क्या Apps Update करना चाहिए? फायदा है या नुकसान!

दोस्तों आज के दिन हर एक के पास अपना स्मार्टफोन है और आपके पास भी होगा।

आप उसमें अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग प्रकार के ऐप भी इनस्टॉल किये होंगे।

तो उसमें अपडेट तो आते ही होंगे। तो क्या आप भी बिना सोचे समझे किसी भी Apps को Update कर देते हैं।

तो थोड़ा रुकिए और रूक कर इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल के पड़ने के बाद आपका सारा डाउट क्लियर हो जायेगा की क्या आपको ऐप्स अपडेट करना चाहिए या नहीं, ऐप्स को अपडेट करने के बाद आपके मोबाइल पर क्या प्रभाव पड़ता हैं और इससे सम्बंधित कुछ और तथ्य भी।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

बिल्कुल हाँ, हमेशा अपने Apps को Latest Version पर Updated रखना चाहिए। लेकिन कुछ मोबाइल यूजर के लिए यह लागु नहीं होता है। क्यों नहीं होता है, ये हम इस आर्टिकल में आगे बात करेंगे और फ़िलहाल के लिए अभी हम आगे बढ़ते हैं। और एक-एक कर जानते है की आपको ऐप्स को अपडेट क्यों करना चाहिए?

मोबाइल ऐप्स को अपडेटेड रखना इसलिए जरुरी होता है। क्योंकि जब भी कोई ऐप को बनाया जाता है तो वह फाइनल नहीं होता है। उसमें बहुत सी खामिया रह ही जाती है। जिसे टेक्निकल भाषा में बग्स कहते है।

तो ऐप्स कम्पनियाँ को जब भी Bugs के बारे में पता चलता है तब वह Bugs को Fix कर ऐप्स में अपडेट जारी करती है। जिससे ऐप्स में मौजूद बग्स को फिक्स किया जा सके। जिससे आपका सिक्योरिटी बरकरार रहे। और ये सिलसिला हमेशा के लिए चलते ही रहता है।

हैकर्स इन्हीं सब छोटे-छोटे खामियों को पता कर लोगों के सेंसेटिव डेटा को चुराते हैं और उस डेटा का गलत इस्तेमाल करते हैं। ये आपके सिस्टम पर भी अटैक करते हैं उसमें वायरस को इंस्टॉल कर आपके सिस्टम को खरब करने या आपको हानि पहुँचने का कोशिश भी करते हैं। तो कोशिश करें की आप हमेशा अपने ऐप्स को Latest Version पर अपडेट रखें। खास कर बैंकिंग ऐप्स को।

तो दोस्तों जब आप पहली बार मोबाइल खरीदते हैं। तब आपका मोबाइल और ऐप्स दोनों फास्ट काम करता है। लेकिन आपने गौर किया होगा की कुछ समय बाद आपका ऐप्स स्लो काम करने लगता है या कोई एरर शो करता है। जैसे ऐप्स को चलते-चलते अटक जाना, ऐप्स का ओपन नहीं होना या ओपन होकर बार-बार बंद हो जाना, इत्यादि। तो ये सब प्रॉब्लम आपको ऐप्स अपडेट ना करने के कारण होता है।

तो होता क्या है की मार्केट में जितने भी ऐप्स होते हैं। वह मार्केट में चल रहे Latest Version के Operating System (Android, iOS) और उसके Hardware के हिसाब से ऐप्स कंपनी ऐप्स को ऑप्टिमाइज़ करते रहते है। तो अगर आप Software Update के साथ-साथ ऐप्स को अपडेट नहीं करते हैं। तब आपका ऐप्स स्लो काम करने लगता है। ऐसा तब भी होगा जब आप ऐप्स को तो अपडेट करते है पर सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करते हो।

तो अगर आप अपने मोबाइल के Software और Apps दोनों को Latest Version पर Update रखते है। तो आपका अच्छा परफॉर्मन्स देखने को मिलता है। क्योंकि ऐप्स उसी Version के Optimize किया गया है।

तो दोस्तों अगर आप भी Apps को कभी भी Update नहीं करते हैं। तो आप ऐप्स में आए नए-नए फीचर्स को मिस कर देगें। यानि की उसका लाभ आप नहीं उठा पाएंगे।

जब भी कोई ऐप्स लॉन्च होता है। तब वह उस समय के मार्केट और यूजर के Expectation के हिसाब से डिज़ाइन किया जाता है। पर जैसे-जैसे मार्केट में नए-नए टेक्नोलॉजी को Introduce किया जाता या यूजर एक्सप्रिएंस को देखते हुए। ऐप्स कंपनीयां ऐप्स में इम्प्रूवमेंट करते रहती है और ऐप्स में कुछ बदलाब और कुछ नए-नए फीचर्स को जोड़ते रहती है। ताकि उसके यूजर को कोई दिक्कत न हो और बिना कहीं जाये नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी कर पाए।

