iQOO Neo 9 Pro Review And Specifications: iQOO के तरफ से न्यू अपकमिंग ब्रांड स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro को इंडियन मार्केट में पेश करने वाली है। हालांकि कंपनी इसे अपने होमटाउन में पहले ही लॉन्च कर दिया है। इसे ग्लोबल लेवल पर और इंडियन मार्केट में 23 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन ऑनलाइन सेलिंग के लिए अमेजॉन पर लिस्ट हो गया है। क्योंकि यह स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन मार्केट के लिए लॉन्च किया जाएगा।
तो चलिए इसके खरीदारी से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशन को अच्छी तरह से जान लेते हैं।
Table of Contents
iQOO Neo 9 Pro Full Specifications
iQOO Neo 9 Pro Smartphone में 6.78 इंच का 1.5 के रेजोल्यूशन वाला फ्लैट अमोलेड डिस्प्ले, 144Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स का पिक स्क्रीन ब्राइटनेस, 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के…
- 6.78″ LTPO AMOLED Display
- 144Hz Refresh Rate, 3000 Nits Peak Briteness
- Snapdragon 8 Gen 2 SoC
- Android v14, OriginOS 4
- 5160mAh Li-Polymer Battery, 120W
- In Display Fingerprint Sensor
- IP68 Rating, X Linear Motor
iQOO Neo 9 Pro Display Details
iQOO के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.78 इंच का 1.5के रेजोल्यूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें सेंटर पंच होल कट के साथ फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 नीट्स का पिक स्क्रीन ब्राइटनेस मिलता है। जिससे आउटडोर विजिबिलिटी की समस्या नहीं मिलने वाली है।
वही डिस्प्ले का एग्जैक्ट रेजोल्यूशन की बात करें तो 1260×2800 पिक्सल है, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है, पिक्सल डेंसिटी 453 पीपीआई है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.68% है।
iQOO Neo 9 Pro Camera Details
📷 प्राइमरी कैमरा: जब भी कोई मोबाइल की खरीदारी करता है तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कैमरे को चेक करते हैं तो कंपनी ने इस आक्यु निओ 9 प्रो में आपको फोन के बैक साइड में दो कैमरे सेटअप के साथ एक छोटा सा एलईडी फ्लैशलाइट को फिट किया है। जो क्रमशः 50 मेगापिक्सल (IMX 920) का मेन कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ मिलता है जिसका एपर्चर f/1.88 है और उसके साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस कैमरे से आप 8K@30fps रेजोल्यूशन तक का वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
🤳🏻 सेल्फी कैमरा: कंपनी ने आपको अपने दोस्तों और फैमिली से वीडियो कॉलिंग पर बात करने के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। जिससे आप फुल एचडी में वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
📸 कैमरा फीचर्स: इस स्मार्टफोन की कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 20x का डिजिटल जूम, पोट्रेट मोड, स्नैपशॉट, एचडीआर, स्लो मोशन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, टाइम लेप्स, फेस डिटेक्शन, ऑटो फ्लैश, वीडियो, नाइट मोड, फिल्टर जैसे कोई और भी फीचर्स मिल जाते हैं।
iQOO Neo 9 Pro Processor Details
आईक्यु के निओ 9 प्रो वाले इस स्मार्टफोन में Qualcomm का ऑक्टा कोर वाला 5G प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट को फिट किया गया है। जो हाईएस्ट 3.2जीएचजेड क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
यह चिपसेट 64 बीट आर्किटेक्चर के साथ 4nm फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है और फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू का सपोर्ट मिला है।
iQOO Neo 9 Pro OS And RAM Details
📳 ऑपरेटिंग सिस्टम: iQOO का यह स्मार्टफोन बॉक्स से ही लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन एंड्राइड 14 पर ऑपरेट करता है और इसे कस्टम यूआई OriginOS 4 का सपोर्ट मिला है।
