Top 3 Electric Scooter in Low Budget: अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम बेहद किफायती और आपके बजट रेंज में तीन ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं। जो आप सभी के रेंज में फिट बैठने वाला हैं और कीमत ₹1,00,000 से कम होने वाली है।
इन सभी स्कूटर मे आपको दमदार, टिकाऊ और लंबी रेंज प्रदान करने वाला बैटरी, फास्ट पिकअप के लिए पावरफुल बीएलडीसी मोटर और सभी स्कूटर एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। तो चलिए इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक-एक कर सभी हाइलाइट्स फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Table of Contents
OLA S1X में मिलता है 151 किलोमीटर की रेंज
दोस्तों यह स्कूटर हाल ही में इंडियन मार्केट में ओला की तरफ से पेश किया गया OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें आपको टॉप नोच वाली फीचर्स और 6 KwH पावर की पावरफुल मोटर मिलती है।
कंपनी ने इस OLA Budget EV Scooter को 7 कलर ऑप्शन के साथ दो बैट्री पैक ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें आपको और 2 किलोवाॅट बैटरी पैक वाला स्कूटर में 90 किलोमीटर का रेंज मिलता है और 3 किलोवाॅट बैटरी पैक वाला स्कूटर में 151 किलोमीटर का रेंज मिलता है। पर दोनों ही बैटरी पैक वाले वेरिएंट की टॉप स्पीड 90km/Hr है और बैटरी की वारंटी 3 साल या 40,000 किलोमीटर तक की है। कंपनी यह दावा करती है कि इसे 0% से 100% चार्ज होने में लगभग 7.4 घंटा तक का समय लगता है।
बात करें इस OLA Scooter Features की तो इसमें आपको डिजिटल डिस्पले का सपोर्ट, लो बैटरी अलर्ट, नेविगेशन एसिस्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी, डिस ब्रेक, एलइडी हेडलाइट, रीडिंग मोड, नॉरमल मोड, कैरी हुक, अंदर सीट स्टोरेज जैसे कहीं और फीचर्स मिल जाते हैं और इसकी इंडियन मार्केट में कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस ₹89,999 है। जिसमें आप अगर ऑफर में क्रेडिट कार्ड से इसकी खरीदारी करते हैं। तो इसकी कीमत और भी घट सकती है।
बेहद किफायती है PURE EV ePluto इलेक्ट्रिक स्कूटर
दोस्तों ये इलेक्ट्रिक स्कूटर PURE EV Scooter कंपनी की तरफ से पेश किया गया Most Affordable PURE EV ePluto Electric Scooter है। जिसमें आपको डिजिटल डिस्पले, फाइबर बॉडी, ट्यूबलेस टायर, Spring Coil रियर सस्पेंशन और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, E-ABS Front Disc और Rear Drum ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल कलर यानी रेड कलर ऑप्शन में आता है। जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है।
वही इस PURE EV Scooter में 25 Km/Hr की टॉप स्पीड गति प्रदान करने वाली पावर एफिशिएंट पावरफुल बीएलडीसी मोटर दिया गया है। जो 1.8 kWh की टिकाऊ लिथियम आयन वाला बैटरी से ऑपरेट होता है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर आपको 85 किलोमीटर का रेंज देता है। वही बैटरी की वारंटी की बात करें तो 3 साल या 30,000kms तक की वारंटी मिल जाती है और मोटर की वारंटी 1 साल की मिलती है।
इसमें आपको तीन मोड मिल जाते हैं ईको, ड्राइव और सपोर्ट मोड मिलता है। इसी के साथ इसमें डिजिटल मीटर, अंडर सीट स्टोरेज, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, लो बैट्री इंडिकेटर, एलइडी हैडलाइट्स, हैलोजन टेल लाइट, ब्रेक लाइट, पास लाइट, पार्किंग एसिस्ट मोड, इलेक्ट्रिक स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे कई और भी फीचर्स मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंडियन Ex-Showroom Price मात्र ₹60,424 है। लेकिन इसके ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह लगभग आपको 64 से 65 हजार रुपए तक की पढ़ेंगे।
BGauss C12i Electric Scooter पूरी तरह से वाटरप्रूफ है।
दोस्तों सबसे लास्ट वाला चर्चित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी BGauss के तरफ से पेश किया गया Powerful BGauss C12i Electric Scooter है। जिसमें आपको 2.5 KwH पावर वाली पावरफुल और बैटरी एफिशिएंट PMSM मोटर मिल जाती है। जिसे पावर देने के लिए कंपनी ने पावरफुल एडवांस 21700 लिथियम आयन सेल्स बैटरी को फिट किया है। इस स्कूटर को धूल मिट्टी और पानी से बचने के लिए आईपी67 का रेटिंग मिला है और इसमें मोटर और बैटरी को ठंडा रखने के लिए Active Cooling Technology का सपोर्ट दिया गया है।
बात करें स्कूटर की चार्जिंग टाइमिंग की तो इसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है और जब यह एक बार फुल चार्ज हो जाता है। तो आपको 135 किलोमीटर का रेंज आसानी से देता है। स्पीड की बात करें तो हाईएस्ट 50 km/Hr की टॉप स्पीड मिलता है और यह 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ने में 8.5 Second का मात्र समय लगता है। इसमें बैटरी की वारंटी 3 साल या 36000 किलोमीटर तक की है और चार्जर की वारंटी 3 साल तक की है।
वहीं इसके टॉप नोच फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले के साथ डिजिटल टच स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलइडी हैडलाइट्स, बैकलाइट्स, पासिंग लाइट, ट्यूबलेस टायर, साइड स्टैंड सेंसर, उसे बटन स्टार्ट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई और फीचर्स मिल जाते हैं।
🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर इन लो बजट के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।