BGauss Electric Scooter: महंगाई के समय सभी लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ी पर शिफ्ट हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने उनका बहुत ज्यादा फायदा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। तो अगर आप भी ऑफिस में काम करते हैं और रोज ऑफिस जाने के लिए कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की मन बना रहे हैं। तो आज के इस लेख में हम आपको बहुत ही बेहतरीन बीगॉस कंपनी के तरफ से आने वाला बीगॉस C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करने वाले हैं। जिसमें आपको एक बार चार्ज करने पर 135 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज मिलने वाला है।
बीगॉस C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड
बीगॉस ने अपने C12i मॉडल में 2.5kw का पावरफुल मोटर को फिट किया गया है। जो 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 8.5 सेकंड में पकड़ लेता है और इसका टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
हाई स्पीड वाले स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक का कंबीनेशन दिया है। जो एलॉय व्हीलबेस में ट्यूबलेस टायर के साथ मिलता है।
बीगॉस C12i स्कूटर की एडवांस फंक्शन
बीगॉस C12i ई-स्कूटर में एडवांस्ड फीचर्स मिलता है। जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, मोटर टू विल फंक्शन कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड सेंसर, डिस्टेंस टू एम्टी, कम्युनिकेशन प्रोटोकोल, Limphome mode on low SOC, सर्विस कूपन, इंजन कूलिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट लोकेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अनेकों फीचर्स मिलते हैं।
स्कूटर में लगे लाइटिंग सेटअप की बात करें तो इसमें आपको फुल एलइडी लाइट इंग सस्पेंशन डीआरएलएस के साथ है मिलता है और सस्पेंशन की बात करें तो टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है।
बीगॉस C12i इलेक्ट्रिकल स्कूटर की कीमत
दमदार बीगॉस C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 112 किलोग्राम तक है और यह 150 किलोग्राम तक की ढोने की क्षमता रखता है। C12i में 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और आपको यह 5 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है। जिसका कीमत और मॉडल नीचे दिया हुआ है।
- BGauss C12i Ex – स्टार्टिंग वेरिएंट वाले में 60kmpl की रफ्तार और सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज मिलता है। इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगता है और कीमत इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.12 लाख है।
- BGauss C12i Max 2.0 – इस बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 123 किलोमीटर की रेंज देता है। जिसका एक्स शोरूम प्राइस 1.36 लाख रुपया है।
- BGauss C12i Max – टॉप मॉडल की कीमत 1.39 लाख एक्स शोरूम प्राइस है। जिसका टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है और चार्जिंग टाइम 6 से 7 घंटे का है।