📂 स्टोरेज ऑप्शन: फोन आपको चार स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिल जाता है। जिसमें 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन सिलेक्ट करने को मिलता है। इसमें रैम टाइप LPDDR5X दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 जनरेशन का दिया गया है।
🛡️ फोन सिक्योरिटी: फोन को चोर उचक्कों से बचने के लिए डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को फिट किया गया है और फेस लॉक/पासवर्ड लॉक/पैटर्न लॉक जैसे फोन के सुरक्षा कवच से प्रोटेक्ट किया गया है।
iQOO Neo 9 Pro Battery Details
फोन को बैटरी पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5160 एमऐएच का नॉन रिमूवल लिथियम पॉलीमर वाला बैटरी दिया है। जिसे चार्ज करने के लिए टाइप सी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 120 वाट का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
फोन को फुल चार्ज होने में अप्रॉक्स 25 मिनट का टाइम लगता है और आपको एक दोनों का बैटरी बैकअप आसानी से दे देता है।
iQOO Neo 9 Pro Build Quality And Design Details
कंपनी ने इस बार बाकी सभी फोनों से कुछ अलग करने की प्रयास किया है। तो फोन आपको ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल लेदर टेक्सचर और प्लेन टेक्सचर के साथ पॉलीकार्बोनेट की बॉडी फ्रेम आता है। फोन आपको बॉक्सी डिजाइन में देखने को मिल जाता है। फोन को धूल मिट्टी और पानी से बचने के लिए इसे IP68 का रेटिंग मिला है।
वही फोन में आपको ड्यूल नैनो सिम कार्ड स्लॉट, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, ड्यूल माइक्रोफोन, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एचडीआर 10 प्लस का सर्टिफिकेशन, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर, इंफ्रारेड ब्लास्टर मिल जाता है। फोन में बेहतर हैप्टिक के लिए स्पेशल एक एक्स लाइनर मोटर का भी सपोर्ट दिया गया है।
फोन की डाइमेंशन की बात करें तो हाइट 163.53mm है, चौड़ाई 75.68mm है, थिकनेस 7.9mm है और इस फोन का वजन लगभग 190 ग्राम है। फोन को रेड व्हाइट सोल, नॉटिकल ब्लू और फिगटिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
iQOO Neo 9 Pro Connectivity And Sensors Details
फोन आपको बेशक 5G कनेक्टिविटी के साथ मिल जाता है और इसी के साथ LTE, 4G, वाई-फाई 7, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ v5.3, NFC, डायरेक्ट वाई-फाई, यूएसबी टैथरिंग, ओटीजी, आईआर ब्लास्टर और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी मिल जाता है।
वही इस फोन में आपको सभी प्रकार का सेंसर देखने को मिल जाता है। जैसे – एक्सीलरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड ब्लास्ट, एक्स लाइनर मोटर …
iQOO Neo 9 Pro Price And Offers
iQOO Neo 9 प्रो स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्च डेट की बात करें तो यह 23 जनवरी को इंडिया और ग्लोबल लेवल पर एंट्री लेने वाला है और यह डेट ऑफीशियली कंफर्म है। फोन तो सेल के लिए अभी से ही अमेजॉन पर लिस्ट हो चुका है।
पर फोन की प्राइस की बात करें तो यह फोन आपको ₹26,000 से शुरू होकर के ₹38,000 तक का देखने को मिलता है। वही 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत ₹26,000 है, 16GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत ₹30,000 है, 16GB रैम के साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत ₹33,000 है और 16GB रैम के साथ 1TB का इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत ₹38,000 है।
iQOO Neo 9 Pro Box Packing Items
- 5G हैंडसेट
- ट्रांसपेरेंट बैक कवर
- 120 वाट चार्जिंग एडेप्टर
- चार्जिंग केबल
- सिम इंजेक्शन टूल
- मैन्युअल पेपर
👉 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी संक्षिप्त रूप में मिल गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल से थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं और आप अपने प्रिय मित्रों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।