Kinetic E-Luna Electric Loader: अगर आप कोई बिजनेस का काम करते हैं और कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश कर रहे हैं। जो आपको अपने बिजनेस में और अपने पर्सनल काम में भी यूज कर सकें। तो मेड इन इंडिया ‘काइनेटिक ग्रीन’ इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ने पेश किया है काइनेटिक ई-लुना मोपेड (Kinetic E-Luna Moped) को जो बिल्कुल रफ एंड टफ वाला हेवी ड्यूटी वाला इलेक्ट्रिक मोपेड है।
इसमें आपको ढेर सारा सामान रखने का जगह दिया गया है। साथ ही इसमें इसके बैक साइड में फोल्डेबल सीट भी दिया गया है। जिससे आपको सामान रखने और बांधने के लिए ढेर सारा जगह मिलता है और यह बहुत ही किफायती बजट में देखने को मिलता है। जिससे हर कोई छोटा हो या बड़ा बिजनेस मैन सभी इसके खरीदारी कर सकें। तो चलिए इस हेवी ड्यूटी वाला इलेक्ट्रिक लोडर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
Table of Contents
हैवी मोटर के साथ आता है काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक लोडर
रफ एंड टफ इलेक्ट्रिक लोडर को कंपनी ने इसमें बैलेंस बनाए रखने के लिए 51V 55Ah का मोटर कंट्रोलर के साथ 1.2 किलोवाट का हैवी बीएलडीसी मोटर हब को जोड़ा गया है।
जो आपको मैक्सिमम 50 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से इसे दौड़ने में सक्षम बनता है।
110Km का रेंज मिलता है काइनेटिक ई-लूना में
कंपनी ने सभी का बजट देखते हुए इसे (E-Luna) दो बैटरी पैक के साथ लांच किया है।
- जिसमें लिथियम आयन वाला 1.7kWh क्षमता का बैटरी पैक में 90 किलोमीटर का रेंज मिलता है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।
- साथ ही लिथियम आयन वाला 2kWh बैटरी पैक में मैक्सिमम 110 किलोमीटर का रेंज मिलता है जिससे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
इसमें दोनों पैक में नॉन रिमूवेबल बैटरी फिट किया गया है और इसके साथ एक 10 एंपियर का पोर्टेबल चार्जर दिया गया है।
रफ एंड टफ है काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक लोडर
काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक लोडर (Kinetic E-Luna) को कंपनी ने घरेलू बाजार में पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसमें आपको मूलबेरी रेड, पेरिल येलो, नाइट स्टार ब्लैक, ओसियन ब्लू और स्पार्कलिंग ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ मिलता है।
इस हेवी ड्यूटी वाला इलेक्ट्रिक मोपेड में कंपनी ने हाई बीम हेडलाइट के साथ रगेड चेचिस, सारी गार्ड, ग्रैब रेल, फ्रंट लेग गार्ड, डीअटैचेबल रियर सीट के साथ 16 इंच का एक बड़े साइज वाला ट्यूबलेस टायर के साथ बनाया गया है। जिससे यह बिल्कुल सभी टफ कंडीशन को झेल सके।
दमदार फीचर्स के साथ मिलता है Kinetic E-Luna
काइनेटिक ई-लूना की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बैग हुक, सेफ्टी लॉक, साइड स्टैंड सेंसर, बिग कैरिंग स्पेस और इसमें सभी लाइट्स एलईडी दिया गया है।
काइनेटिक के इस इलेक्ट्रिक मोपेड में 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1335mm का व्हीलबेस, कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और चार मोड दिए गए हैं।
भारतीय बाजार में काइनेटिक ई-लुना का बस इतना है कीमत
इलेक्ट्रिक मोपेड काइनेटिक ई-लूना की कीमत (Kinetic E-Luna Price) की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी Kinetic E-Luna X1 (1.7kWh/90Km Range) की कीमत ₹59,990 रुपया एक्स शोरूम प्राइस है और Kinetic E-Luna X2 (2kWh/110Km Range) की कीमत ₹74,990 एक्स शोरूम प्राइस है।
इसकी बुकिंग ऑफिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मात्र ₹500 देकर कर सकते हैं और आप इसे मंथली ₹2,500 की ईएमआई का भुगतान कर अपने घर ला सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदारी कर सकते हैं और इसे आप इसके शोरूम से भी डायरेक्ट खरीदारी कर सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।