जैसे आज-कल AI का बहुत चलन है। खास कर Chat GPT के आने के बाद में। हर एक ऐप्स में अब AI जुड़ रहा है। Google, Snapchat, Facebook, इत्यादि में AI को जोड़ा गया है। YouTube को ही देख लीजिए उसमे पहले शॉर्ट्स का फीचर्स नहीं था पर अब है। WhatsApp में देखें तो हाल ही में आए चैनेल फीचर्स को देख लीजिए।

तो ये सब फीचर्स ऐप्स में पहले से नहीं था। ये सब बाद में आए हैं। और ये सब फीचर्स का मज़ा तभी आप उठा पाएंगे जब आप App को अपडेट करगें। अगर आप किसी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर है या वीडियो एडिटिंग, गेमिंग या आप सोशल मिडिया का यूज़ करते हैं। तब तो आप ऐप्स को जरूर अपडेट करें।

तो दोस्तों आपके बता दूँ की कोई भी जरुरी नहीं है की आपको एक दम से ऐप को अपडेट करना ही होगा। कंपनी के तरफ से भी कोई ऐसा जोर-जबरदस्ती नहीं होता है की ऐप्स को अपडेट करना ही है। बहुत से लोग होते है जो ऐप्स अपडेट को नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि कुछ मामलों में अपडेट करना जरुरी होता है। नहीं तो फिर आप उसे बिना अपडेट किए हुए यूज़ नहीं कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप अपडेट नहीं करते है तब भी आपका ही नुकसान होता है। क्योंकि इससे आपका गोपनीयता पर खतरा बना रहता है और अगर ऐप्स में कोई नई फीचर्स आता है तो आप बिना अपडेट किये हुए उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

अगर आपका मोबाइल अपडेट करने में सक्ष्म है तो आप अपडेट कर सकते हैं और ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि बहुत से लोगों को ऐप्स अपडेट करने के बाद में उनका फोन हैंग करने लगता है और ऐप्स भी स्लो काम करने लगता है। तो हालांकि इसपे हमनें निचे डिटेल्स में बात की है की किनको और किन ऐप्स को अपडेट करना चाहिए?

वैसे देखा जाए तो ऐप्स तो सभी को अपडेट करना चाहिए। लेकिन कुछ लोग Apps Update कर बाद में फंस जाते हैं और उनका फोन फास्ट चलने के वजाय अटकने लगते हैं या बिल्कुल काम ही करना बंद कर देता है।

अगर आपका स्मार्टफोन पुरना हो गया है या Android 10 से निचे का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल है। तो आपको ऐप्स को अपडेट करने से बचना चाहिए। अगर आप बार-बार अपडेट करते हैं। तो आपका फोन धिरे-धिरे स्लो हो जायेगा और काम करना बंद कर देगा।

पर अगर आप किसी भी बैंकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हमेशा ऐप्स को अपडेट कर देना चाहिए। अपडेट करने के बाद उस ऐप्स का Cache जरूर क्लियर करें। अगर आप किसी भी स्मार्टफोन को फास्ट रखना चाहते है तो समय-समय पर स्मार्टफोन में इनस्टॉल सभी ऐप्स का कैश को जरूर क्लियर करें।

अगर आपका फोन में 4 GB RAM है या उससे कम है। तो आप लोगों को भी अपडेट करने से बचना चाहिए। आप लोगों को जरुरी ऐप ही अपडेट करना चाहिए। जैसे सिस्टम ऐप्स, बैंकिंग ऐप्स, वीडियो एडिटिंग ऐप्स, मैसेज ऐप्स (WhatsApp, Telegram) या जो आप अपने कोई काम के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

ऐप्स को अपडेट करने से उनमें मौजूद खामियों और बग को फिक्स किया जाता है। इससे आपका स्मार्ट फोन और भी सुरक्षित होता है और मैलवेयर अटैक होने से बचता है। सरल भाषा में कहें तो अपडेट के जरिए सिक्योरिटी पैचेज को हटाया जाता है।

ऐप्स अपडेट के जरिए ही ऐप्स में नए-नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। इससे यूजर एक्सप्रिएंस को इम्प्रूव होता है।

ऐप्स को अपडेट करने से ऐप्स और भी सिक्योर होता है। ताकि आपका डेटा तक हैकर्स को पहुँचने से रोका जा सकें।

