Mod Apk: किसी भी पेड या प्रीमियम एप्लीकेशन को फ्री में चलाने के लिए बहुत से लोग मोड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन क्या Mod Apk को मोबाइल में इंस्टॉल करना सुरक्षित होता है या फिर नहीं।
इन्हीं सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है और साथ में यह भी जानेंगे कि मोड एपीके डाउनलोड करने से हमारे मोबाइल पर क्या प्रभाव पड़ता है। इसके क्या नुकसान और क्या फायदे हैं। यह सभी इस आर्टिकल में जानेंगे बस इसके लिए आपको इस आर्टिकल के शुरू से लास्ट तक बने रहना है।
Mod Apk क्या होता है?
आमतौर पर Mod Apk किसी ओरिजिनल ऐप्स का मोडिफाइड वर्जन होता है। जो ओरिजिनल ऐप्स में कुछ कोडिंग कर किसी पेड एप्लीकेशन फीचर्स को बाईपास कर फ्री में एक्सेस करते हैं। या फिर विज्ञापन को बाईपास करते हैं।
Mod Apk को ही कुछ लोग Cracked Version, Patched Apps या प्रो एप्लीकेशन बोलते हैं। इससे किसी भी प्रीमियम एप्लीकेशन का फीचर्स जो आप किसी ऐप्स को चलाने के लिए पैसा देना होता है। लेकिन जब आप किसी एप्लीकेशन का क्रैक वर्जन डाउनलोड कर लेते हैं। तब आपको यह सब फ्री में एक्सेस मिल जाता है। यह एप्लीकेशन ओरिजिनल ऐप्स डेवलपर द्वारा नहीं दिया जाता है। यह किसी दूसरे अनजान व्यक्ति द्वारा ओरिजिनल एप्स में छेड़छाड़ कर बनाया जाता है। जो की यह गैर कानूनी है।
आपने बहुत से ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन या कोई सॉफ्टवेयर देखा होगा। जो कुछ सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपसे पैसे लेते हैं। लेकिन जब आप मोड एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं। तो इसमें आपको फ्री में सभी पेड सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं। या फिर आपने कई ऐसे गेम देखते होंगे। जिसमें प्वाइंट्स होते हैं। लेकिन जब आप मोड एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं। तो आपको उसमें अनलिमिटेड पॉइंट्स मिल जाता है। तो ऐसे एप्लीकेशन को चलाना फायदे के साथ नुकसान भी है। जो कि इस आर्टिकल में हमने नीचे कवर किया है।
Mod Apk के फायदे
किसी भी पेड या प्रीमियम फीचर्स बेस्ड मोबाइल एप्लीकेशन का क्रैक ऐप्स को डाउनलोड करने से आपको फ्री में सभी प्रीमियम फीचर्स का एक्सेस मिल जाता है। जिससे आप बिना कोई पैसा दिए एप्लीकेशन डेवलपर को सारे फीचर्स का मजा उठा सकते हैं।
जैसे में बहुत से वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। जिसे चलाने के लिए आपको पैसे देने होते हैं या फिर उसके वाटर मार्क हटाने के लिए आपको पैसे देने होते हैं। लेकिन जब पेड एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते हैं। तब आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि, आपको फ्री में वह सभी पेड फीचर्स का एक्सेस मिल जाता है और आसानी से वाटर मार्क हट जाता है। लेकिन इसके नुकसान भी उतना ही ज्यादा है।
Mod Apk के नुकसान
Crack Apps किसी गैर आधिकारिक वेबसाइट या सोर्स से डाउनलोड होता है और जब आप ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं। तो आपको यह नहीं पता होता हैं कि यह ऐप्स सही है या फिर इसमें किसी तरह का मालवेयर है या वायरस इंस्टॉल है। ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल करने से आपके मोबाइल की डेटा, पासवर्ड या कोई अन्य गोपनीय जानकारी चोरी हो सकती है या फिर कहें फोन हैक हो सकती है।
कई बार हैकर्स आपके फोन तक पहुंचाने के लिए ऐसे ही किसी पॉपुलर प्रीमियम ऐप्स का मोड वर्जन तैयार कर उसने वायरस, मालवेयर का कोड इंस्टॉल कर देते हैं। जिससे जब आप सॉफ्टवेयर को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं। उसी के साथ मालवेयर और वायरस में इंस्टॉल हो जाता है और आपको पता कर नहीं चलता है। इसके बाद हॉकर्स आपके फोन को क्रैश या फिर हैक नहीं कर सकता है।
मोड एपीके जब आप एक बार इंस्टॉल कर लेते हैं। तो उसमें आपको अपडेट नहीं मिलते हैं। जिससे की ऐप्स में आने वाले नए फीचर्स आपको नहीं मिलते हैं।
अगर आप किसी भी एप्लीकेशन का मोड एप्लीकेशन बनाकर/बनाया हुआ किसी को शेयर करते पकड़े जाने पर या फिर इस्तेमाल करके पकड़े जाने पर आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है और आपके करवाएगी हो सकता है। क्योंकि यह कॉपीराइट का उल्लंघन करती है और ऐसा करना गैर कानूनी होता है।
अगर आप भी अपने फोन में क्रैक वर्जन वाला एपीके फाइल डाउनलोड करके चलते हैं। तो आपने गौर किया होगा कि कई बार आपके मोबाइल की परफॉर्मेंस खराब कर देती है। जिससे आपका मोबाइल धीमा काम करने लगता है।
कई बार जब आप क्रैक वर्जन वाला एपीके यूज़ करते हैं। बीच में चलते समय आपको एप्लीकेशन धीमा चलने में लगता है या फिर अटकने लगता है। कई बार ऐसा भी होता है लॉगआउट सेशन की भी समस्या देखने को मिलती है। जिससे यूजर्स का एक्सपीरियंस खराब होता है। तो आपने देखा ही की मोड एप्लीकेशन चलाने का जितना फायदा है। उतना नुकसान भी है और यह रिस्क भारा गेम है।
Mod Apk इंस्टॉल करते समय इन बातोँ का रखें ध्यान
अगर आप मोड सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर अपने मोबाइल या सिस्टम में चलते हैं। तो जब भी आप कोई भी सॉफ्टवेयर का मोड वर्जन डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। उससे पहले आप कुछ सावधानियां को ध्यान में रखते हुए अपने फोन को हैक होने या फिर अपने मोबाइल में वायरस/मालवेयर इंस्टॉल होने से बचा सकते हैं।
सबसे पहले स्टेट जब भी आप कोई क्रैक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें। उससे पहले यह जरूर वेरीफाई कर लें कि जहां से आप क्रैक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे हैं। वह वेबसाइट या डाउनलोडिंग सोर्स ट्रस्टेड हो या फिर पॉपुलर हो। कई बार आपको पॉपुलर वीडियो एडिटर अपने वीडियो के लिंक में या अपने ग्रुप में किसी वीडियो एडिटर एप्लीकेशन का क्रैक वर्जन का सोर्स दे देते हैं।
डाउनलोड करने के बाद क्रैक सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने से पहले बहुत से ऐसी वेबसाइट होते हैं। जहां पर आप फाइल को अपलोड कर पता कर सकते हैं कि इसमें वाइरस या मालवेयर है या नहीं। तो अगली बार से जब भी आप कोई क्रैक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें। तो इंस्टॉल करने से पहले वैसे वेबसाइट पर अपलोड कर जरूर वेरीफाई कर लें। हांलांकि हम ऐसे वेबसाइट पर अपलोड कर 100% की गारंटी नहीं दे सकते हैं। पर यह एक सुरक्षित तरीका है। जिसे आपको Mod सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने से पहले जरूर अपनाना चाहिए।
अक्सर पूछे जाने वाला सवाल
मॉड एपीके सेफ है या नहीं?
मॉड एपीके को चलाना एक रिस्क भरा गेम हो सकता है। क्योंकि जब आप मोड एपीके फाइल डाउनलोड कर इंस्टॉल करते समय सावधानी नहीं बरतते हैं। तब आपका फोन में वायरस, मालवेयर या एडवेयर इंस्टॉल हो सकता है और आपके फोन को हानि पहुंचा सकता है या फिर आपके फोन में मौजूद पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या कांटेक्ट जैसे सेंसेटिव डेटा की चोरी हो सकती है।
क्या मॉड एपीके डाउनलोड करना गैरकानूनी है?
मॉड एपीके डाउनलोड करना और चलाना दोनों ही गैरकानूनी है। अगर आप कहीं शेयर भी करते हैं। वह भी गैर कानूनी है। Mod Apps चलते हुए पकड़े जाने पर आपका अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो सकता है या फिर अगर आप किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं। तब आपका वहां अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हो सकता है और साथ में आप पर कार्यवाही की जा सकती है।
क्या आपके फोन के लिए मॉड खराब हैं?
Mod Software का इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है। क्योंकि कई बार जब आप ऐसे सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे होते हैं और आप सावधानी नहीं बरतते हैं। तब पायरेसी सॉफ्टवेयर के साथआपके फोन में मालवेयर, एडवेयर या वायरस इंस्टॉल हो सकता है। जो आपके फोन के लिए नुकसानदेह हो सकता है। कई बार तो उसके इस्तेमाल से आपका फोन की परफॉर्मेंस भी स्लो हो जाती है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल की पढ़ने के बाद मोड एपीके क्या होता है और इसे इंस्टॉल करना है या फिर नहीं? यह सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सुझाव हो या फिर प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में डायरेक्ट कमेंट कर हमें बता सकते हैं। इसका रिप्लाई बहुत जल्दी आपको मिल जाएगा।