Haptics क्या होता है? O-Haptics Feedback Mobile में क्या होता है?

Haptics Feedback के मदद से आप स्पर्श की भावना के माध्यम से सूचना प्रसारित करने और सूचना को समझने का एक नया विज्ञान या फिर कहे की एक नया तकनीक है।

Haptics Kya Hota Hai?
हैप्टिक्स क्या है और इसे यूज़ कैसे करें। – Tech Masaala

Haptics In Hindi:- आपने कभी न कभी हैप्टिक्स के बारे में जरूर सुना होगा या बहुत से ऐसे लोग होंगे जो हैप्टिक्स नाम पहली बार सुन रहे होंगे। ये टेक्नोलॉजी आपको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में या फिर आपको अपने मोबाइल में O-Haptics या Haptics Feedback के नाम से देखने को मिल जायेगा। इस टेक्नोलॉजी का मार्केट/टेक कंपनी  में काफी ज्यादा डिमांड है। क्योकि ये बाकी सब से आपको अलग बनता है।

तो चलिये हम संछिप्त रूप से जानते है की वास्तव में हैप्टिक क्या है? (What Is Haptics?),ये काम कैसे करता है,इसके फयदा और नुकसान क्या है,इसका उपयोग करना चाहिए या नहीं, इसका मतलब क्या है और भी बहुत कुछ!

Haptics क्या है? – Haptics Meaning

Haptics एक ऐसा Technology है जिसे आप स्पर्स के माध्यम से मासूस कर सकते है की जो भी वर्चुअल में हो रहा है उसे और रियलिस्टिक बनाने की कोशिस करता है। 

आपको फील करने की कोशिस करता है जो आप कम्प्यूटर या मोबाइल में कर रहे है वो रियल में हो रहा है।

जैसे – आप अपने मोबाइल में कुछ स्क्रोल हो तो आपको रगड़ाहट जैसा मासूस होता है या फिर कहे जब आप गाड़ी वाला वीडियो गेम में आप Road से आप निचे आ गये हो तो आपको ऐसा फील होगा की आपके ऊपर कोई बाहरी फ़ोर्स लग रहा है। 

या फिर जब आप अपने मोबाइल में वीडियो गेम खेल रहें हो और आपके फोन में हैप्टिक्स ऑन होगा। तो जब आपको वीडियो गेम के अन्दर आपके ऊपर बुल्लेट/गोली लगेगा या आप जब बुलेट फायर करेगें तो आपको लगेगा की सच में हमने फायर किया है। ऐसा लगेगा की फायर करते समय सच में हम पीछे की ओर मूव किये या कोई एक्स्ट्रा फोर्स लगा है। 

सरल भाषा में कहे तो जिस प्रकार आप वीडियो को देख सकते है, ऑडियो को सून सकते है ठीक उसी प्रकार से हैप्टिक्स को टच कर फील कर सकते है की जो Virtual में हो रहा है उसको Physically रूप से Feel कर सकते की वो रियल में हो रहा है। 

Haptics Technology हर टेक्नोलॉजी में Entry लेना शुरू कर दिया है। आने वाले समय में आपको ये कई क्षेत्रों में, कई उपकरणों में और कई उत्पादों में देखने को बहुत जल्द मिलेगा और आगे भी जारी रहेगा। 

इसका इस्तेमाल बड़-चढ़ के कई क्षेत्र में कई प्रकार से हो रहा है। 

जैसे की मेडिकल क्षेत्र में, वीडियो गेम में, एजुकेशन क्षेत्र में, खगोल विज्ञान में, मूवी देखने में, रोबोट टेलीऑपरेशंस में, मोटर वाहन में, विमानन में, अंतरिक्ष अन्वेषण में, मेटावर्स में इत्यदि। 

आपको बता दूँ की हैप्टिक्स Vibration System से अलग होता है।

फोन में हैप्टिक्स क्यों होते हैं?

