछ जानकरियाँ मिली होंगी और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
धन्यबाद!