Infinix Smart 8 HD: अगर आप किफायती दामों में एक अच्छा और प्रीमियम दिखने वाला फोन की तलाश कर रहें हैं। तो आज आपकी तलाश पूरी होने वाली है। क्योंकि आज मैं आपको इस आर्टिकल में जिस फोन के बारे में बताने वाला हूँ। वह बिल्कुल एक नया फोन है। जो Apple जैसा दीखता है और इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी बात ये है की ये सभी लोगों के वजट में बिल्कुल फिट बैठता है।
तो आज मैं बात करने वाला हूँ Infinix Smart 8 Series के Infinix Smart 8 HD हैंडसेट की। हालांकि ये स्मार्ट 8 सीरीज का सबसे पहला फोन होने वाला है। ये Phone अपने प्राइस पॉइंट के हिसाब से किलर स्पेसिफिकेशन के कारण बहुत ही Popular Phone हुआ है। तो चलिए डिटेल्स में जानते है।
Table of Contents
Infinix Smart 8 HD Full Specification
Infinix Smart 8 HD चार कलर ऑप्शन के साथ (Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black, और Galaxy White कलर) 6.60 inch की TFT LCD वाला HD+ स्क्रीन, 90 Hz के रेफ्रेश रेट, 500 निट की पीक ब्राइटनेस,मैजिक रिंग एप्पल स्पेशल फीचर्स, पंचुल-होल कट, बैक साइड 13MP का Dual AI Camera, फ्रंट साइड 8MP का Crystal Clear Selfie कैमरा, Unisoc T606 का SoC, 5000mAh बैटरी, इत्यादि स्पेसिफिकेशन के साथ आती हैं।
Infinix Smart 8 HD Display Details
दोस्तों हम इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो 6.60 inch की TFT LCD वाला HD+ स्क्रीन मिल जाता है। जो 90 Hz के रेफ्रेश रेट के साथ 500 निट पीक ब्राइटनेस पर काम करता है। डिस्प्ले में एक छोटा पंचुल-होल कट भी दिया गया है। जो की इस प्राइस पॉइंट में किसी और फोन में नहीं मिलता है।
पंचुल-कट के पास एक मैजिक रिंग का फीचर्स दिया गया है। ये बिल्कुल iPhone 14 Pro और iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन में डायनामिक आइलैंड फीचर जैसा है। जो की बहुत ही बढ़िया फीचर्स है। स्क्रीन की Screen-to-Body Ratio की बात करें तो 90% है।
Infinix Smart 8 HD Camera Details
इसके कैमरा डिटेल्स की बात करें। तो इसमें पीछे के साइड 13MP का Dual AI Camera के साथ Ring Flashlight का सेटअप दिया गया है। जिससे आप Full HD के साथ 30fps पर वीडियो को शूट कर पाएंगे।
वहीं कंपनी ने आपको सेल्फी क्लिक करने के लिए आगे के साइड 8MP का Crystal Clear Selfie कैमरा दिया है। इससे भी आप 1080p पर 30 FPS के साथ सेल्फी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है।
Infinix Smart 8 HD Performance Details
इस मोबाइल को संचालित करने के लिए इसमें Unisoc T606 का SoC दिया गया है। जो की 12nm पर बेस्ड होगा। ये आपके कालिंग और मैसेजिंग जैसे टास्क को आसानी से हैंडल कर लेता है। इसमें आपको 4+4 GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज (UFS 2.2 Storage) देखने को मिल जाता है और इसमें आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्राइड 13 Go Adition देखने को मिल जाता है।
Infinix Smart 8 HD Battery Details
स्मार्ट 8 HD फोन की बैटरी की बात करें। तो ये सिंगल चार्ज में दिनभर का काम आसानी से निकल जाता है। बैटरी 5000mAh के साथ 10W का Type-C port चार्जर देखने को मिल जाता है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग 02:30 घंटे समय लगता है।
Infinix Smart 8 HD Design And Overview
यह एक पॉलीकार्बोनेट यानि प्लास्टिक बॉडी फ्रेम के साथ प्रीमियम टेक्सचर दिया गया है। जिससे फोन दिखने में काफी ओसम लगता है और प्रीमियम भी। इसमें साइड फिंगर प्रिंट के साथ 3 कार्ड स्लॉट का एक ट्रे दिया गया है। जिसमे 2 नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं। सिंगल स्पीकर, सिंगल माइक, एक 3.5mm का जैक पोर्ट भी दिया गया है। यह चार कलर ऑप्शन के साथ आने वाला है Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black, और Galaxy White कलर के साथ।
Infinix Smart 8 HD Launch Date And Price In India?
कंपनी ने Infinix Smart 8 HD फोन को इंडिया में और गोबली लेवल पर Officially Launch 8 December 2023 को किया है। प्राइस की बात करें तो ये Starting वेरिएंट 3 GB/64 GB वाला ₹5,999 है। पर अभी ये ऑफर में और भी कम होकर ₹5,299 में मिल रही है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर जाकर आसानी से खरीद सकते है। और ये फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
What is in the box of Infinix Smart 8 HD?
Infinix Smart 8 HD बॉक्स में झांके तो इसमें निम्नलिखित आइटम्स देखने को मिल जाता है :-
- Smart Phone
- Back Cover
- 10W Charger Adaptor
- Type-c Cable
- Tray Ejector Tool
- User Manual Paper
- Warranty Card
Infinix Smart 8 HD 4G फोन है या 5G?
Infinix Smart 8 HD एक 4G स्मार्टफोन है।
Conclusion:- देखा जाये तो ये फोन उन लोगों के लिए है जो लोग सिर्फ मैसेज और कालिंग या थोड़ा बहुत यूट्यूब देखते हैं। उनके लिए ये फोन बहुत ही बेस्ट है।
तो आशा करते हैं की ये आर्टिकल पड़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा और आपको इस आर्टिकल में थोड़ा बहुत भी जानकारी मिला होगा। तो आप अपने प्रिय मित्र के साथ जरूर साझा करें। अगर आपका कोई सवाल हो तो या आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ये आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।
धन्यबाद!
👍