हैप्टिक्स स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को उनके फ़ोन आपको एक और नये तरीके से वर्चुअल चीज़े को वास्तविक अंदाज में महसूस करने का एक नया तकनीक प्रदान करता है। जिससे मोबाइल Users को एक और नई प्रकार के यूजर्स अनुभव को बढ़ाने के लिये नए संभावनाओं का दरवाजा खोलता है।

कुछ स्मार्टफोन में पूर्ण रूप से हैप्टिक्स टेक्नोलॉजी शामिल होता है। वहीं कुछ स्मार्टफोन में ऑप्शनल रूप में शामिल होता है। हालांकि अगर आपका फ़ोन में हैप्टिक्स फीचर्स नहीं है। तो भी आप ऐप्प्स के माध्यम से हैप्टिक्स फीचर्स का मजा उठा सकते है।

यह भी पढ़ें – Image Stabilization क्या होता है? OIS OR EIS में सबसे बेस्ट कौन सा है।

What Is Haptics In iPhone?

जब आप iPhone में कोई ऐप्प खोलते है। तब आपको App खुलते ही आपको कंपन महसूस होता होगा या फिर जब आप कोई बटन दवा रहे हो। आप अपने मोबाइल में कुछ स्क्रोल कर रहे हो, तो उस समय भी आपको कंपन या रगड़ाहट जैसा मासूस होता होगा। ये सब आईफोन में लगे Taptic Engine के कारण होता है और यहीं हैप्टिक्स कहलाता है।

हैप्टिक्स यूजर एक्सप्रिएंस को और भी बढ़ा देता है।

हैप्टिक्स कितने प्रकार के होते हैं?

हैप्टिक्स को पाँच भागो में बांटा गया है :-

  • वाइब्रोटैक्टाइल फीडबैक
  • बल प्रतिक्रिया 
  • इलेक्ट्रो स्पर्श प्रतिक्रिया 
  • अल्ट्रासाउंड स्पर्श प्रतिक्रिया 
  • थर्मल फीडबैक

यह भी पढ़े – Smartphone: आप अपने Smartphone के लिए Processor कैसे चुने?

हैप्टिक्स कैसे काम करता है?

Haptics का जो पूरा System है वो एक Capacitive बटन,  प्रोसेसर, ड्राइव सर्किट और एक एक्चुएटर के साथ एक टच करने वाली डिवाइस से मिलकर बनी होती है।

Haptics Kaise Kaam Karta hai
हैप्टिक्स कैसे काम करता है? – Road-map
  • सबसे पहले जब आप टच स्क्रीन पर जब आप कुछ दबाते है। तो वो Capacitive बटन के सहारे टच स्क्रीन आपका Touch Force (आप कितने कस कर स्क्रीन को दवाया है) को Calculate कर  सिग्नल के रूप में इंफोरमेशन को प्रोसेसर में भेज देती है। 
  • उसके बाद प्रोसेसर Touch Force के अनुसार Processing कर जानकारी को Signal के रूप में सर्किट ड्राइवर से होते हुए एक्चुएटर को भेज देती है।
  • फिर एक्चुएटर प्रोसेसर से मिली जानकारी के मुताबिक काम करता है या फिर कहे की Vibrate करता है। एक्चुएटर में छोटे मोटर लगे होते है।

इस प्रकार कुछ आपका हैप्टिक्स सिस्टम काम करता है। ये सारा सिस्टम को हैप्टिक्स कहते है और इस सिस्टम से निकला जो Output है इसे Haptics Feedback कहते है।

कई फ़ोन में अलग-अलग नाम से जाने जाते है। जैसे – iPhone में हैप्टिक्स फीडबैक के नाम से और Android में O-haptics के नाम से देखने को मिलता है।

Haptics से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q.1 क्या आपके फोन के लिए हैप्टिक्स खराब हैं?

नहीं, लेकिन इससे आपके स्मार्टफोन के बैटरी पर असर पड़ता है। क्योकि हैप्टिक्स जब On होता है। तो उसमे जो छोटे मोटर लगे होते है। वो ऑन हो जाते है और बैटरी का खफत बढ़ जाता है। इससे आपका फ़ोन का बैटरी पहले के अपेक्षा जल्दी डाउन होगा।

Q.2 क्या Haptics बैटरी की खपत करता है?

हाँ, हैप्टिक्स में लगे छोटे मोटर के कारण आपके मोबाइल का बैटरी का खफत बढ़ जाता है।

Q.3 Haptics Meaning In Hindi

Haptics एक ग्रीक शब्द है। जो “हैप्टिकोस” शब्द से लिया गया है। Haptics का अर्थ होता है “स्पर्श की अनुभूति या आभास”।

Feedback:- अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना है तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। धन्यवाद!

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment