iQOO 12 5G: आईक्यू हमेशा अपने गेमिंग और परफॉर्मेंस के बेस पर जाना जाता है। लेकिन यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने परफॉर्मेंस के साथ-साथ कैमरा और डिस्प्ले पर भी फोकस किया है।
यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें स्पेसिफिकेशन आपको काफी बवाल मचाने वाला मिलता है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलता है। तो चलिए हम आज इसके पूरा ओवरव्यू और स्पेसिफिकेशन को देखते हैं।
Table of Contents
iQOO 12 5G Full Specifications
iQOO 12 में 1.5k की 6.78 inch के LTPO AMOLED Display, 144 Hz Refresh Rate, 3000 Nits Peak Brightness, 50 MP Main Camera with OIS + 50 MP Wide Angel Camera + 60 MP Periscope Telephoto Camera, 16 MP Front Camera, 16 RAM, 512GB Internal Storage, 5000mAh Li-Polymer Battery with Support 120 W Flash Type-C to Type-C Charger, 8K Video Recoding, Cooling System इत्यादि स्पेसिफिकेशन है।
iQOO 12 5G Display Details
iQOO 12 में डिस्प्ले की बात करें तो यह एक पंचुअल होल वाला डिस्प्ले है। जिसमें आपको 1.5k की 6.78 inch के LTPO AMOLED Display के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल जाता है। इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.43% और अस्पेक्ट रेश्यो 20:9 देखने को मिल जाता है। ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें 3000 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिल जाता है। जो कि HDR 10+ सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ आता है।
iQOO 12 5G Camera Details
iQOO 12 स्मार्टफोन की कैमरा की बात करें तो पीछे की ओर तीन कमरे का सेटअप दिया गया है। जिसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का, दूसरा भी 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लेंस और तीसरा 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा को फिट किया गया है और इसमें स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड और फोटो क्लिक करने के लिए OIS इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें आप 8k तक के वीडियो रिकॉर्डिंग 30 FPS पर कर सकते हैं।
कंपनी ने आपको सेल्फी क्लिक और वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है। इस कैमरे से आप वीडियो रिकॉर्ड 1080p तक 30 FPS पर कर सकते हैं।
इसके और भी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्नैपशॉट, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, हाई रेजोल्यूशन, Pano, अल्ट्रा एचडी डॉक्यूमेंट, स्लो-मोशन, टाइम-लेप्स, लोंग एक्स्पोज़र, सुपरमून, Astro, टिल्- शिफ्ट, प्रो मोड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है।
iQOO 12 5G Perfomance Details
इस फोन को पावरफुल बनने के लिए इसमें Qualcomm के लेटेस्ट 5G प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर को फिट किया गया है जो की 4 nm वेस्ड है। इसमें 16GB रैम (LPDDR5X) के साथ 512GB (UFS4.0) का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है।
यह स्मार्टफोन Funtouch OS 14 के साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें चार कूलिंग सिस्टम जोन भी दिया गया है जिससे गेम खेलते समय आपका फोन को गर्म होने से रोकना है।
इसमें आप इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा नहीं सकते हैं क्योंकि इसमें एसडीकार्ड का स्लॉट देखने को नहीं मिलता है।
iQOO 12 5G Battery Details
इस स्मार्टफोन में बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 2500mAh के दो बैटरी सीरीज कनेक्शन के साथ देखने को मिल जाता है। यानी की 5000 mAh की Li-Polymer बैटरी मिल जाती है। जो की 120W के फ्लैश चार्जर टाइप सी टू टाइप सी सपोर्ट के साथ मिल जाता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को नहीं मिलता है।
यह सिंगल चार्ज में आपके दिन भर का काम आसानी से निपट देगा।
iQOO 12 5G Design And Overview
इस फोन को देखें तो इसकी हाइट 163. 22 mm, Width 75.88 mm, थिकनेस 8.10 mm और वजन 203.7 ग्राम के साथ फोन अल्युमिनियम बॉडी फ्रेम में और बैक पैनल ग्लास का बीएमडब्ल्यू एडिशन के साथ दो कलर ऑप्शन Alpha और Legend में देखने को मिलता है।
फोन के ऊपरी भाग में देखें तो एक माइक, एक आईआर ब्लास्टर, एक स्पीकर दिया गया है और नीचे देखें तो नैनो सिम कार्ड ट्रे स्लॉट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, एक स्पीकर का सेटअप दिया गया है दाएं और देखें तो वॉल्यूम अप डाउन बटन और एक पावर बटन दिया गया है।
देखा जाए तो इसमें डुअल Stereo स्पीकर के साथ ड्यूल माइक और बढ़िया हैप्टिक के लिए X-Axis Linear Motor को भी फिट किया गया है। फिंगरप्रिंट को डिस्प्ले पर फिट किया गया है।
इसमें और भी सेंसर दिए गए हैं जैसे Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass, Gyroscope और Flicker Sensor इत्यादि।
iQOO 12 5G Price In India.
iQOO 12 इंडिया में आपको शुरूआती कीमत ₹52,999 से ₹57,999 तक देखने को मिलता है। इसकी खरीदारी आप आसानी से अमेजॉन स्टोर पर जाकर कर सकते हैं और इसे ऑफर में आप मात्र ₹49,999 में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में तो आप 35,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
Storage Variant | Price | Offer Price |
---|---|---|
12GB/256GB | ₹52,999 | ₹49,999 |
16GB/512GB | ₹57,999 | ₹54,999 |
What is in the box of iQOO 12 5G?
iQOO 12 बॉक्स में आपको निम्नलिखित आइटम्स देखने को मिल जाता है :-
- Smart Phone
- Silicon Back Cover
- 120W Flash Charger Adaptor
- Type-c to Type-C Cable
- Tray Ejector Pin
- Warranty Card
- User Guide Paper
Conclusion: तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।