बैंकिंग, सिस्टम ऐप्स, फोन कॉल और मैसेजइंग जैसे ऐप्स को जरूर अपडेट करें। नहीं तो कभी आप भरी मुसिबत में पड़ सकते हैं।

अगर आप कोई प्रोफेशनल कंटेन्ट क्रिएटर हैं। तो आप जिस प्लेटफॉर्म पर कंटेन्ट क्रिएट कर रहें हैं। उस ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें। जैसे YouTube, Facebook, Instagram, इत्यादि।

अगर आप एक वीडियो एडिटर है। तो आप जिस ऐप्स का एडिटिंग में इस्तेमाल कर रहें हैं। उसको हमेशा Latest Version पर Update रखें। इससे आप उस ऐप्स में आई नई-नई फीचर्स का यूज़ कर वीडियो क्वालिटी को और भी बेहतरीन बना सकेंगे।

आप गेमिंग करते है। तो आप उस गेम को भी अपडेट कर नए-नए फीचर्स इस्तेमाल कर गेमिंग नेक्स्ट लेवल तक पहुँचा सकते हैं।

आप सोशल मीडिया ऐप्स को भी अपडेट कर सकते हैं और उन ऐप्स को जरूर अपडेट करें। जिसका इस्तेमाल आप हमेशा करते हैं।

Apps को अपडेट करने पर मोबाइल पर क्या प्रभाव पड़ता है। ये आपके स्मार्टफोन के फीचर्स और हार्डवेयर पर पूरा-पूरा निर्भर करता है की आपका स्मार्टफोन के परफॉर्मन्स, चिपसेट, स्टोरेज कैसा है और उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम का Version कौन सा है?

अगर आपका स्मार्टफोन में Performance, Chipset, Storage अच्छा है और Latest Operating System है। तो आपका स्मार्टफोन Fully Optimize और अच्छे Performance के साथ रन कर रहा होगा। तब अगर आप ऐसे में ऐप्स को अपडेट नहीं करते है। तो आपको उसे यूज़ करने में दिक्कत हो सकती है। पर जब आप ऐप्स को अपडेट कर देते है तब आपका स्मार्टफोन पहले और भी ज्यादा स्टेबल और हाई परफॉर्मन्स के साथ चलने लगेगा।

लेकिन यहीं बात उल्टी है। उन लोगों के लिए जिनके फोन में स्टोरेज, लो परफॉर्मन्स जैसी समस्या और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है। वो लोग जब ऐप्स को बार-बार अपडेट करते है। तब उनका Smartphone Fast होने के जगह पर और भी स्लो हो जाता है।

तो Apps Update आपके Smartphone के Performance को घटा भी सकता है और बड़ा भी सकता है। ये ऊपर दिए गए फैक्टर पर निर्भर करता है की आपके फोन की परफॉर्मन्स अपडेट के बाद बढ़ेगी या घटेगी।

जब भी App Developer ऐप में कुछ चेंज करते हैं या किसी बग को फिक्स करते हैं या कोई नई फीचर्स को ऐप्स में जोड़ते हैं। तब फिर से डेवलपर द्वारा Play Store पर संशोधित ऐप्स को अपलोड किया जाता है। तब आपके ऐप्स में अपडेट आते हैं। ताकि ऐप्स में हुए संशोधित को इनस्टॉल कर सकें।

App Kasie Update Kare

Play Store पर ऐप्स अपडेट करने के लिए या ऐप्स में क्या संशोधन हुआ ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • प्ले स्टो को ओपन करें और अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • फिर आपको ‘Manage Apps And Device’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘Updates Available’ पर क्लिक करें।
  • अब आपको उस ऐप्स पर क्लिक करें। जिस ऐप में हुए संशोधन के बारे में जानना चाहते हैं।
  • अब ‘What’s New’ पर क्लिक कर देख सकते है की ऐप्स में क्या Changes किया गया है।

निष्कर्ष:- तो उम्मीद करते हैं। आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आपका सारा डाउट क्लियर हो गया होगा की ऐप्स को अपडेट करना चाहिए या नहीं या किन ऐप्स को अपडेट करना चाहिए। अगर इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हमें जरूर बातये या आपके मन कोई सवाल हो तो भी आप कमेंट बॉक्स में डाल सकते हैं। हम बहुत ही जल्दी आपके कमेंट का जवाब देंगे। अगर इस आर्टिकल से आपको थोड़ा भी जानकारी मिला है। तो आप अपने प्रिये मित्रों के साथ इस आर्टिकल को जरूर साझा करें।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment