Honor X50 GT Specifications: ऑनर मोबाइल कंपनी के तरफ से एक और नए अपकमिंग स्मार्टफोन Honor X50 GT स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, प्राइस और X50 जीटी के स्पेसिफिकेशंस ऑफीशियली कंफर्म हो गया है।
तो चलिए बिना टाइम गवाए फटाफट इसके सभी स्पेसिफिकेशन को बिस्तर में देखते हैं।
Table of Contents
Honor X50 GT Full Specifications
- 6.78″ OLED, 1.5K, 120Hz Display
- Snapdragon 8+ Gen 1 SoC
- 12GB+256GB – 16GB+1TB
- 5,800mAh, 35W Fast Charging
- 108MP Main Camera
- VC Heat Dissipation: 5100mm²
- Android 14, MagicOS 7.1
- On Display fingerprint
Honor X50 GT Display Details
ऑनर के इस जीटी सीरीज फोन में 6.78 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने वाला है जो 120 हर्ज रिफ्रेश रेट पर काम करता है। फोन में पंच होल डिस्प्ले मिलने वाला है। जिसका पिक्सल डेंसिटी 374 पीपीआई होगा, एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा और रेजोल्यूशन 1080×2388 पिक्सल होगा।
फोन के सिक्योरिटी के लिए मोबाइल के डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर को फिट किया गया है।
Honor X50 GT Camera Details
📷 Primary Camera: ऑनर के x50 जीटी स्मार्टफोन में अपने प्राइस पॉइंट के हिसाब से बहुत ही बढ़िया क्वालिटी वाला कैमरा देखने को मिलने वाला है। तो फोन के बैक साइड में दो कैमरे सेटअप के साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट को फिट किया गया है। जिसमें आपको कैमरा सेटअप क्रमशः 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा या 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जा सकता है। इस कैमरे से आप 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन पर वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।
🤳 Front Camera: कंपनी के द्वारा आपको अपने फोन से अच्छे सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। जिससे आप मैक्सिमम फुल एचडी में वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे।
📸 Camera Features: वही फोन के कैमरा के साथ आने वाला फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एचडीआर, पैनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लेप्स, डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन, टच टू फोक्स, ऑटो फ्लैस, वाटर मार्क, एआई फोटोग्राफी, फिल्टर, नाइट मोड जैसे कहीं और फीचर्स मिलने वाला है।
Honor X50 GT Processor Details
किसी भी फोन में हैवी टास्क करने और मोबाइल को स्मूथली रन करने के लिए फोन में एक अच्छे प्रोसेसर का होना बहुत जरूरी होता है। तो ऑनर कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम कंपनी का एक तगड़े लेवल वाला 5G ऑक्टा कोर प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर को फिट किया है। जो हाईएस्ट 3 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
फोन का प्रोसेसर 64 बीट आर्किटेक्चर के साथ 4nm फेब्रिकेशन पर बना हुआ है। जिससे आपके फोन में बैटरी की बचत बहुत देखने को मिलेगी। जो लोग गेमिंग करते हैं उनके लिए फोन में Adreno 730 ग्राफिक कार्ड दिया गया है।
Honor X50 GT Operating System Details
ऑनर के जीटी सीरीज वाला ये फोन बॉक्स से ही फोन आपको लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन एंड्राइड 14 पर बेस्ड मिलता है। जो कस्टम यूआई मैजिक ओएस 7.1 के साथ रन करता है।
Honor X50 GT Storage Details
किसी भी फोन को अच्छे से रन करने के लिए उसमें ज्यादा स्टोरेज का होना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि आजकल हमारे व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया ऐप्स के फाइल शेयरिंग से और फोटो से ही पूरा मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है।
तो कंपनी ने इस फोन में आपको हाईएस्ट 16GB LPDDR5X रैम के साथ 1TB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन देता है।
RAM (LPPDR5X) | Internal Storage (UFS 3.1) |
---|---|
12 GB | 256 GB |
16 GB | 256 GB |
16 GB | 512 GB |
16 GB | 1 TB |
Honor X50 GT Battery Details
ऑनर x50 जीटी सीरीज के इस फोन में एक सस्टेनेबल वाली 5800 एमएच की नॉन रिमूवल लिथियम पॉलीमर वाला बड़ी बैटरी दिया गया है। जो 35 वाट फास्ट चार्जिंग से चार्ज होता है। तो फोन में आपको बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छा मिलने वाला है। जो सिंगल चार्ज में आपका एक से डेढ़ दिन ऑफिस का काम आसानी से हैंडल कर लेगा।
Honor X50 GT Build Design And Quality Overview
ऑनर का यह फोन के बैक पैनल को देखें तो फोन के पीछे एक बड़े साइज वाली गोलाकार कैमरा माड्यूल दिया गया है। जिसमें दो कैमरे के सेटअप के साथ एक एलइडी का सेटअप देखने को मिलता है और इसके फ्रेम और बैक पैनल दोनों ही प्रीमियम क्वालिटी के पॉलीकार्बोनेट का यूज किया गया है। फोन के बैक पैनल के बीचों-बीच एक रेसिंग का स्ट्रिप भी दिया गया है। फोन मैजिक नाइट ब्लैक और सिल्वर बेगिन गॉड ऑफ़ वॉर कलर के ऑप्शन में मिलने वाला है।
इस में आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, ड्यूल माइक, हाइब्रिड नैनो सिम कार्ड स्लॉट, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और हेडफोन जैक, ऑन डिस्पले फिंगरप्रिंट,आईआर ब्लास्टर मिल जाता है। फोन में एक्स्ट्रा मेमोरी के लिए कोई भी स्टॉल नहीं दिया गया है यानी की इस फोन का इंटरनल स्टोरेज ऑफ बड़ा नहीं सकते हैं।
Honor X50 GT Connectivity And Sensors Details
🌐 Connectivity: वही फोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलने वाला है और इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर, ओटीजी, यूएसबी टैथरिंग, डायरेक्ट वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी आसानी से मिल जाता है।
📳 Sensors: वही फोन में लगे सेंसर की बात करें तो फोन में लगभग सभी सेंसर मौजूद हैं जैसे ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, कंपास एंबिएंट लाइट सेंसर।
Honor X50 GT Launch Date And Price In India.
ऑनर X50 जीटी स्मार्टफोन का जो लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका अब इंतजार करने का समय खत्म होने वाला है क्योंकि कंपनी ने ऑफीशियली रूप से जानकारी शेयर कर फोन की लॉन्चिंग डेट 4 जनवरी 2024 को कंफर्म किया है। इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा फिर उसके बाद यह ग्लोबल मार्केट और इंडियन मार्केट में देखने को मिलेगा। कस्टमर इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह कर सकेंगे और इस फोन की प्राइस की बात करें तो इस फोन का स्टार्टिंग प्राइस 1,999 यूनान होगा। जो इसे इंडियन रुपए में कन्वर्ट करें तो ₹24,040.25 रुपए होता है।
Honor X50 GT Box Items Details.
ऑनर एक्स50 जीटी स्मार्टफोन के बॉक्स में ये सब आइटम्स आपको देखने के लिए मिलेंगे।
- हैंडसेट
- चार्जिंग एडेप्टर
- चार्जिंग केबल
- सिम इजेक्टर पीन
- डिस्प्ले प्रोटेक्टिव फिल्म
- बैक केस
- मैन्युअल कार्ड
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको Honor X50 GT स्मार्टफोन के बारे में सभी डिटेल्स संक्षिप्त रूप से मालूम हो गया होगा। तो अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो। तो आप हमें कमेंट कर जरूर बताएं। हम आपके कमेंट का बहुत जल्द ही रिप्लाई देंगे।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।