Bihar Home Guard Salary 2025: बिहार होमगार्ड एक ऐसी बहाली है। जिसमें अभ्यर्थी को बिना कोई लिखित परीक्षा दिए भर्ती मिलती है। इस वैकेंसी में अगर आप फिजिकल दक्षता को क्वालीफाई कर गए। तो आप आसानी से वैकेंसी में चयनित हो सकेंगे। तो ऐसे में अभी-अभी इसकी बहाली के आवेदन स्वीकार करने के लिए पोर्टल को 27 मार्च 2025 से लेकर 16 अप्रैल 2025 तक खोला गया है।
इसमें इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। लेकिन आवेदन जमा करने से पहले बहुत से इच्छुक अभ्यर्थी के मन में सैलरी को लेकर बहुत से सवाल उठ रहे हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम बिहार होमगार्ड का मासिक सैलेरी 2025 में कितना मिलेगा। इसके बारे में चर्चा करेंगे।
Bihar Home Guard Vacancy 2025 Salary per Month
बिहार होम गार्ड पद पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी को न्यूनतम मासिक वेतनमान ₹5,200 से लेकर अधिकतम ₹20,200 फिलहाल दी जाती है। लेकिन इसमें अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाता है। जिसे जोड़ने के बाद न्यूनतम मासिक वेतनमान ₹25,000 और अधिकतम मासिक वेतनमान ₹30,000 तक मिलती है।
इसके साथ ही अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती है। मूल वेतन के अलावा ₹2,000 का ग्रेड पे भी प्रदान किया जाता है। खबर यह भी आ रही है कि 2025 में होम गार्ड के सेवा पर नियुक्त हुए कर्मियों के सैलरी में इस बार बढ़ोतरी किया जाएगा।
मूल वेतन (दैनिक ड्यूटी भत्ता)
बिहार होमगार्ड के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को प्रति दिन का सैलरी फिलहाल रूप से ₹675 है। जो की खबर आ रही है कि आगे बढ़कर यह ₹1,000 प्रतिदिन तक किया जा सकता है।
प्रदूषण जोखिम भत्ता
बिहार होम गार्ड के कुछ पदों पर कार्यरत कर्मियों को प्रदूषण जोखिम भत्ता (Pollution Risk Allowance) भी दिया जाता है। यह भत्ता उन होम गार्ड कर्मियों के लिए होता है। जो अधिक प्रदूषित क्षेत्रों में कार्यरत होते हैं। जैसे कि ट्रैफिक कंट्रोल, इंडस्ट्रियल एरिया, और प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी लगी हो।
महंगाई भत्ता
इसमें चयनित उम्मीदवारों को सरकार द्वारा तय किए गए महंगाई भत्ते के अनुसार मासिक सैलरी में हर साल बढ़ोतरी होते रहती है।
मकान किराया भत्ता
अगर किसी होम गार्ड पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवार को सरकारी आवास नहीं मिलता है। तो उम्मीदवार के पोस्टिंग स्थान के आधार पर मकान किराया भत्ता (HRA) दिया जाता है।
मकान किराया भत्ता (HRA) आमतौर पर मूल वेतन का 8% से 24% तक होता है। जो शहर की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होता है:-
शहर की श्रेणी | HRA (मूल वेतन का प्रतिशत) | संभावित HRA राशि (₹) |
---|---|---|
X (मेट्रो सिटी) | 24% | ₹4,800 – ₹5,000 |
Y (बड़े शहर) | 16% | ₹3,000 – ₹3,500 |
Z (छोटे शहर/ग्रामीण क्षेत्र) | 8% | ₹1,500 – ₹2,000 |
वर्दी भत्ता
होम गार्ड की वर्दी का जिम्मेवारी सरकार का है। इसलिए सभी होम गार्ड कर्मियों को सरकार वर्दी के लिए वर्दी भत्ता देती है। जो कि साल भर में एक बार मिलती है।
ताकि होम गार्ड कर्मियो अपने ड्यूटी के लिए आवश्यक वर्दी और अन्य उपकरण खरीद सकें। वर्दी भत्ता राशि सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है और समय-समय पर बढ़ाई भी जा सकती है।
इसमें आपको लगभग ₹10,000 से लेकर ₹15,000 तक की संभावित राशि भुगतान किया जाता है।
चिकित्सा सुविधाएं
बिहार होम गार्ड कर्मियों और उनके परिवारों को बिहार सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा सुविधा और ईएसआई/निजी अस्पतालों में रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं।
बीमा और आपातकालीन लाभ
इसमें कर्मियों की अगर ड्यूटी करते समय मृत्यु हो जाती है। तो उनके परिवार को अनुग्रह राशि के तौर पर ₹10,000 मिलती है। और साथ में उनके परिवार को स्वास्थ बीमा की सुविधा भी दिया जाता है।
राशन\परिवहन किराया भत्ता
कुछ स्थितियों में होमगार्ड कर्मियों को राशन और परिवहन किराया भत्ता भी दिया जाता है।
मातृत्व और पितृत्व अवकाश
मातृत्व अवकाश में महिला होम गार्ड कर्मियों को पहले दो बच्चों तक 6 महीने का अवकाश और पुरुष होम गार्ड कर्मियों को पितृत्व अवकाश में 15 दोनों का अवकाश मिलता है।