Motorola Moto G Play 2024 5G Specification: मोटरोला कंपनी फिर से एक नये अपकमिंग ब्रांड स्मार्टफोन Motorola Moto G Play 2024 स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसके कुछ स्पेसिफिकेशन और उसके डिजाइन लीक हो गए हैं। यह जो मोटरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन है। वह ऐसा बताया जा रहा है कि यह मोटरोला मोटो जी प्ले 2023 स्मार्टफोन के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है।
तो चलिए सीधे हम इस मोटरोला मोटो जी प्ले 2024 स्मार्टफोन के सभी टेक रयूमर्स और रेंडर्स के बारे में बात करते हैं।
Table of Contents
Motorola Moto G Play 2024 Full Specifications – संभावित
- 6.5″, Full HD+ IPS LCD Display
- Snapdragon Octa-Core 5G Chipset
- 4GB RAM, 64GB Internal Storage
- 5000mAh Li-Polymer Battery
- 50MP Main Camera & 8MP Selfie Camera
- Android 13
- Price:- $169
- Status – Comming Soon…
Motorola Moto G Play 2024 Design Overview
मोटरोला के नए अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो जी प्ले 2024 स्मार्टफोन का डिजाइन लीक हो गया है। तो फोन की डिजाइन की बात करें तो फोन के बैक साइड में आपको फोन के सबसे ऊपरी हिस्से के एक कोने में स्क्वायर शेप कैमरा माड्यूल में एक सिंगल 50 मेगापिक्सल वाला कैमरा के साथ एक रिंग शेप में एलईडी फ्लैशलाइट को फिट किया गया है। जो देखने में एक कैमरा जैसा ही लगता है।
बैक पैनल और फ्रेम दोनों ही पॉलीकार्बोनेट के मिलने वाले हैं।
मोटा के इस स्मार्टफोन की लिक फोटो को देखें तो फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। साथ ही ड्यूल माइक, फोन के ऊपर साइड में 3.5 एमएम जैक, फोन के नीचे साइड में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एक स्पीकर और एक माइक दिया गया है और फोन में डेडीकेटेड सिम स्लॉट भी दिया गया है। फोन अभी एक ही कलर ऑप्शन के साथ देखा गया है।
Motorola Moto G Play 2024 Display Details
मोटरोला के इस मोटो जी सीरीज स्मार्टफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.5 इंच का IPS LCD, फुल एचडी प्लस फ्लैट डिस्पले, सेंटर पंच होल कट के साथ 90 हर्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2200 पिक्सल है और पिक्सल डेंसिटी 378पीपीआई है। फोन में वेजेल्स बहुत कम ही देखने को मिलता है पर चीन का साइज फोन के निचले हिस्से में थोड़ा सा ज्यादा देखने को मिलता है।
Motorola Moto G Play 2024 Processor Details
किसी भी फोन का परफॉर्मेंस उसके चिपसेट पर निर्भर करता है तो इस फोन में अभी यह कंफर्म नहीं हुआ है कि इसमें कौन सा प्रोसेसर मिलने वाला है पर यह कंफर्म जरूर हो गया है कि इसमें आपको स्नैपड्रेगन का 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
वही फोन आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड मिलने वाला है और यह फोन आपको स्टार्टिंग स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन देगा।
Motorola Moto G Play 2024 Camera Details
📷 Primary Camera: जब भी कोई फोन लेता है तो कैमरा को जरूर देखा है। तो कंपनी ने आपको इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया है। जिससे आप 4K रेजोल्यूशन पर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
🤳 Front Camera: वही सेल्फी क्लिक करने के लिए इस मोटो जी सीरीज स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
📸 Camera Features: कैमरा के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एचडीआर मोड, ऑटो फ्लैश, टच टू फोक्स, पोट्रेट मोड, वाटरमार्क, फिल्टर, स्लो मोशन, टाइम लेप्स जैसे और भी कई फीचर्स मिल सकते हैं।
Motorola Moto G Play 2024 Battery Details
Motorola Moto G Play 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5000 mAh की नॉन रिमूवल लिथियम पॉलीमर वाली बैटरी दी है। जो टाइप सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट से चार्ज होगा।
Motorola Moto G Play 2024 Launch Date And Price.
मोटरोला मोटो जी प्ले 24 स्मार्टफोन आपको अगले साल यानी कि 2024 के स्टार्टिंग महीने में देखने को मिल सकता है और इसकी प्राइस की बात करें तो यह फोन आपको $169 डॉलर की स्टार्टिंग प्राइस पर मिल सकता है।
What is in the box of Motorola Moto G Play 2024 5G Phone?
मोटरोला के इस फोन में आपको कौन-कौन से आइटम्स मिलते हैं। वह लिस्ट नीचे दिया गया है-
- Smartphone
- Back Case
- SIM Ejector Pin
- Adaptor
- Type-C Charging Cable
- Manual Paper
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको मोटरोला मोटो जी प्ले 2024 स्मार्टफोन के सभी लिक स्पेसिफिकेशन की सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल या फिर आप फीडबैक देना चाहते हैं। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।