Infinix Smart 8 Pro Specifications: अगर आप एक बेहद ही किफायती Budget Segment Smartphone की तलाश कर रहे हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजट स्मार्टफोन कंपनी इंफिनिक्स के तरफ से पेश किए गए न्यू और अपकमिंग स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Pro के बारे में बात करेंगे।
इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का HD कैमरा, दमदार प्रोसेसर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, HD+ डिस्प्ले, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, टिकाऊ बैटरी और 16GB का रैम ऑप्शन के साथ मिलता है और कीमत जान आप हैरान हो जाएंगे। तो चलिए इस स्मार्टफोन के छोटे से लेकर बड़े सभी स्पेसिफिकेशन को डिटेल्स में जानते हैं।
Table of Contents
Infinix Smart 8 Pro Key Specification
📲 डिस्प्ले:- इंफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो स्माटफोन में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मैजिक रिंग फ्लूड वाला पंच होल कट के साथ यह डिस्प्ले मिलता है। साइज की बात करें तो 6.6 इंच का फ्लैट 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन का एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्पले मिलता है। जिसमें आपको 500 नीट्स का हाईएस्ट पीक स्क्रीन ब्राइटनेस और 180Hz तक का टैच सैंपलिंग रेट मिलता है।
📟 डिस्प्ले फीचर्स:- फोन में आईफोन जैसा डायनेमिक पोर्ट भी दिया गया है। जिसे कंपनी मैजिक रिंग नाम का फीचर दिया है। इसमें आपको फोन चार्जिंग का स्टेटस फेस लॉक अनलॉक स्टेटस कॉल टाइमिंग स्टेटस जैसे कई और नोटिफिकेशंस यहां दिखाई देते हैं। जो बिल्कुल आईफोन जैसा एक्सपीरियंस देता है। फोन को सेफ रखने के लिए कंपनी ने फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट को फिट किया है और फेस अनलॉक/लॉक, स्क्रीन लॉक (पिन,पासवर्ड,पैटर्न) जैसे फीचर से फोन को प्रोटेक्ट किया है।
📷 प्राइमरी कैमरा: Infinix Smart 8 Pro Smartphone Camera की बात करें तो फोन की बैक साइड में आईफोन जैसा कैमरा माड्यूल में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल AI कैमरा दिया गया है। जिसका एपर्चर f\1.8 है और इसके साथ एक स्टाइलिश और ट्रेडिंग रिंग फ्लैशलाइट को फिट किया गया है।
🤳 सेल्फी कैमरा:- वही कंपनी ने इसमें क्लियर और हाई क्वालिटी वाला सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा को फिट किया है।
📸 कैमरा फीचर्स:- कैमरे से आप मैक्सिमम रेजोल्यूशन एचडी में 1080p पर 30fps के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ ही कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्यूटी मोड, शॉर्ट वीडियो, वीडियो, सुपर नाइट, पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइमलेप्स, डॉक्युमेंट्स, AR शॉर्ट, AI Cam, एचडीआई, ऑटो फ्लैश, टच टू फोक्स जैसे कई और भी फीचर्स मिल जाते हैं।
📳 प्रोसेसर:- कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन में मीडियाटेक के ऑक्टा कोर प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ G36 चिपसेट को फिट किया है। जो हाईएस्ट 2.2 जीएचजेड सीपीयू क्लॉक स्पीड से रन करता है। वही कंपनी ने जो लोग गेमिंग करते हैं उनके लिए फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए मेल-जी57 MC1 जीपीयू को फिट किया है। फोन एंड्राइड™ 13 Go एडिशन के साथ कस्टम यूआई XOS पर रन करता है।
📂 स्टोरेज ऑप्शन: बात करें फोन में लगे मेमोरी की तो इसमें आपको दो वेरिएंट में फोन आपको देखने को मिलता है। जिसमें आपको 4GB/8GB LPDDR4X रैम ऑप्शन के साथ 64GB/128GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। जिसमें रैम को वर्चुअल 2 गुना तक बढ़ाया जा सकता है और इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कंपनी ने एक स्पेशल माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया है। जिससे आप अपने इंटरनल स्टोरेज को मैक्सिमम 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
🔋 बैटरी: इस स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने 5000mAh की लिथियम पॉलीमर टाइप वाली बैटरी दिया है और इसे चार्ज करने के लिए 10 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन को चार्ज करने के लिए टाइप-सी इंटरफ़ेस दिया गया है।
🌐 कनेक्टिविटी: वही फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसके साथ ही इसमें डेडीकेटेड स्लॉट, जीपीएस, वाई-फाई, ओटीजी, ब्लूटूथ, 3.5 mm हेडफोन जैक, रेडियो, डायरेक्ट वाई-फाई, हॉटस्पॉट, यूएसबी टैथरिंग जैसे और भी कनेक्टिविटी मिल जाते हैं।
⚖️ सेंसर और डाइमेंशन: फोन में लगभग आपको सभी प्रकार का सेंसर देखने को मिल जाता है। जैसे कि जी-सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, हैप्टिक मोटर भी मिल जाता है। जो की बहुत बड़ी बात है इस प्राइस सेगमेंट में और डाइमेंशन की बात करें तो हाइट 163.60mm है, चौड़ाई 75.60mm है और थिकनेस 8.5mm है। इसी के साथ वजन लगभग इसका 189 ग्राम है। फोन आपको चार कलर ऑप्शन में मिलने वाला है। गैलेक्सी व्हाइट, शाइनी गोल्ड, रेनबो ब्लू और टिंबर ब्लैक कलर ऑप्शन में।
🥇 फीचर्स: कंपनी ने दो फीचर को बहुत ज्यादा हाईलाइट किया है। जिसमें पहला फीचर्स है मैजिक रिंग का और दूसरा फीचर्स यह है कि इसमें आप बिना किसी के नंबर सेव किये किसी को भी व्हाट्सएप कॉल और मैसेज कर सकते हैं। डायरेक्ट आप फोन के डायल पड से ही। फोन के डायल पैड में ही एक व्हाट्सएप का आइकन दिया गया है बस आपको फोन के डीलर में नंबर डायल करना है और व्हाट्सएप वाले आइकन पर क्लिक कर देना है तो आप डायरेक्ट व्हाट्सएप पर उसके मैसेज इंटरफेस पर लैंड हो जाएंगे।
Infinix Smart 8 Pro Launch Date In India.
दोस्तों अभी यह Infinix Smart 8 Pro Smartphone अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हुआ है। पर अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई भी कंफर्मेशन ऑफीशियली शेयर नहीं किया गया है। पर रिपोर्ट्स की माने तो यह आपको फरवरी महीने में देखने को मिल सकती है और इसकी प्राइस की बात करें तो इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को देखकर ऐसा लगता है कि कंपनी इसे लगभग ₹8,000 रुपए के रेंज में लॉन्च कर सकती है। पर देखना यह है कि कंपनी इसे ऑफीशियली तौर पर कब लॉन्च करने वाली है और इसकी प्राइस सेगमेंट क्या होने वाला है।
हालांकि इससे पहले भी इंफिनिक्स ने हाल ही में Infinix Smart 8 और Infinix Smart 8 HD Smartphone को इसी सीरीज में लॉन्च किया है। और भी आगे कंपनी इसके साथ इसी सीरीज में एक और न्यू अपकमिंग फोन Infinix Smart 8 Plus नाम से भी पेश कर सकती है।
Infinix Smart 8 Pro Box Packing Items
- Smartphone
- Charging Cable
- Charging Adaptor
- Back Cover
- SIM Ejector Pin
- Mannual Paper
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको इंफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो स्माटफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और इसके प्राइस लॉन्च डेट सहित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर इस आर्टिकल में कोई भी प्रश्न छूट गया हो। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई बहुत जल्दी देने वाले हैं और आपको यह आर्टिकल कैसा लगा। इसका फीडबैक हमें कमेंट में जरूर दें। लास्ट तक आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।