Komaki CAT 3.0 Features: आज के बढ़ते महंगाई के दिनों में और इस डिजिटल दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों को फायदे का सौदा नजर आ रहा है। ऐसे में टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियां भी अब इलेक्ट्रिक इंजन पर शिफ्ट हो रही है।
तो ऐसे में अगर आप कोई कमर्शियल, ट्रांसपोर्टिंग या डिलीवरी का काम करते हैं या फिर आप अपने स्कूटर पर बहुत सारा हैवी समान बांधकर बेचने का काम करते हैं। तो आपके लिए बहुत ही बड़ा खुशखबरी है। क्योंकि हम आपको आज के इस आर्टिकल में कोमाकी की तरफ से पेश किया गया बाहुबली इलेक्ट्रिक लोडर (Electric Loader) स्कूटर कोमाकी कैट 3.0 (Komaki CAT 3.0) के बारे में बात करने वाले हैं। जिसकी लोडिंग कैपेसिटी 500 किलोग्राम की है और रेंज 180 किलोमीटर तक की है।
Table of Contents
Komaki CAT 3.0 Loading Capacity
कोमाकी कैट 3.0 इलेक्ट्रिक लोडर में कंपनी ने लोडर के बीचो-बीच में एक बहुत ही ताकत मोटर को फिट किया है। जिससे आप 500 किलोग्राम तक आसानी से कोई भी सामान को ले आ जा सकते हैं।
इसमें तीन मोड दिए गए हैं। साथ ही पार्किंग एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स जैसे भी मोड शामिल है।
Komaki CAT 3.0 Range
यह एक ट्रांसपोर्टिंग जैसे कमर्शियल कामों में यूज होने वाला एक हेवी ड्यूटी वाला इलेक्ट्रिक लोडर है। तो इसमें बाहुबली मोटर के साथ पावरफुल बैटरी का परफॉर्मेंस ही मायने रखता है। जिससे इस इलेक्ट्रिक लोडर को एक अलग पहचान मिलता है।
तो इस पावरफुल मोटर को पावर देने के लिए कंपनी ने 72V@60Ah क्षमता वाली नॉन रिमूवल ग्राफ्टिंग बैटरी पैक दिया है। जिसे चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है और यह बैटरी फायर रेजिस्टेंट बैटरी है।
यह सिंगल चार्ज में 120 से 180 किलोमीटर का रेंज देता है। जो की बहुत बड़ी बात है और यह रेंज आपके लोडिंग कैपेसिटी पर निर्भर करता है। अगर ज्यादा लोड होगा तो आपको रेंज थोड़ा कम मिलेगा और अगर कम लोड होगा तो रेंज ज्यादा मिलेगा।
Komaki CAT 3.0 Feature
कोमाकी के इस ई-लोडर व्हीकल के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्पेशल ब्रेकिंग लिवर इंक्लिन लॉकिंग के साथ, कलरफुल डिजिटल डिस्पले, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सेल्फ डायग्नोसिस, बायरलेसली अपग्रेडेबल फीचर्स, विविड स्मार्ट डैशबोर्ड, रिपेयरिंग स्विच, एंटी थेफ्ट लॉक, रिमोट लॉकिंग जैसे अन्य फीचर्स मिल जाते हैं।
इस लोडर में सभी लाइट एलईडी का दिया गया है और इसमें इको, स्पोर्ट और टर्बो मोड देखने को मिलता है।
Komaki CAT 3.0 Build Quality
कोमाकी एक्सजीटी कैट 3.0 लोडर मैं अच्छे बैलेंस के लिए कंपनी ने इसमें तीन ट्यूबलेस पहिया दिया है। जो तीनों डिस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। यह एक बहुत ही मजबूत लोडर है। जिसमें आपको फ्रेम और बॉडी दोनों ही मेटल पदार्थ के बने हुए हैं।
इसमें आपके पैर रखने के लिए अच्छा खासा फुट स्पेस मिल जाता है और सामान रखने के लिए भी पीछे ढेर सारा जगह मिल जाता है। साथी इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है।
Komaki CAT 3.0 Price
इलेक्ट्रिक लोडर Komaki CAT 3.0 सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में मात्र ₹1.6 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर अवेलेबल है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस है। इसकी ऑन रोड प्राइस है।
हालांकि इसका कीमत इंडियन मार्केट में अलग-अलग राज्य में इस लोडर की कीमत थोड़ा बहुत आगे पीछे हो सकता है और आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।