Airtel eSIM: Airtel Physical SIM को Airtel eSIM में आसानी से बदले!

Airtel 5G eSIM Activation ProcessAirtel Physical SIM को Free में eSIM में कन्वर्ट करने का प्रोसेस बेहद आसान है। – How To Activate Airtel eSIM?

Airtel eSIM Activation
एयरटेल फिजिकल सिम को आप एयरटेल ईसिम कन्वर्ट करें! – Tech Masaala

Airtel eSIM: दुनिया इतनी तेजी से Hi-Tek हो रही है की आप सोच भी नहीं सकते। हर रोज एक नया टेक्नोलॉजी विकसित हो रहा है और इतना ही नहीं समय-समय के साथ पुरने टेक्नोलॉजी को और भी एडवांस किया जा रहा है। ताकि सभी लोग हाई-टेक टेक्नोलॉजी का यूज़ सही से कर सकें। इन्हीं में से एक पुरना टेक्नोलॉजी SIM का हैं जो एडवांस होकर अब हाई-टेक की दुनिया में  eSIM Technology में बदल गया है। जी हाँ, हम बात कर रहे है हाल ही में भारत में चर्चा में रहने वाला Hi-Tech Technology eSIM के बारे में!

अगर आप अभी भी फिजिकल सिम यूज़ कर रहे है और आप चाहते हैं की घर बैठे Physical SIM को eSIM में बदले तो ये आर्टिकल आपके लिये ही है। इस आर्टिकल में आपको एयरटेल फिजिकल सिम को आप एयरटेल ईसिम में बदलने के लिए क्या प्रोसेस है वो सब प्रोसेस जानेंगे। और एक आर्टिकल Jio eSIM पर भी है। तो अगर आप Jio SIM को eSIM में बदलना चाहते हैं। तो आप हमरे आर्टिकल Jio SIM को eSIM में कन्वर्ट कैसे करें? ये पड़ सकते हैं।

Airtel Physical SIM को Airtel eSIM में कैसे बदले?

Airtel SIM को eSIM बदलने के लिए आपको सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा तभी आप SIM को eSIM में बिना कोई एरर के बदल सकेंगे।
  1. सबसे पहले आप ये जरूर पुष्टि कर ले की आपका फ़ोन या डिवाइस eSIM को सपोर्ट करता हो।
  2. आप ये भी कन्फर्म हो ले की आपके पास eSIM Request के लिए एक Valid और चालू मोबाइल नंबर हो।
  3. आपका एयरटेल मोबाइल नंबर आपके Email से जरूर रजिस्टर हो। तभी आप eSIM के लिये Request कर सकेगें।
Airtel Physical SIM को eSIM में कन्वर्ट करने का प्रोसेस बेहद आसान है। तो चलिए अब हम जानते हैं:-
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर 121 पर eSIM स्पेस देना है और रजिस्टर Email ID लिखकर SMS भेज देना हैं। जैसे:- (eSIM contactalertnetwork@gmail.com)
  • फिर आपको उधर से एक सिस्टम जेनरेटेड कन्फोर्मेशन मैसेज आएगा। जिसे आपको 60 सेकंड के अंदर रिप्लाई करना होगा और ‘1’ लिखकर कन्फर्म करना होगा। या आपको एयरटेल की तरफ से कॉल भी आ सकता है। जिसे रिसीव कर पुष्टि करना आवश्यक है। नहीं तो आपका eSIM Request कैंसिल ऑटोमैटिक कर दिया जायेगा।
  • कन्फर्म होने के बाद आपके रजिस्टर Email ID पर एक Airtel की तरफ से QR-Code आता है। जिसे iPhone के लिए Settings>Mobile Data>Add eSIM >Use QR-Code और Android के लिए Settings>Mobile Network/SIM Manager>Add eSIM>Use QR-Code पर क्लिक कर क्यूआर-कोड को स्कैन कर लेना है।
इस तरह से आप आसानी से एयरटेल फिजिकल सिम को ईसिम में कन्वर्ट कर सकते हैं। अगर कोई एरर आता है या बिच में ही eSIM Request Cancel हो जाता है। तो इस आर्टिकल में आगे बतया गया की क्या करना हैं। 

eSIM Activation Process में Error आने पर क्या करें?

अगर किसी कारण या एरर के कारण बिच में ही eSIM प्रोसेस में एरर या गड़बड़ी हो जाती है या QR-Code नहीं आता है। तो आप ऐसे में अपने फिजिकल सिम को बचाने के लिए आपको तुरंत ही 51619 पर NESIM लिखकर SMS करें। ताकि आपका सिम बंद न हो जाये। लेकिन ये प्रोसेस आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में काम नहीं करेगा। इनको 52212 पर NESIM लिखकर मैसेज सेंड करना होगा।
या फिर आप Airtel के Offical Website पर eSIM एक्टिवेशन प्रोसेस देख सकते है।

Airtel eSIM को Activate होने में Time कितना लगता है?

एयरटेल eSIM को Activate होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। अगर eSIM के एक्टिवेट होने के सारे प्रोसेस पूरा कर चुके होगें तब। नहीं तो 2 घंटे से भी ज्यादा समय लगेगा। ये आप पे डिपेंड करता है की आप कितना देर करते है eSIM Apply करने में। 
लेकिन जब तक आपकी eSIM पूरी तरह से एक्टिवेट न हो जाये तब तक आपके फिजिकल सिम बंद नहीं होगा।

Airtel Mobile Number में Email Register या Update कैसे करें?

आपको ये तो पता ही होगा की एयरटेल फिजिकल सिम को ईसिम में कन्वर्ट करने के लिए ईमेल को आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना आवश्यक होता है। तो अगर आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर को ईमेल से रजिस्टर करना या अपडेट करना या जानना चाहते है की कौन सा ईमेल आपके मोबाइल नंबर से लिंक है। 
तो आप 2 तरीके से पता कर सकते हैं। 1. Airtel Thanks App से और 2. 121 पर या एयरटेल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर।
  • एयरटेल थैंक्स ऐप से रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘Airtel Thanks App‘ को डाउनलोड कर लेना हैं।
  • फिर उसमें अपने मोबाइल नंबर डाल देना है और OTP डाल के वेरीफाई कर लॉगइन कर लेना है।
  • फिर आपको सबसे पहले ही आगे कोने पर एक प्रोफाइल का आइकॉन दिख जायेगा उसपे क्लिक कर देना हैं।
  • वहाँ आपको ऊपर में ही प्रोफाइल आइकॉन के सामने मोबाइल नंबर और उसके निचे ईमेल दिख जायेगा। और ईमेल बदलना या रजिस्टर करने के लिए वहीं पर सामने एक तीर का निशान होगा उस पे क्लिक कर देना हैं।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको ‘edit’ लिखा होगा। उसपे क्लिक कर ‘Email Address’ वाले सेक्शन में जा कर ईमेल रजिस्टर या अपडेट कर ले और  ईमेल के सामने अब वेरीफाई लिखा होगा अब उस पर क्लिक कर ईमेल को वेरीफाई कर लेना है और ‘save’ पर क्लिक कर Details Save कर लेना है।
  • ईमेल को वेरीफाई करने के लिए आपके ईमेल पर एयरटेल की तरफ से लिंक सेंड किया जाता है। उसपे क्लिक कर वेरीफाई कर लेना है। अगर आपका ईमेल वेरीफाई होगा तो ईमेल के सामने आपको ब्लू टिक दिख जायेगा।
  • 121 पर कॉल कर ईमेल रजिस्टर करने या ईमेल बदलने के लिए आपको सबसे पहले आपको हेल्पलाइन पर कॉल कर Customer Care से बात करना होगा और उनके दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा।
तो इस प्रकार आप अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से ईमेल को जोड़ सकेंगे।

iPhone में Airtel eSIM को कैसे Add करें?

आप एक iPhone यूजर है। तो अगर आपके फ़ोन में eSIM का फीचर्स है और आप अपने आईफोन में eSIM को जोड़ना चाहते हैं। तो निचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा।
  • आपको सबसे पहले ‘Settings’ चले जाना है।
  • फिर आपको ‘Mobile Data’ के सेक्शन में चले जाना है।
  • वहाँ आपको ‘Add eSIM’ का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक कर देना है।
  • फिर ‘Use QR-Code’ पर क्लिक कर ईमेल पर आये QR-Code को Scan कर लेना है।
इसमें थोड़ा प्रोसेस करने में समय लगेगा। तो थोड़ा Wait कर लेना है। eSIM Add होने के बाद आपको वहाँ Operator के नाम देखने को मिल जायेगा। तो इस प्रकार आप अपने iPhone में eSIM को ऐड कर पाएँगे।

Android में Airtel eSIM को कैसे Add करें?

आज-कल जितने फ्लैगशिप फोन्स आ रहे है। उसमे से कुछ फोन में eSIM का फीचर्स देखने को मिल रहा है। आपके फोन में भी eSIM का ऑप्शन है और आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है। तो निचे दिये गये बातो को फॉलो करें:-
  • तो आपको फोन की ‘Settings’ में चले जाना है।
  • उसके बाद में आपको ‘Mobile Network/SIM Manager’ में जाना हैं।
  • फिर आपको ‘Add eSIM’ का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक कर देना है।
  • अब आपको ‘Use QR-Code’ पर क्लिक कर ईमेल पर आये क्यूआर-कोड को स्कैन कर लेना है।
  • स्कैन करने के बाद आपको एयरटेल की फाइल होगी उसको डाउनलोड करने के लिए कहा जायेगा। तो आपको डाउनलोड कर लेना है और थोड़ा देर प्रोसेस होगा और फिर आपका eSIM Activate हो जायेगा।

इस प्रकार आप अपने एंड्राइड फोन में eSIM को जोड़ कर ईसिम को चला पायेंगे।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।

तो हम उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल के पड़ने के बाद में आप ये जान गये होगें की घर बैठे अपने एयरटेल सिम को eSIM में कैसे कन्वर्ट करेगें। इस आर्टिकल में और कुछ जानकरियाँ मिली होंगी और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने प्रिये मित्रों को भी साझा कर सकते हैं। और इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बता सकते है और हम आपके कमेंट का बहुत ही जल्द रिप्लाई देगें।

धन्यबाद! 
Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment