Komaki X-One Features: जब से महंगाई और प्रदूषण शहरों में बड़ा है। तब से लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर आकर्षित हुआ है और रिजल्ट यह निकला कि अब आप जहां भी देखें वहां आपको एक न एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल ही जाता है।
ऐसे में बहुत से लोग हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच तो रहे हैं। पर कीमत ज्यादा होने के कारण उनके बजट में फिट नहीं बैठ रहा है। तो आज के इस आर्टिकल में हम बहुत ही किफायती एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘कोमाकी’ के तरफ से पेश किया गया कोमाकी एक्स-वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं। जिसका शुरुआती कीमत ₹50,000 से भी कम है और रेंज आपको हाईएस्ट 100 से 120 किलोमीटर तक मिलता है।
Table of Contents
Komaki X-One Top Speed
कोमाकी के इस ई-स्कूटर को चलाने के लिए कोई भी ड्राइवरी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि कंपनी ने इसमें एक स्पीड कंट्रोल बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर हब दिया है। जिसमें आपको मैक्सिमम 25 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के भी जरूरत नहीं पड़ती है।
Komaki X-One Range
कोमाकी ने हर कोई एक का डिमांड को देखते हुए। कोमाकी एक्स-वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Komaki X One EV Scooter) को चार अलग-अलग बैटरी पैक वेरिएंट के साथ लांच किया है। जिसमें आपको अलग-अलग रेंज और अलग-अलग प्राइस पर मिलता है। जो लिस्ट नीचे दिया गया है।
- 48V@28Ah वाला बैटरी क्षमता पैक में आपको 50 से 55 किलोमीटर का रेंज मिलता है।
- 51V@27Ah क्षमता वाला बैटरी पैक में हाईएस्ट आपको 60 से 65 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलता है।
- 51V@33Ah क्षमता वाला बैटरी पैक में 85 किलोमीटर से 100 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज देखने को मिलता है।
- एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस बैटरी पैक वाला में 100 किलोमीटर से 120 किलोमीटर का रेंज मिलता है।
सभी बैटरी फायर रेजिस्टेंट टेक्नोलॉजी से लैस है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और इसमें आपको पोर्टेबल चार्जर मिलता है।
Komaki X-One Colour Option
यह बजट सेगमेंट वाला ई-स्कूटर भारतीय बाजार में 4 कलर ऑप्शन (ग्रेनेट रेड, ब्लैक, फॉरेस्ट व्हाइट और सुपर मेटल ग्रे)के साथ अवेलेबल है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अच्छा खासा 18L का बूट स्पेस, ट्यूबलेस टायर, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक, लो बैटरी अलर्ट, कंफर्टेबल सीट के साथ टेलीस्कोपिक सॉकर सस्पेंशन मिलता है।
Komaki X-One Features
कोमाकी X1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, रिवर्स मोड, BIS व्हील एनहांस स्टेबिलिटी, सेल्फ डायग्नोसिस, मल्टीप्ल सेंसर, वायरलेस अपडेटेबल फीचर्स, एंटी थेफ्ट लॉक, रिपेयर स्विच, लॉक बाई रिमोट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, पार्किंग एसिस्ट/क्रूज कंट्रोल, सेल्फ डायग्नोसिस, की फॉव की-लेस एंट्री और कंट्रोल, विविड स्मार्ट डैश, स्मार्ट बीएमएस एक्टिव बैलेंसिंग, एडवांस्ड लिथियम टेक्नोलॉजी और फायर प्रोटक्शन बैटरी फायर रेजिस्टेंट बैटरी जैसे कई और भी फीचर्स मिल जाते हैं।
इसी के साथ इसमें सुपर ब्राइट फूल एलइडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है और लोडिंग क्षमता चालक समेत 145 किलोग्राम तक का है।
Komaki X-One Price
कोमाकी एक्स-वन की कीमत की बात करें तो आपको हमने पहले ही ऊपर में बताया है कि यह आपको अलग-अलग बैटरी पैक वेरिएंट के साथ मिलता है। जिसका प्राइस अलग-अलग है।
तो आपको 48 वोल्ट बैटरी पैक वाला का कीमत ₹47,617 रुपए, 51V/27Ah बैटरी पैक वाला का कीमत ₹66,598 रुपया, 51V/33Ah बैटरी पैक वाला का कीमत ₹73,628 और सबसे लास्ट एडवांस्ड लिथियम टेक्नोलॉजी से लैस बैटरी पैक वाला का कीमत ₹78,920 है।
नोट:- कीमत अलग-अलग राज्यों में थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकता है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।