Bihar Home Guard Vacancy 2025: बहाली प्रक्रिया कैसे होगी?

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Selection Process: अगर आप देश सेवा का जज़्बा रखते हैं और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। तो बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। इस भर्ती की प्रक्रिया में चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। यानी कि लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसका मतलब है कि आपकी फिटनेस और मेहनत ही आपकी सफलता तय करेगी।

इस प्रक्रिया की शुरुआत बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और सत्यापन से होगी। जिसके बाद आपको अपनी शारीरिक क्षमता साबित करनी होगी। जैसे कि पुरुषों के लिए 1600 मीटर का दौड़ 6 मिनट में और महिलाओं के लिए 800 मीटर का दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी। फिर दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप होगी। जिसके बाद उन्हें ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना होगा।

यह भर्ती केवल शारीरिक परीक्षा तक सीमित नहीं है। इसमें दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल जांच भी शामिल हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम विस्तृत रूप में जानते हैं की बिहार होमगार्ड 2025 वैकेंसी में सिलेक्शन प्रक्रिया किस आधार पर होगी?

Bihar Home Guard 2025 की चयन प्रक्रिया क्या है?

सबसे पहले बिहार होमगार्ड 2025 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कम से कम शैक्षणिक योग्यता इंटर पास होना चाहिए और उम्र सीमा 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

1. बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और सत्यापन

भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन और सत्यापन (Verification) से शुरू होगी। इसमें आपकी Fingerprint को सत्यापन किया जाएगा और अन्य जरूरी जानकारियों का भी वेरीफिकेशन किया जाएगा। यह जरूरी है, ताकि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे।

2. दौड़ (Running Test) – पहला और सबसे अहम टेस्ट

सबसे पहले अभ्यर्थियों को दौड़ (Race) पूरी करनी होगी। अगर आप यह टेस्ट पास नहीं कर पाते हैं। तो असफल घोषित कर दिये जाएंगे और आगे के चरणों में भाग नहीं ले सकेंगे।

  • पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।
  • महिलाओं को 5 मिनट में 800 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी।

3. ऊंचाई और सीने की माप (Height & Chest Measurement)

जो अभ्यर्थी दौड़ में सफल होंगे। केवल उन्हीं की ऊंचाई और सीने की माप की जाएगी। अगर अभ्यर्थी का ऊंचाई या सीना तय मानकों से कम हुआ। तो अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

ऊंचाई की माप:-

Male न्यूनतम 165 cm
Female न्यूनतम 155 cm
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सीने की माप:-

सभी पुरुष (कुछ को छोड़कर) 162.56cm 79cm (फुलाव के बिना)
पूर्णिया और कोसी मंडल के पुरुष 157.5cm 76cm (फुलाव के बिना)
सभी श्रेणी की महिलाएँ 153cm x

4. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET)

जो अभ्यर्थी ऊंचाई और सीने की माप में सफल होंगे। सिर्फ वहीं अभ्यर्थी ऊंची कूद (High Jump), लंबी कूद (Long Jump) और गोला फेंक (Shot Put) में भाग लेंगे।

  • ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक के लिए अधिकतम अभ्यर्थी को 5 अंक मिलते हैं।
  • बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर अभ्यर्थी को तीन मौके मिलेंगे!
  • बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी को ज्यादा अंक दिए जाएंगे और इन्हीं अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।
PET Male Female
ऊँची कूद न्यूनतम 4 फीट न्यूनतम 3 फीट
लंबी कूद न्यूनतम 12 फीट न्यूनतम 9 फीट
गोला फेंक 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फीट 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 10 फीट
Bihar Homeguard Bharti 2025 Eligibility Criteria
Bihar Homeguard Bharti 2025 Eligibility Criteria

5. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच होगी।

अगर किसी के दस्तावेज़ फर्जी पाए गए तो उसकी रजिस्ट्रेशन रद्द कर दी जाएगी।

6. मेडिकल जांच (Medical Test)

दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें यह देखा जाएगा कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हैं या नहीं।

7. चयन प्रक्रिया (Final Selection by Committee)

सभी चरणों में सफल होने के बाद, चयन जिला गृह रक्षक चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

  • जिला गृह रक्षक चयन समिति – जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, और गृह रक्षा वाहिनी के अधिकारी

मेरिट लिस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों अभ्यार्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें!

बिहार होमगार्ड वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा। तो अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन भरना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ‘https://onlinebhg.bihar.gov.in/registration.aspx‘ वेबसाइट पर चले जाना है और Registration कर मांगे गए जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है।

  • आवेदन शुरु का तिथि:- 27/03/2025
  • आवेदन करने का अंतिम तिथि:- 16/04/2025

फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको पेमेंट भी करना होगा। जो General/ EBC/BC/EWS के लिए ₹200 और SC/ST/ सभी महिलाओं के लिए ₹100 का भुगतान करना होगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • EWS प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)

Total Post Category Wise

General 6006
EWS 1495
SC 2399
ST 159
EBC 2694
BC 1800
BC – Female 447
Total Post 15000

Centre List

पटना केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहटा
नालंदा दीपनगर स्टेडियम एवं जे.पी. कॉलेज, गोलपुर
रोहतास पुलिस केंद्र, डिहरी और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2, डिहरी
भोजपुर न्यू पुलिस केंद्र, आरा
बक्सर पुलिस लाइन, बक्सर और बी.एम.पी. मैदान, डुमरांव
कैमूर (भभुआ) जगजीवन स्टेडियम, कैमूर
गया मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, पुलिस लाइन गया, और बीएमपी-17
जहानाबाद पुलिस केंद्र, जहानाबाद
मुजफ्फरपुर एम.आई.टी. मैदान और एल.एस. कॉलेज मैदान
गोपालगंज भी.एम. फिल्ड, गोपालगंज
सिवान राजेंद्र स्टेडियम, सिवान
छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
नवादा आई.टी.आई. मैदान, नवादा
औरंगाबाद गांधी मैदान, औरंगाबाद
समस्तीपुर पुलिस केंद्र, इंदिरा स्टेडियम, यूआर कॉलेज, एलकेबीडी कॉलेज
मधुबनी हवाई अड्डा मैदान, मधुबनी और आर.एन. कॉलेज मैदान, पंडौल
दरभंगा नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-13 का परेड ग्राउंड
वैशाली पुलिस केंद्र, हाजीपुर और राजनारायण कॉलेज, हाजीपुर
मोतिहारी गांधी मैदान, मोतिहारी
बेतिया महाराजा स्टेडियम, बेतिया
शिवहर श्री नवाब उच्चतर विद्यालय, शिवहर
सीतामढ़ी पुलिस केंद्र और हवाई अड्डा मैदान, डुमरा
मधेपुरा बी.एन. मंडल स्टेडियम, मधेपुरा
भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय स्टेडियम
सुपौल सुपौल स्टेडियम
सहरसा सहरसा स्टेडियम
मुंगेर पोलो मैदान, मुंगेर
लखीसराय गांधी मैदान, लखीसराय
शेखपुरा आजाद मैदान, चेवाड़ा
खगड़िया जन नायक कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, खगड़िया
जमुई श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम, जमुई
बेगूसराय बीएमपी-8 और पुलिस केंद्र, बेगूसराय
अररिया अररिया कॉलेज, अररिया
किशनगंज शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम
कटिहार राजेंद्र स्टेडियम और बीएमपी-7
बांका पुलिस केंद्र मैदान, बांका
पूर्णिया इंदिरा गांधी स्टेडियम, पूर्णिया
Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

Leave a Comment