बैंक में DBT का मतलब क्या होता है और DBT Link कैसे करें?

DBT Ka Matlab: आज के डिजिटल जमाने में सरकारी सब्सिडी का पैसा हो या कोई सरकारी योजना या कोई सरकारी स्कॉलरशिप हो। अब इन सभी योजना का लाभ आपको डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होती है। तो कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको डीबीटी करना आवश्यक होता है।

DBT के बिना, आपको कोई भी सरकारी योजना या कहें सरकारी योजना का पैसा का लाभ नहीं मिल सकता है। तो ऐसे में बहुत से लोग सरकारी योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं और उनको पता भी नहीं चलता है की उनको सरकारी योजना का लाभ क्यों नहीं मिला। तो अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि बैंक में DBT Ka Matalab क्या होता है? DBT कैसे कराई जाती है? और Government DBT के माध्यम से पैसा क्यों भेजती है? इसके बारे में हम पूरा डिटेल्स में इस आर्टिकल में जानेंगे।

DBT का मतलब क्या होता है?

DBT का मतलब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है। जिसका अर्थ है कि अगर किसी व्यक्ति का डीबीटी हो गया है। तो सरकारी योजना या सब्सिडी का लाभ सरकार डायरेक्ट लाभार्थी के डीबीटी से जुड़े बैंक खाते में भेज देती है। जिससे बीच में दलालों, बिचौलियों या एजेंसियों का रोल खत्म हो जाता है और पैसा सीधे लाभार्थी के बैक अकाउंट में प्राप्त होता है।

यह एक भारत सरकार द्वारा शुरू किया एक ऐसा प्रणाली है। जिसमें भारत सरकार से मिलने वाला सब्सिडीज, स्कॉलरशिप, पेंशन, योजनाओं का पैसा या कोई सरकारी बेनिफिट्स हो। सरकार ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से लाभ को सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती हैं। इससे बीच में होने होने वाला भ्रष्टाचार और लाभ मिलने में देरी होने से बचती है।

DBT का फुल फॉर्म

DBT का फुल फॉर्म Direct Benefit Transfer होता है। जिसका मतलब हिंदी में प्रत्यक्ष लाभ भुगतान/हस्तांतरण होता है।

DBT कैसे करें?

बैंक में डीबीटी करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। तो सबसे पहले हम ऑफलाइन तरीका की बात करें। तो आप अपने बैंक खाते के शाखा में जाकर कर्मचारी से मिलना है और बताए गए निर्देशन अनुसार फॉर्म भरकर सबमिट कर देना है। या फिर आप डायरेक्ट “DBT Form Download PDF” पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और पेज नंबर 3 को सिर्फ प्रिंट आउट कर फॉर्म को भर लेना है और बैंक में जमा कर देना है।

ऑनलाइन माध्यम से बैंक अकाउंट में DBT Link करने के लिए “Online NPCI DBT Link” पर क्लिक करें। या फिर डायरेक्ट NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और Consumer >Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) > Aadhaar Seeding ऑप्शन को चुन लेना है और अब यहां दिए गए निर्देश अनुसार फॉर्म को भर लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे की इसमें आपको आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होता है। उस पर एक ओटीपी जाता है। उसके बाद ही आपका फॉर्म वेरीफाई होगा।

Bank Account Me Online DBT Kaise Karen?
बैंक अकाउंट में ऑनलाइन DBT कैसे करें?

जैसे ही फॉर्म सबमिट होगा। तो आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा और नोट करके आपको रख लेना है। ताकि आप स्टेटस चेक कर सके की आपका डीबीटी लिक हुआ है या नहीं।

ध्यान रहे अगर आप आधार कार्ड से पैसा निकल पा रहे हैं। तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपका डीबीटी लिंक है। आधार कार्ड लिंक होने पर सिर्फ आपका AEPS चालू होता है। जिससे आपके पास दो या तीन बैंक अकाउंट रहने पर भी अपने आधार कार्ड के जरिए फिंगरप्रिंट लगाकर पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन डीबीटी अलग होता है। एक बार में एक ही बैंक से डीबीटी लिंक होता है।

Track DBT Link Status

अगर आप ऑनलाइन माध्यम से डीबीटी किए हैं। तो उसके लिए सबसे पहले आपको एनपीसीआई के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और Consumer >Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) >Service Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करके यहां से स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं। कि आपका डीबीटी ऑन हुआ है या फिर नहीं।

Bank Account में DBT Link करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक अकाउंट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • और अगर ऑनलाइन कर रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए। ओटीपी के लिए।

कैसे पता करें की DBT हुआ है या नहीं

अगर आपको नहीं पता है कि आपका खाता में डीबीटी हुआ है या नहीं तो आप दो तरीकों से आप पता कर सकते हैं कि आपका डीबीटी में कौन सा बैंक अकाउंट लिंक है। इसके लिए आपको सबसे पहले एनपीसीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है और फिर बताए हुए ऑप्शन को चुन लेना है। सबसे पहला ऑप्शन Consumer >Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) और फिर Account Details पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जिसमें पूछे गए जानकारी को भरकर प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

दूसरा तरीका आप डायरेक्ट यूआईडी के यानी की आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन हो जाना है और Bank Aadhaar Linking/Seeding Status वाले ऑप्शन पर क्लिक कर चेक कर लेना है कि आपका डीबीटी हुआ है या नहीं। जैसे ही आप बैंक आधार सीडिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। तो वहां सारा डिटेल्स खुलकर आपके सामने आ जाएगा। की कौन सा डीबीटी में आपका बैंक अकाउंट जुड़ा है।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment