Delta R3 E-bike Features: मार्केट में बहुत से ऐसे कंपनियां है। जो सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बनाते हैं। पर बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक का भी डिमांड अब बढ़ रहा है। तो अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में JHEV Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी की तरफ से पेश किया गया बहुत ही भीमकाय सपोर्टी लूक में आने वाला JHEV Delta R3 Electric Bike के बारे में बताने वाला हूं।
जो दिखने में बहुत ही भीमकाय लगता है और अगर आप इसे देख ले तो आप इसके दीवाने हो जाएंगे। यह बिल्कुल स्पोर्टी बाइक जैसा लूक में आता है और यह इलेक्ट्रिक बाइक अपने अट्रैक्टिव डिजाइन के कारण अपना मार्केट में एक अलग ही पहचान बनाता है। तो चलिए डेल्टा3 ई-बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन सहित इसके एक्स शोरूम प्राइस के बारे में जानते हैं।
Jhev Delta R3 E-bike Motor & Battery
रेसिंग जैसा दिखने वाला इस ई-बाइक में Jhev ने बहुत ही दमदार 3kW क्षमता वाली मोटर को 72V के कंट्रोलर से जोड़ा है। जो हाईएस्ट 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ लगाता है। इसमें लगे इंजन को पावर देने के लिए एक 72V 60A क्षमता वाला बैटरी पैक से जोड़ा है।
मार्केट में कई ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक है। जिसे चार्ज होने में बहुत समय लगता है। ऐसे में समय आपका बहुत ही बर्बाद होता है। लेकिन कंपनी ने यह सब का खास ध्यान रखते हुए इसकी चार्जिंग टाइम 3 से 4 घंटे तक ही रखा है और चार्ज हो जाने पर इसे आप 150 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं।
Jhev Delta R3 E-bike Features
Jhev इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी अपने Delta R3 Electric Bike में डिजिटल डिस्पले, स्पीड कंट्रोलर, एंटी थेफ्ट अलार्म, ईज़ी टू पार्क, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, इलेक्ट्रिक स्टार्ट बटन जैसे सुविधाओं से इस ई-बाइक को लैस किया है।
साथ ही इसके फ्रंट में एरो डायनेमिक डिजाइन के साथ दो वुल्फ डिजाइन वाला एलईडी हेडलाइट, पासिंग लाइट और ब्रेक लाइट को फिट किया है।
Jhev Delta R3 E-bike Design Overview
इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे ब्लैक के साथ रेड और वाइट कलर के मैचिंग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जो दिखने में एक रेसिंग बाइक जैसा लगता है। जिसकी फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक को फिट किया गया है और इसमें 17 इंच के फ्रंट और रियर व्हील में ट्यूबलेस टायर को फिट किया गया है।
इसमें मिलने वाला कंफर्ट जोन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है और साथ ही दो लोगों के बैठने के लिए आरामदायक सीट दिया गया है। ताकि आपको लंबे सफर के लिए किसी भी प्रकार का परेशानी ना हो।
Jhev Delta R3 E-bike Ex-Showroom Price
हाई स्पीड वाला यह Delta R3 Electric Bike एक एनवायरमेंट फ्रेंडली के साथ कॉस्ट इफेक्टिव वाला इलेक्ट्रिक बाइक है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कंपनी ने मार्केट में लोगों के डिमांड और बजट को देखते हुए Delta R3 E-bike की Price 1.69 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए EMI का भी सुविधा दिया है।