Reliance Jio Coin: रिलायंस जिओ के मालिक मुकेश अंबानी जब भी किसी चीज में एंट्री लेते हैं। तब मार्केट में हमेशा भूचाल ही आता है। जैसे की सबसे पहले 4G लाकर सस्ते में इंटरनेट मुहैया करवा कर भारत में डिजिटल क्रांति ला दी। उसके बाद रिलायंस जिओ का सस्ते फोन भी मुहैया कराया और अभी जिओ ने एक जिओ कॉइन लॉन्च कर क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र में हलचल मचा दी है।
इसके बाद क्रिप्टोकरेंसी के अच्छे-अच्छे दिग्गज खिलाड़ी को भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह सब क्या हो रहा है। क्योंकि कंपनी के तरफ से ऑफीशियली तौर पर अभी तक Jio Coin Currency के बारे में कुछ भी जानकारी साझा नहीं किया है कि यह क्रिप्टोकरेंसी है या फिर ऐसे ही कोई कॉइन है। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी में बड़े-बड़े इन्वेस्टर का क्या मानना है की Jio Coin Crypto Currency है या नहीं या फिर जिओ कॉइन का क्या फ्यूचर है। इन सभी के बारे में इस ब्लॉक में हम चर्चा करने वाले हैं और साथ ही यह जानेंगे कि हम Jio Coin Earn कहां से करेंगे।
Jio Coin क्या है?
रिलायंस जिओ ने Polygon Labs के साथ Collaborate कर जिओ कॉइन को इंट्रोड्यूस किया है। जो जिओ का खुद का बनाया हुआ ब्राउज़र जिओ स्पेयर का इस्तेमाल करने पर Jio Coin रिवॉर्ड के तौर पर यूजर्स को मिलते हैं।
तो अगर आप भी जिओ कॉइन का अनुभव करना चाहते हैं। तो आप जियो स्पेयर वेब ब्राउज़र को डाउनलोड कर आप जिओ कॉइन को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी पैसा या कुछ करने की जरूरत नहीं है।
हालांकि रिलायंस ने जिओ कॉइन मार्केट में क्यों इंट्रोड्यूस किया है? यह सब ऑफीशियली तौर पर अभी तक तो कोई भी जानकारी साझा नहीं किया है और नहीं इसके इस्तेमाल के बारे में बताया गया है। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टर का क्या मानना है और इसका फ्यूचर प्लान क्या हो सकता है। वह आगे बात करने वाले हैं।
Jio Coin का Future
जिओ जब भी किसी इंडस्ट्री में एंट्री मारी है। तब तब मार्केट में हलचल मचा कर छोड़ा है। ऐसे में ही जिओ कॉइन का आना भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने वाले के लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है।
क्योंकि जिओ कॉइन क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन के पॉपुलर कंपनी Polygon Labs के साथ कोलैबोरेट कर मार्केट में लॉन्च किया है। जो यह संकेत है कि, हो सकता है की आगे चलकर कंपनी क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री मार सकता है। क्योंकि जिओ कॉइन का कोलैबोरेट Polygon Labs के साथ हुआ है। जो यही संकेत दे रहा है।
आगे बढ़ने से पहले आपको जानकारी के लिए बता दूं कि Polygon Labs एक भारतीय टेक कंपनी है। जो क्रिप्टो करेंसी और ब्लाॅकचेन के कैटेगरी में काम करती है।
या फिर ऐसा भी हो सकता है कि जिओ कॉइन का इस्तेमाल आगे चलकर जिओ मार्ट में खरीदारी करने के लिए और जिओ रिचार्ज जैसे जिओ के अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करने के लिए मिल सकता है। जिससे जिओ के डिजिटल इकोसिस्टम को भी बढ़ावा मिलेगा।
Jio Coin कैसे खरीदें या कमाएं
Jio Coin यूजर्स को जिओ के द्वारा डेवलप किया हुआ JioSphere वेब ब्राउज़र के इस्तेमाल करने पर रिवॉर्ड के तौर पर जिओ कॉइन मिलता है। और अभी यहीं एक तरीका है। जिससे आप जियो कॉइन कमा सकते हैं।
जिओ कॉइन अर्न करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से जाकर जिओ स्पेयर वेब ब्राउज़र को डाउनलोड कर लेना है और मोबाइल नंबर से Sign In कर लेना है। उसके बाद आपको वेब ब्राउज़र में जिओ कॉइन का एक ऑप्शन मिल जाएगा।
जहां ब्राउज़र के इस्तेमाल करने पर रिवॉर्ड के तौर पर जिओ कॉइन मिलता है।