Komaki Classic Electric Bike: बहुत से ऐसे लोग होते हैं। जिनको इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद नहीं आता है। इस वजह से वह लोग डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन पर शिफ्ट नहीं हो पाते हैं। पर हम आज के इस आर्टिकल में कोमाकी की तरफ से एक बहुत ही दमदार कोमाकी क्लासिक इलेक्ट्रिक बाइक पेश किया गया है।
जो पूरा स्टील से बना हुआ लेग बंपर के साथ एलइडी हाइलोजन बल्ब क्रोम फिनिशिंग के साथ मिलता है और इसमें 90 किलोमीटर का रेंज मिलता है। कीमत बहुत ही काम है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक की हर एक छोटी से बड़ी सभी स्पेसिफिकेशन के साथ इसकी कीमत के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
3 गीयर मोड के साथ मिलता है Komaki Classic Electric Bike
कोमाकी ने अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्पीड को कंट्रोल करने के लिए स्पीड कंट्रोल वाला बीएलडीसी मोटर को फिट किया है। जिसमें आपको 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड देखने को मिलती है और कंपनी ने राईडिंग के लिए तीन अलग-अलग मोड दिए हैं। जिसमें आपको ईको मोड, स्पोर्ट मोड और टर्बो मोड के साथ पार्किंग के लिए पार्किंग मोड भी दिया गया है।
वही कंपनी ने स्पीड को रोड पर कंट्रोल करने के लिए इसके फ्रंट में और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक को फिट किया है और सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट और रियर में टेलीस्कोपिक सोकर दिया है।
हीई बीम हेडलाइट के साथ आता है Komaki Classic Electric Bike
Komaki Classic Electric Bike में लगे इलेक्ट्रिक इंजन को पावर देने के लिए कंपनी ने 60V@35Ah क्षमता वाला बैटरी पैक को फिट किया है। जिसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है तो आपको 80 से 90 किलोमीटर की रेंज देता है।
इसमें आपको सभी लाइट एलईडी का दिया गया है। जिससे बैटरी की बचत किया जा सके और बैटरी को सही जगह पर इस्तेमाल किया जा सके। तो इसमें अल्ट्रा ब्राइट एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप मिलता है।
ऑटो रिपेयरिंग जैसे फीचर से लैस है Komaki Classic Electric Bike
Komaki Classic E-bike में आपको कलरफुल विविड स्मार्ट डैशबोर्ड, सेल्फ डायग्नोसिस, रिपेयरिंग स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, रिमोट बाई लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, वॉयरसली अपडेटेबल फीचर्स, की-फोब की-लेश एंट्री और कंट्रोल, नॉइस फ्री व्हीकल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और मल्टीप्ल सेंसर के साथ लंबे सफर के लिए बहुत ही कंफर्टेबल सेट मिलता है।
उसी के साथ इसमें पार्किंग एसिस्ट, ऑटो रिपेयर, राईडिंग मोड, टर्न सिग्नल लाइट, हेडलाइट स्विच, हॉर्न, इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन जैसे स्विच मिल जाते हैं।
3 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं Komaki Classic Electric Bike को
कोमाकी ने ने अपने क्लासिक इलेक्ट्रिक बाइक को तीन कलर ऑप्शन जेट ब्लैक, रॉयल ब्लू और ग्रेनेड रेड कलर ऑप्शन में मार्केट में ₹1.08 लख रुपए एक्स शोरूम प्राइस पर पेश किया है। जिसमें अलग-अलग राज्यों के हिसाब से इसके प्राइस थोड़ा बहुत ऊपर नीचे होता है।
इसे ऑफ फाइनेंस के थ्रू भी खरीद सकते हैं और इस गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए कोई भी ड्राइवरी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है और खरीदने के लिए ना ही कोई रजिस्ट्रेशन करवाने की।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।