Bounce Infinity E1X Launch: भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच एक चर्चित ब्रांड कंपनी बाउंस इन्फिनिटी के तरफ से एक बहुत ही दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर E1X को बाजार में उतारा है। जिसका शुरुआती कीमत ₹55,000 है।
बाजार में मौजूद Ola S1X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने के लिए खासकर उतरा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी करने पर ग्राहकों को बाजार में मौजूद इसके कंपीटीटर्स के मुकाबले इसमें 20 से 25 हजार रुपए की बचत होती है।
बुकिंग हुई शुरू और जून से होगा डिलीवरी
इन्फिनिटी ने E1X Electric Scooter को अपने प्रीमियम ई-स्कूटर Infinity E1 पर आधारित पेश किया और इसे दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है। अभी इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और मात्र ₹499 देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
बात करें इसके डिलीवरी की तो इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 2024 की जून महीने से ऑल ओवर इंडिया में डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। हालांकि कंपनी ने बताया है कि इसी मॉडल में एक और हाई परफॉर्मेंस और हाई स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (92 Kmph) को बहुत जल्दी मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
E1X की बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
ग्राहकों के डिमांड के अनुसार कंपनी इसमें दो वेरिएंट पेश किए हैं। जिसमें आपको बेस वेरिएंट में 55 किलोमीटर प्रति घंटा के टॉप स्पीड देगी। जो 1100W का BLDC मोटर हब से लैस होगा और टॉप वैरिएंट में 65Km/Hr. के टॉप स्पीड देगी। जो 1500W का BLDC Motor Hub से लैस होगा। इसमें आपको स्वैपेबल बैटरी का फीचर्स मिलने वाला है।
बाउंस इन्फिनिटी E1X मिला के पावरफुल मोटर को संचालित करने के लिए 1.9kWh Li-ion क्षमता वाले बैटरी पैक से जोड़ा गया है। जो सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर की रेंज देती है। साथी स्पीड को कंट्रोल करने के लिए कांबी ब्रेकिंग सिस्टम को फिट किया गया है।
राइडिंग का अनुभव और विशेषताएँ
राइडिंग करने के लिए आपको तीन अलग-अलग मोड दिए गए हैं। जिसमें पावर, इको और टर्बो मोड मिलते हैं। साथ ही वाउंस E1X को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ जोड़ा गया है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लोकेशन ट्रैकिंग, टो अलर्ट, बैटरी SOC स्टेटस, ड्रैग मोड, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स के साथ जोड़ा गया है।
वहीं इसमें सभी एलइडी लाइट को फिट किया गया है। ताकि बैटरी की बचत की जा सके और इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 155 एमएम की है। जिससे रोड पर बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर को भी आसानी से पार कर लेती है। आपके कंफर्टेबल के लिए ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट टेली स्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में ट्विंस शाॅक ऑब्जर्वर सस्पेंशन तो फिट किया गया है।
बाउंस इन्फिनिटी E1X की कीमत
बाउंस इन्फिनिटी E1X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस और बेहतरीन डिजाइन के साथ आने वाला एक दमदार, किफायती और पर्यावरण अनुकूलित इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसकी शुरुआती कीमत ₹55,000 और टॉप मॉडल की कीमत ₹59,000 है।
इसकी उपलब्धता की बात करें तो इतने कम कीमत में बाजार में मौजूद कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में इतने फीचर्स नहीं प्रदान करती है। तो अगर आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी के सफर को किफायती बनाना चाहते हैं। तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ जा सकते हैं।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।