BGauss New Electric Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी बीगॉस ने ग्राहकों के लिए फिर से एक नया लॉन्ग रेंज वाला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में खरीदारों का एक नया ऑप्शन मिला है। इसमें ग्राहक अपने रेंज के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। जिससे उनका बजट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और पैसों की बचत भी कर सकते हैं। मजबूती में भी यह बहुत ही आगे है क्योंकि इसमें आपको फूली मेटल बॉडी के साथ मिलने वाला है।
BGauss RUV 350 Engine Performance
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करने वाले ग्राहकों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिससे पॉपुलर से पॉपुलर कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में जुटी हुई है और ग्राहकों का डिमांड को पूरा करने में लगा हुआ है। इसी में से एक कंपनी बीगॉस ने भी मार्केट में एक नया दमदार BGauss RUV 350 Electric Scooter लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने देशवासियों को पहले भी कई दमदार और स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर दे चुका है और बाजार में बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुका है।
बीगॉस RUV 350 में 3500W का पावरफुल PMSM मोटर लगा हुआ है। जो मैक्सिमम 165nm का टॉर्क जनरेट करता है। जिससे आपको 75 किलोमीटर के टॉप स्पीड मिलती है। वहीं इसमें आपकी जरूरत के हिसाब से सामान रखने के लिए सीट के अंदर 21 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
BGauss RUV 350 Smart Features
नए स्कूटर की फंक्शन और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 5 इंच का स्मार्ट टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हिल होल्ड, फॉल्ससेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज ऑप्शन, FOTA, रोल ओवर डिटेक्शन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, क्रूज कंट्रोल, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, स्मार्ट साइड और मेंन स्टैंड सेंटर, लो बैटरी अलर्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, टीएफटी डिस्पले थीम, फ्लिप की, फ्रंट टेलीस्कोप सस्पेंशन, रियर नाइट्रॉस शॉक सस्पेंशन, रिवर्स मोड स्विच जैसे अन्य फीचर्स मिल जाते हैं।
इसके साथ इसके फ्रंट में और रियर दोनों पहिया में ट्यूबलेस टायर और फूल एलइडी लाइटिंग का सेटअप मिलता है। राईडिंग को इंजॉय करने के लिए इसमें तीन अलग-अलग मोड स्विच दिए गए हैं और ऑफ रोडिंग पर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है।
वहीं इसके लोडिंग क्षमता की बात करें तो ड्राइवर समेत 150 किलोग्राम तक की लोडिंग क्षमता है।
BGauss RUV 350 Range & Price
बीगॉस का नया RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ ग्राहकों के रेंज के मुताबिक तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
- BGauss RUV 350i EX – इस वेरिएंट को 80% चार्ज होने में लगभग 5:25 घंटे का समय लगता है और चार्ज होने पर 90 किलोमीटर की रेंज देता है। एक्स शोरूम प्राइस इसकी 1.09 लाख है।
- BGauss RUV 350 EX – मिड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1.24 लाख है और इसे 80% चार्ज होने में 2:40 घंटे का समय लगता है और फिर 90 किलोमीटर की राईडिंग रेंज देता है।
- BGauss RUV 350 Max – टॉप वैरियंट को फुल चार्ज होने में मात्र 2:35 घंटे का समय लगता है और फिर 135 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देता है। कीमत इसकी 1.34 लाख रुपया है।
इस स्कूटर का सीधे-सीधे टक्कर मार्केट में मौजूद Ather Rizta, TVS iQube और Bajaj Chetak जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।