2025 मे Mobile Number से UAN कैसे पता करें? UAN Number Check

Mobile Number Se PF Number Nikale: जितने भी सैलरी बेस्ड काम कर रहे कर्मचारी हैं। उनके लिए UAN Number बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि यहीं से उनके सभी PF Account को मैनेज किया जाता है।

UAN एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। जो भारत सरकार के श्रम विभाग द्वारा EPFO के तहत इसमें रजिस्टर कर्मचारियों को दिया जाता है। जहां से कर्मचारी अपने सभी प्रोविडेंट फंड की जानकारी एक जगह पर हासिल करते हैं।

तो अगर आप अपना UAN Number भूल गए हैं। तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे सबसे सिंपल तरीका बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने Mobile Number की मदद से अपना UAN Number प्राप्त कर सकते हैं।

Mobile Number से UAN Number कैसे पता करें?

EPFO के तहत काम करने वाले सभी कर्मचारियों के पीएफ खाता को एक जगह पर मैनेज करने के लिए 12 अंको का एक यूनिक नंबर दिया जाता है। जिसे UAN (Universal Account Number) कहते हैं।

तो अगर आप अपना PF Account का UAN भूल गए हैं और इसे अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से जानना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

uan number kaise pata kare Mobile Number Se Step 1
Page 1
  • सबसे पहले EPFO के ऑफिशल पोर्टल पर आ जाए।
  • अब “Services” ऑप्शन में “For Employees” पर क्लिक करें।
  • “Member UAN/Online Service” पर क्लिक करें।
  • Important Link के सेक्शन में “Know Your UAN” पर क्लिक करें।
  • अब यहां PF में Register Mobile Number डालें और कैप्चा भरें।
  • “Request OTP” बटन पर क्लिक करें और ओटीपी को वेरीफाई कर फिर से कैप्चर भरें।
  • अब “Validate OTP” पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपसे कुछ पर्सनल इनफॉरमेशन भरने को कहा जाएगा।
  • जैसे कि नाम, जन्म तिथि और आधार कार्ड/पैन कार्ड/मेंबर आईडी।
    • आधार कार्ड, पैन कार्ड या मेंबर आईडी में से कोई एक ऑप्शन चुनकर भरे।
  • अब सही कैप्चा भरकर “Show My UAN” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • और फिर आपका यूएएन नंबर आपके स्क्रीन के ऊपर होगा।
uan number kaise pata kare Mobile Number Se Step 2
Step 2

यह था पहला तरीका जिससे आप अपने EPFO से रजिस्टर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड/पैन कार्ड या मेंबर आईडी के जरिए अपना UAN पता कर सकते हैं।

दूसरा तरीका है कि आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिए एसएमएस भेजकर आप अपना ईपीएफओ का यूएएन पता कर सकते हैं।

SMS से UAN Number पता कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज चैट बॉक्स खोलें।
  • और 7738299899 पर “EPFOHO UAN” लिखकर SMS कर देना है।
  • उसके बाद रिप्लाई में आपका चालू पीएफ अकाउंट और यूएएन से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
  • यह मैसेज डिफ़ॉल्ट रूप में इंग्लिश में प्राप्त होगी।

मैसेज 10 भाषाओं में प्राप्त कर सकते हैं। जैसे की हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए‌ आपको मैसेज में “EPFOHO UAN HIN” लिखकर मैसेज सेंड करना होगा।

sms se UAn number kaise nikale
SMS से UAN निकालें

भाषा बदलने के लिए लास्ट में पीछे के तीन अक्षर का प्रयोग करें। जैसे की

भाषाकोड
English के लिए‌Default
Hindi के लिए‌HIN
Punjabi के लिए‌PUN
Gujarati के लिए‌GUJ
Marathi के लिए‌MAR
Kannada के लिए‌KAN
Telugu के लिए‌TEL
Tamil के लिए‌TAM
Malayalam के लिए‌MAL
Bengali के लिए‌BEN

अगर आपके ऊपर में बताए गए तरीकों से UAN नहीं प्राप्त होता है। तो आप नीचे वाले स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

नोट:- SMS सर्विस के लिए ईपीएफओ में मोबाइल सर्विस ऑन होना चाहिए। क्योंकि केवल EPFO से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही UAN की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अगर आपका मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है। तो सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर लें।

Missed Call से UAN पता कैसे करें?

ईपीएफओ का मिस्ड कॉल के जरिए अपना यूएएन नंबर पता करने के लिए अपने पीएफ से रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर 9966044425 कॉल करें। कॉल लगने के बाद ऑटोमेटिक दो रिंग जाने के बाद कॉल कट हो जाएगा और उधर से रिप्लाई में SMS के जरिए आपके पीएफ खाते से संबंधित जानकारी भेज दिया जाएगा।

अगर आपको यहां से भी यूएएन नंबर प्राप्त नहीं होता है तो फिर आप डायरेक्ट HR विभाग से संपर्क करें।

अक्सर पूछे जाने वाला सवाल (FAQS)

9966044425 नंबर क्या है?

9966044425 नंबर ईपीएफओ द्वारा जारी किया गया है। जिससे PF खाता धारक मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ खाते से संबंधित जानकारी हासिल कर सकें। जैसे की बैलेंस चेक करना। इत्यादि।

मोबाइल नंबर का उपयोग करके मैं अपना पीएफ नंबर कैसे जान सकता हूं?

मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना पीएफ नंबर जानने के लिए PF से रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर “EPFOHO UAN” लिखकर SMS कर दे।

मोबाइल नंबर से यूएन नंबर कैसे पता करें?

मोबाइल नंबर से यूएन नंबर पता करने के लिए EPFO के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर >Services >For Employees >Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) >Know your UAN ऑप्शन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर दर्ज कर बेसिक डिटेल भरें।

EPFO का फुल फॉर्म क्या होता है?

EPFO का फुल फॉर्म Employees’ Provident Fund Organisation होता है।

UAN का फुल फॉर्म क्या होता है?

UAN का फुल फॉर्म Universal Account Number होता है।

PF का फुल फॉर्म क्या होता है?

PF का फुल फॉर्म Provident Fund होता है।

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment