Banking Scam Alert: जितना ज्यादा टेक्नोलॉजी हाई-टेक होता जा रहा है। उतना ही ज्यादा स्कैमर भी एडवांस होता जा रहा है। लोगों की थोड़ी सी गलती के कारण हैकर्स उनके बैंक खाते से सारे पैसा सेकंड भर में उड़ा ले जाते हैं। और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार स्कैम की घटना की संख्या बढ़ती जा रही है। तो कुछ इसी तरह का रिपोर्ट नोएडा में देखने को मिला है। जो की बेहद चौंकाने वाला है। जिसे जान आप बिल्कुल शौक हो जाएंगे।
तो नोएडा में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ पहले 58 हजार रुपए का साइबर ठगी होता है। फिर वही व्यक्ति स्कैमर के खाते से 26 लाख रुपया का ठगी कर लेते हैं और ये सब कैसे हुआ। यह सब जानेंगे आप इस रिपोर्ट में।
स्कैमर के खाते से उड़ गए 26 लाख रुपया – Scam Alert
तो मामला कुछ इस प्रकार का है की नोएडा में रहने वाला एक व्यक्ति नीरज कुमार के साथ सबसे पहले 58 हजार रुपए का साइबर ठगी हो जाता है। साइबर ठगी होने के बाद नीरज कुमार ने तुरंत साइबर क्राइम में अपना रिपोर्ट दर्ज करवाया। जिसके कारण स्कैमर ने जीस खाते में व्यक्ति का पैसा स्कैम कर ट्रांसफर किया था। उसे खाते को साइबर क्राइम द्वारा उसे फ्रीज कर दिया गया और स्कैमर ने अभी तक उस खाते से पैसा निकाला नहीं था। जिससे हुआ क्या की स्कैमर का सारा पैसा खाता में ही पड़ा रहा और अकाउंट फ्रिज हो गया। जिससे स्कैमर अब उस पैसे को नहीं निकल सकता है।
तो अब नीरज कुमार ने अपना पैसा वापस लेने के लिए एक वकील हायर कर कोर्ट में रिपोर्ट दायर किया और कोर्ट से आर्डर लिया। जैसा की स्कैम का पैसा वापस लेने के लिए कोर्ट से आर्डर लेना पड़ता है। यहां तक तो सब कुछ सही चल रहा है।
कोर्ट का ऑर्डर मिलने के बाद व्यक्ति पैसा वापस पाने के लिए बैंक जाता है और उसकी बैंक जांच पड़ताल करता है। फिर बैंक वाले के तरफ से सारा वेरिफिकेशन डन हो जाता है और अब व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर के लिए बैंक का जो प्रोसीजर था वह सारा कंपलीट हो गया। अब नीरज कुमार घर चले गए।
फिर कुछ ही दिन बाद नीरज कुमार के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आता है जिसमें 26 लाख रुपए (₹26,19,905) उनके बैंक में आए बैलेंस का मैसेज था। अब नीरज कुमार ने क्या-क्या की जल्दी से वे बैंक गए और ₹13,50,000 अपने चेक से विड्रॉ कर लिया और बाकी बचा पैसे को अपने रिश्तेदार और दोस्तों के खाते में ट्रांसफर कर दिया।
तो आप कहेंगे कि व्यक्ति के खाते में ₹58,000 की जगह 26 लाख रुपए कहां से आए। तो हुआ यूं की स्कैमर के खाते से नीरज कुमार के खाते में पैसा ट्रांसफर करने के समय में बैंक से एक मिस्टेक हो गया। और ये मिस्टेक टेक्निकल एरर या Glitch के कारण हो गया। अब बैंक वालों परेशान की स्कैमर के खाते का पैसा आखिर गया कहां।
फिर बैंक वालों ने पता किया। तो तब पता चला कि ये पैसा उस व्यक्ति जिनको 58 हजार रुपए ट्रांसफर करना था। उनके खाते में ट्रांसफर हो गया है। अब बैंक वाले नीरज कुमार के पास गए और बोले कि भाई ऐसे ऐसे हो गया है की आपके खाते में गलती से इतने पैसे की जगह इतने पैसे ट्रांसफर हो गया है। तो आप इस पैसे को वापस कर दें।
लेकिन नीरज ने बैंक को पैसा वापस करने के लिए साफ मना कर दिया। कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है और वह किसी भी प्रकार का मदद बैंक वाले को नहीं करने वाले हैं। लेकिन बैंक वाले भी कहां मानने वाले थे। वह लीगल एक्शन लेते हुए। वह पुलिस के पास पहुंचे। अब बैंक को पुलिस मदद करेगी। होगा क्या जो नीरज के साथ हुआ था ठीक उसी प्रकार ही नीरज को बैंक का पूरा पैसा उसे वापस करना पड़ेगा। और ये सभी जानकारी जाने माने स्कैम से अलर्ट करने वाले एक यूट्यूब चैनल (Ajey Talks) पर साझा किया गया है।
स्कैम से हम कैसे बचें – Stop Scam
तो अगर आप इन सभी या बैंकिंग फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो आपको किसी के साथ अपना सेंसिटिव इनफॉरमेशन को कभी शेयर ना करें और मोबाइल पर आए किसी भी कॉल में मांगे गए जानकारी जैसे:- ओटीपी, एटीएम पिन किसी को भी शेयर ना करें और ना ही किसी अनजान लिंक और वेबसाइट पर विजिट करें। क्योंकि आपके ही गलती के कारण हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को खाली करते हैं। इसमें आपकी कहीं ना कहीं जाने अनजाने में गलती के कारण ही हैकर्स आपके बैंक अकाउंट तक पहुंचते हैं। आपके बिना हैकर्स को बैंक अकाउंट तक पहुंचाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है।
स्कैम होने पर हम क्या करें? – Banking Scam
अगर कभी भी किसी के साथ किसी भी प्रकार से साइबर ठगी या बैंकिंग फ्रॉड होता है तो सबसे पहले साइबर क्राइम में अपना रिपोर्ट दर्ज कराएंगे, साथ ही अपने बैंक वालों को भी सूचना देना है और हो सके तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज भी कराएं।
अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट कर हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रतिक्रिया का बहुत जल्द ही जवाव देगें।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।