Mobile के लिए Best Processor कैसे चुने? Mobile Processer क्या होता है?

Which Processor is Best For Mobile: मोबाइल में जो भी आप मल्टीटस्किंग करते हैं उसको प्रोसेसर ही हैंडल करता है यानी कहे कि जो सारा काम है वह प्रोसेसर का ही है। तो प्रोसेसर क्या है? कैसे काम करता है? चलिए हम इस पोस्ट में पूर्ण रूप से जानते हैं!
Mobile Processer - SoC
SoC Kya Hota?  – Tech Masaala
Mobile Processer: मार्केट में इतने सारे नए नए स्मार्टफोन अवेलेबल है कि आपके लिए कौन सा बेस्ट है। यह चुनना भी बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में बहुत से लोग जब मोबाइल खरीदते हैं तो सिर्फ वे कैमरा, RAM, ROM या फिर उसके डिज़ाइन देखकर ही मोबाइल खरीद लेते हैं। लेकिन फिर बाद में उनके फोन धीरे-धीरे काम करने या फिर बीच-बीच में अटकने लगते हैं। टेक्निकल भाषा में कहें तो Phone Lag करने लगता है। ऐसे में अगर आप मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं तो या फिर आप कभी खरीदने के लिए जाएं तो सबसे पहले उसका प्रोसेसर जरूर चेक करें। क्योंकि मोबाइल में आप जो भी काम करेंगे वे सारा काम प्रोसेसर के द्वारा ही हैंडल किया जाता है। अगर आपके मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा होगा तो आपका मोबाइल का परफॉर्मेंस भी अच्छा होगा। उसमें आप मल्टीटास्किंग भी कर सकते हैं और हैवी गेम भी खेल सकते हैं। अगर आपके मोबाइल का प्रोसेसर अच्छा होगा तो आपके मोबाइल का बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी अच्छा होगा। तो आइए संक्षिप्त रूप से जानते हैं प्रोसेसर के बारे में और आप पता कैसे करेंगे कि प्रोसेसर खराब है या अच्छा! आपके मोबाइल के लिए कौन सा प्रोसेसर अच्छा होगा। आपके बजट का कौन सा प्रोसेसर है। मार्केट में अभी कौन सा प्रोसेसर अच्छा चल रहा है।

Mobile Processor क्या होता है? (What Is SoC?)

आप सब लोग CPU (Central Processing Unit) के बारे में जानते ही होंगे की इसे कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है। यह एक प्रोसेसर है जो आपके कंप्यूटर में लगा हुआ होता है। लेकिन जो मोबाइल में प्रोसेसर लगा हुआ होता है उसे भी बहुत से लोग CPU कहते हैं लेकिन उसे CPU नहीं कहा जाता है। उसे SoC कहा जाता है। SoC का फुल फॉर्म System-On-a-Chip होता है। यह CPU से अलग होता है। SoC अपने आप में एक Motherboard है। जिसमें CPU, GPU, Connectivity Modules, Modem, Storage, Sensor और भी कई एक चीज सारे को एक Chip में समेट के रखे रहता है। यह साइज में तो छोटे होते हैं लेकिन इसके काम बहुत सारे होते हैं। इसे मोबाइल के दिमाग और दिल दोनों कहा जाता है। इसका उपयोग मोबाइल, स्मार्ट वॉच, एंड्राइड टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और भी इसके रिलेटेड जैसे प्रोडक्ट में किया जाता है। 

SoC Full Form

SoC का फुल फॉर्म System-On-a-Chip होता है।

Difference Between CPU And SoC

CUP एक कंप्यूटर का मेन प्रोसेसिंग यूनिट है। इसमें GPU, Storage, Connecting Ports जैसे Components के लिए Specific Components/Ports होते हैं और इन सभी को मिलकर एक मदरबोर्ड बनता है। लेकिन वही बात करें SoC का तो इसमें सारे कंपोनेंट्स एक ही चिप में होते हैं। एक चिप में होने के कारण ये सस्ते होते हैं और इनमें Electricity का खपत भी कम होता है। क्योंकि इसके साइज छोटे होते हैं। जिससे आपके मोबाइल को और भी पतला किया जाता है। साइज छोटा होने के कारण ही आज इसका उपयोग Portable Devices में किया जा रहा है और यह मार्केट में इसी कारण से और भी बहुत तेजी से लोकप्रिय होता चला जा है। इसके परफारमेंस भी साइज के हिसाब से काफी अच्छे हैं।

मोबाइल खरीदते वक्त आपके लिए कौन सा Best Processor रहेगा! -Tips

Best Mobile Processor: मोबाइल खरीदते वक्त आप Camera, RAM (Random Access Memory), ROM (Read Only Memory), Display, Battery और Attractive Design तो देख कर खरीदते ही हैं। लेकिन बहुत से लोग मोबाइल प्रोसेसर को नहीं देखते हैं जोकि बहुत जरूरी है। अगर आपका मोबाइल का प्रोसेसर है अच्छा नहीं होगा तो बाकी यह सब भी कोई बहुत काम का नहीं रहेगा। क्योंकि थोड़ा दिन बाद आपका मोबाइल अटकने लगेगा और बैटरी बैकअप भी नहीं देगा। तो आप कैसे पता करेंगे कि आपके मोबाइल के लिए कौन सा Best SoC Chip है। तो आपक इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। 

  • Core आप मोबाइल लेते समय यह जरूर चेक करें कि आपके मोबाइल के प्रोसेसर में कितना Core है। इसमें जितना ज्यादा कोर रहेगा उतना ही ज्यादा इसमें मल्टीटास्किंग करने की क्षमता होगा। सरल भाषा में कहें तो ये उतना ही ज्यादा पावरफुल होगा। मल्टीटस्किंग का मतलब है कि आप एक बार में कई काम कर सकते हैं। जैसे कि एक ही समय में आप गाना सुन रहे हैं, गेम भी खेल रहे हैं और कुछ डाउनलोड भी लगा रखे हैं इसी को कहते हैं मल्टीटास्किंग। जितना ज्यादा कोर रहेगा उतना ही ज्यादा आसानी से आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। कोर के कई प्रकार हैं।

    • Single Core का मतलब है 1 कोर।
    • Dule Core का मतलब है 2 कोर।
    • Quad Core का मतलब है 4 कोर।
    • Octa core का मतलब है 8 कोर।
    • और इससे ज्यादा Core के आने वाले Processor को Multi Core Processor कहा जाता है।
जैसे-जैसे कोर की संख्या बढ़ेगी वैसे ही आपका बजट बढ़ता जाएगा। आज के दिन में कम से कम आप quad-core का ही प्रोसेसर खरीदें। इससे नीचे का प्रोसेसर नहीं खरीदे तो आपके लिए बेहतर होगा। कोर का सिंपल मतलब निकाले तो Individual CPU होता है। क्या होता है कि जो आपके प्रोसेसर है उसमें एक ही सीपीयू के अंदर प्रोसेसर को ऑप्टिमाइज कर सीपीयू को कई भागों में बांट दिया जाता है जो कि अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग काम करता है। यानी कि जितना ज्यादा कोर उतना ही ज्यादा सीपीयू।
  • GHz (Gigahertz)  – यह CPU का Speed को मापता है। अगर किसी सीपीयू का Clock Speed 2.5 GHz है तो वह Per Second वे  2.5 Billion Calculations कर सकता है। सरल भाषा में कहें तो जितना ज्यादा GHz का प्रोसेसर होगा उतना ही ज्यादा तेज आपका CPU होगा। जितना ज्यादा तेज CPU होगा उतना ही पावरफुल या फिर तेज आपका मोबाइल चलेगा।
  • Nanometre – आपने मोबाइल लेते समय यह जरूर सुना होगा कि आपका यह प्रोसेसर 6nn या फिर 5nn टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह Actually में आपके प्रोसेसर में लगे ट्रांजिस्टर की दूरियों को बताता है। ट्रांजिस्टर की दूरियां जितनी कम होगी उतना ही ज्यादा अच्छा होगा। यानी कि जितना ज्यादा कम होगा उतना ही ज्यादा कम Battery Consumption होगा।
  • Brand:- Snapdragon, Apple Bionic, MediaTek, Goggle Tensor, Kirin और Samsung Exynos ये सभी मोबाइल प्रोसेसर बनाने वाले कुछ प्रमुख कंपनियां है। हालांकि इन सभी कंपनियों का प्रोसेसर सभी सही नहीं होते हैं कुछ सीरीज के बहुत सही होते हैं तो कुछ का नहीं।
    • Apple Bionic – एप्पल अपना प्रोसेसर खुद बनाता है और सिर्फ अपने स्मार्टफोन में यूज़ करता है। हाल ही में एप्पल ने Apple A16 Bionic प्रोसेसर को लॉन्च किया है। ये प्रोसेसर एप्पल का लेटेस्ट प्रोसेसर है। जो काफी स्टेबल है। इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो यह अभी नंबर वन पर चल रहा है। यह प्रोसेसर 5nm पर based 3.46 GHz Clock Speed और Hexa Core (6 Core) के साथ आता है। ये प्रोसेसर iPhone 14 Series में देखने को मिल जाएगा।
    • Qualcomm– इसके प्रोसेसर आपको Sumsung, Vivo, OnePlus, Poco, Motorola, Realme, Iqoo, Xiaomi जैसे Smartphones में देखने के लिए मिल जाएगा। इसमें Latest में सबसे ज्यादा अच्छा प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2, Snapdragon 8 Plus Gen 1, Snapdragon 8 Gen 1.. और भी शामिल है।
    • MediaTek – अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आप इसके प्रोसेसर के साथ जा सकते। अभी इसके सबसे ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर में Dimensity 9200, Dimensity 9000+ ,Dimensity 9000 ये सभी है। 
    • Samsung Exynos– ये प्रोसेसर का मैन्युफैक्चरिंग सैमसंग करता है। अभी इसके सबसे ज्यादा पावरफुल प्रोसेस Exynos 2200, Exynos 2100, Exynos 1080 है।
    • Goggle Tensor– इसका मैन्युफैक्चरिंग गूगल करता है और इसके प्रोसेसर आपको गूगल के मोबाइल में देखने को मिलेगा।
    • Kirin– इस कंपनी के प्रोसेस आपको Huawei के स्मार्टफोंस में देखने को मिलेंगे।

मोबाइल खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान! – Tips

  • सबसे पहले आप अपना बजट तय कर ले।
  • Display – आप उसके Display Size, Resolution  और डिस्प्ले की क्या क्वालिटी है। स्क्रीन का साइज क्या है। यह सब देख ले।
  • Performance – प्रोसेसर कैसा है? प्रोसेसर में कितने कोर हैं! प्रोसेसर कितने nm पर आधारित है।RAM,ROM कितना है। कितना स्टोरेज बढ़ा सकते हैं या फिर नहीं बढ़ा सकते हैं यह देख ले।
  • Camera – कैमरा के साथ कौन-कौन से फीचर्स हैं! कितने मेगापिक्सल का है! इमेज स्टेबलाइजेशन कौन कौन सा है! Camera Aperture size  कितना है। low light Performance देता है या नहीं देता यह सब आपको देख लेना है।
  • Battery – बैटरी कैपेसिटी और उसके लाइफ कितना है और साथ में चार्जर कितने वाट का सपोर्ट करता यह सब देख लें ‌‌।
  • Connectivity – 4G 5G सपोर्ट करता है या नहीं, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, OTG  के साथ और भी कई चीज यह सब देख ले लेटेस्ट अपग्रेड के साथ हो। और भी कई एक चीज जैसे फिंगरप्रिंट, फेस लॉक, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है कि नहीं यह सब फीचर्स शामिल है। 
  • Customer Service – यह जरूरी चेक करें कि अगर आपका मोबाइल में कोई भी दिक्कत हो तो आपको कस्टमर सपोर्ट मिलेगा या फिर नहीं।
Feedback:- अगर आपको इस पोस्ट से कुछ भी नया सीखने को मिला हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या फिर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी फीडबैक देना है तो भी कमेंट बॉक्स में कमेंट कर फीडबैक दे सकते हैं। 
 धन्यवाद!
Prem Raj Anand Founder Of Tech Masaala

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

5 thoughts on “Mobile के लिए Best Processor कैसे चुने? Mobile Processer क्या होता है?”

  1. Great post! I was really struggling to choose a processor for my new smartphone, but your explanation of how to choose the right one has made it much clearer. Thanks for breaking down the different types of processors and how they affect the overall performance of the phone. I’m definitely going to keep this in mind when I go to buy my new phone.

    Reply
  2. Great post! I was struggling to choose the right processor for my smartphone upgrade. Your explanation of what a processor is and how to choose the best one for mobile devices was really helpful. I appreciate the recommendation for Qualcomm’s processor, I’m going to give it a try!

    Reply
  3. Well written post! I had been scratching my head to decide which processor to choose for my new phone. But after reading this, I think I have a better understanding of what to look for. Thank you for the tips on benchmark scores, number of cores and power efficiency. It really helps a reader like me to make a more informed decision.

    Reply

Leave a Comment