Kinetic Safar Smart Features: आज कल पॉल्यूशन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सरकार इस पर सख्ती से कदम उठा रहा है और लोगों को डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन सिफ्ट होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर और यहां तक की अब ट्रांसपोर्ट वाली भी गाड़ियां इलेक्ट्रिक में मिलने लगी है। तो अगर आप भी एक रिक्शा चालक है और आप कोई इलेक्ट्रिक ई रिक्शा लेना चाहते हैं।
तो आज किस आर्टिकल में हम काइनेटिक ग्रीन एनर्जी की तरफ से आने वाला बहुत ही दमदार काइनेटिक सफर स्मार्ट ई-रिक्शा (Kinetic Safar Smart E-Rickshaw) के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आपको प्रति किलोमीटर 0.30 पैसा की रनिंग कास्ट पड़ने वाला है।
Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Sitting Space
काइनेटिक कंपनी में अपने इस ई-रिक्शा में पैसेंजर बैठने के लिए एक बड़ा सा केबिन स्पेस दिया है। जिसमें आसानी से 6 पैसेंजर आ जा सकता है। वही पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें नीचे में सॉफ्ट ग्रिप दिया गया है और ऊपर में पकड़ने के लिए एक बेल्ट हैंडलिंग दिया गया है।
पैसेंजर को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने गद्देदार सीट के साथ बैकरेस्ट शीट भी दिया है। जिसे पैसेंजर को किसी भी प्रकार का बैठने में दिक्कत ना हो और साथ में चालक के लिए भी इसमें बैकरेस्ट दिया गया है। और चालक के सीट के नीचे एक के केबिन गया है। जिसमें एक स्टेपनी दिया गया है।
Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Performance
सफर स्मार्ट ई-रिक्शा में 1.2 किलोवाट का बीएलडीसी मोटर को फिट किया गया है। जिससे 679 किलोग्राम तक की वजन को आसानी से ढो सके और चढ़ाऊं वाले सड़कों को आसानी से पार कर सके। इसके टॉप स्पीड की बात करें तो 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार मिलती है।
इंजन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ लांच किया है। जिसमें 4kWh की लिथियम आयन वाला बैटरी दिया है और इस पर आपको FAME II के तहत सब्सिडी भी मिलता है। और दूसरा वेरिएंट में 140 एंपियर का लीड एसिड बैटरी दिया गया है। जिसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है और फुल चार्ज पर 80 किलोमीटर का रेंज देता है।
Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Features
इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल डैशबोर्ड दिया है। जिसमें इसका स्पीड के साथ इसके रनिंग स्टेटस और ई-रिक्शा के सभी जानकारियां देखने को मिल जाती है।
काइनेटिक ने इसे बिल्कुल सिंपल की के साथ पेश किया है और इसमें रिवर्स मोड के साथ तीन अलग-अलग रनिंग मोड दिया गया है। साथ ही इसमें एक्सीलेटर के साथ लाइटिंग कंट्रोल स्विच, और हॉर्न जैसे स्विच मिल जाता है।
Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Design Overview
इसके फ्रंट में एलईडी हाइलोजन बल्ब और साइड इंडिकेटर, पासिंग लाइट, ब्रेकिंग लाइट और एलईडी रिवर्स लाइट के साथ रिफ्लेक्टर को फिट किया गया है। इसके फ्रंट विंडशील्ड पर सिंगल वाइपर के साथ दोनों साइड व्यू मिरर को फिट किया गया है। कंपनी से चार्ज करने के लिए इसके साथ एक पोर्टेबल चार्जर दिया है।
इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक के साथ इसमें ट्यूब वाला टायर दिया गया है। जो स्टाइलिश एलॉय व्हीलबेस के साथ आता है। इसके सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन (हाइड्रोलिक डंपर के साथ) और रियर में लिफ स्प्रिंग सस्पेंशन (हाइड्रोलिक डंपर के साथ) मिलता है।
Kinetic Safar Smart E-Rickshaw Price
काइनेटिक Safar Smart E-Rickshaw मे 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इसका कर्व वेट बिना बैटरी के 262 किलोग्राम है। कंपनी चार कलर व्हाइट, ब्लू, ग्रीन और रेड कलर ऑप्शन के साथ बाजार में 1.53 लाख की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस से लेकर हाईएस्ट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 2.18 लाख तक की कीमत पर लॉन्च किया है।
किसकी खरीदारी करने के लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या फिर इसके शोरूम में जाकर विजिट कर सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।