Facebook Unfollow All: आपके फेसबुक अकाउंट पर भी स्पैम फ्लावर्स पड़े हुए हैं या फिर आप चाहते हैं कि एक सिंगल क्लिक में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर आपने जिसको फॉलो किए हुए हैं। वह अनफॉलो हो जाए। तो आप निश्चिंत होकर इस आर्टिकल में बन रहें।
इस आर्टिकल में हम एक ऐसा शार्ट मेथड बताने वाले हैं। जिससे फेसबुक प्रोफाइल में पड़े सभी फॉलोइंग लिस्ट खाली हो जाएगा। (Unfollow All Following In One Click) यानी की फेसबुक में एक साथ सभी को अनफॉलो कर सकेंगे।
फेसबुक में एक साथ अनफॉलो कैसे करें?
- सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक को ओपन करें।
- टॉप राइट साइड कॉर्नर पर अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- टॉप सेटिंग्स आइकॉन/थोड़ा स्क्रोल कर नीचे जाना है और ‘Settings & Privacy” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ‘Settings’ पर क्लिक करें।
- अब थोड़ा स्क्रोल कर नीचे जाना है।
- Professional Mode On है तो ‘Content preferences’ ऑप्शन पर टैप करें।
- नहीं तो ‘News Feed’ ऑप्शन पर टैप करें।
- अब ‘Unfollow’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप सभी को अनफॉलो कर सकते हैं।
- Professional Mode वाले सामने वाले ‘Unfollow’ बटन पर क्लिक कर एक-एक कर अनफॉलो करें।
- Simple Dashboard वाले में सिर्फ फॉलोइंग लोगों का प्रोफाइल फोटो दिख रहा होगा। उस पर एक बार क्लिक करें। जैसे-जैसे आप क्लिक करेंगे। वैसे-वैसे सभी लोग अनफॉलो होते जाएंगे।
आपको बताते चलें कि फेसबुक पर कोई भी ऐसा सेटिंग ऑप्शन मौजूद नहीं है। जिसे आप सिंगल क्लिक में अपने फॉलोइंग लिस्ट को एक बार में जीरो कर सकें। यानी की फेसबुक ऐसा सर्विस नहीं प्रोवाइड करता है कि एक साथ सभी को सिंगल क्लिक में अनफॉलो कर सकें।
लेकिन हां, यह फेसबुक पर अनफॉलो करने का बहुत ही सरल तरीका है। जिसे आप सिर्फ एक-एक क्लिक कर सभी को अनफॉलो कर सकेंगे। एक बार में 200 से 250 लोगों को ही सिर्फ अनफॉलो करें। अगर इससे ज्यादा लोगों को अनफॉलो करेंगे। तब लॉक लग जाएगा और एक टाइम काउंट चालू हो जाएगा। उसके बाद ही आप अनफॉलो कर सकेंगे। इससे अच्छा है कि थोड़ा देर रुक रुक कर (1.5H बाद) सभी को अनफॉलो करना शुरू करें।
पता कैसे करें कि सभी को हमने अनफॉलो कर दिया है?
- फेसबुक के अपने प्रोफाइल पर चले आना है।
- और 3 डॉट (…) वाले बटन पर क्लिक करना है।
- अब एक्टिविटी लॉग (Activity Log) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर एक्टिविटी हिस्ट्री (Activity History) ऑप्शन को चुनें।
- अब यहां पूरा लिस्ट दिख जाएगा कि आपने किस-किस को फेसबुक पर अभी अनफॉलो किया है।
#दूसरा तरीका: फेसबुक के प्रोफाइल में जाकर डायरेक्ट प्रोफाइल नाम के नीचे ‘Following’ ऑप्शन पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि फॉलोइंग लिस्ट में अभी भी कौन-कौन से लोग पड़े हैं।
फेसबुक पर अनफॉलो करने से क्या होता है?
जब भी आप किसी फेसबुक फ्रेंड, ग्रुप या कोई पेज को आप अनफॉलो कर देते हैं। तो अनफॉलो किए हुए फ्रेंड, ग्रुप या पेज का कोई भी कंटेंट आपके फेसबुक के होम फीड में नहीं दिखाई पड़ता है।
अगर आप कोई फेसबुक फ्रेंड को अनफॉलो करते हैं। तो आप फ्रेंड बने रहेंगे। लेकिन उसका कोई भी पोस्ट किया हुआ कंटेंट आपके फेसबुक फीड में नहीं दिखाई पड़ेगा। यानी कि आपका फेसबुक फ्रेंड कुछ भी कंटेंट फेसबुक पर पोस्ट करेगा। तो उसकी जानकारी आपको कंटेंट फीड में नहीं दिखाई पड़ेगी।
क्या, फेसबुक पर दूसरों को पता चल जाता है कि आपने उन्हें अनफॉलो किया है?
फेसबुक पर किसी को भी अनफॉलो करने पर फेसबुक द्वारा कोई भी ऐसा नोटिफिकेशन या जानकारी दूसरों को नहीं मिलता है। जिससे कि उनको पता चल सकें कि आपको किसी ने अनफॉलो किया है।
पर हां, आपके फेसबुक फ्रेंड फेसबुक पर आपके एक्टिविटी देखकर पता लगा सकते हैं कि आपने उनको अनफॉलो कर दिया है। या फिर डायरेक्ट फॉलोइंग लिस्ट में चेक कर पता कर सकते हैं कि आपने उनको अनफॉलो कर दिया है।
कैसे पता करें कि मैं फेसबुक पर किसी को फॉलो करता हूं?
- फेसबुक को खोले और सबसे पहले प्रोफाइल में चले जाएं।
- उसके बाद में आपके प्रोफाइल नाम के नीचे एक ‘Following’ का ऑप्शन होगा। उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने पूरा लिस्ट होगा। जिसको आपने फेसबुक पर फॉलो कर रखा है।
- नंबर भी दिख रहा होगा कि आपने कितने लोगों को फॉलो कर रखा है।