Bajaj E-Pulser: बजाज लॉन्च करने जा रहा है Bajaj Pulsar Electric Bike | देखें सभी फीचर्स

Bajaj E-Pulser Specification: जब से डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ने लगा है। तब से इसकी कीमत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में बढ़ती महंगाई को देखकर लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन की ओर बहुत तेजी से आकर्षित हुए हैं। पर उस हिसाब से कंपनियां डिमांड को पूरा नहीं कर पा रही है और लोगों का जो इलेक्ट्रिक वाहनों से एक्सपेक्टेशन है। वह पूरा नहीं हो पा रहा है।

पर अब सभी कंपनियां मार्केट की डिमांड को देखकर अब धीरे-धीरे वह भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड पूरा करने लग गए हैं। हाल ही में बजाज ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को चेतक वर्जन में पेश किया था और अब खबर यह है कि बजाज के सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला बजाज पल्सर को अब कंपनी इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कर एक नया मॉडल Bajaj E-Pulser के नाम से मार्केट में करने वाली है। कंपनी अभी इसका ट्रायल कर रही है और बहुत से लोगों को इस बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक बाइक का बेसब्री से इंतजार है।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम इस Bajaj Pulsar Electric Bike की सभी संभावित फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशंस जानेंगे। तो इसके लिए आपको इस आर्टिकल में शुरू से अंत तक बने रहना है।

Join On WhatsApp ChannelJoin Now
Join On Google NewsJoin Now
Join On Telegram GroupJoin Now

Bajaj Pulsar Electric Bike Highlights Features

बजाज ऑटोमोबाइल्स कंपनी के आगामी Bajaj Pulsar Electric Bike फुल एडवांस्ड फीचर्स लैस होगा। जिसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला कलरफुल डिजिटल डिस्पले में आपको डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, टाइम, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, लो बैट्री इंडिकेटर जैसे कई और फीचर्स देखने को मिलने वाला हैं। इसके साथ ही इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी भी देखने को मिलने वाला है।

Bajaj E-Pulser में एलईडी हेडलाइट, एलईडी पासिंग लाइट और एक रीडिंग ब्रेक लाइट के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का भी सपोर्ट मिलेगा। इस बाइक में आपको ट्यूबलेस टायर, डिस्क टाइप फ्रंट ब्रेक और ड्रम टाइप रियर ब्रेक के साथ मिल सकता है।

Bajaj Pulsar Electric Bike Highest Power

दोस्तों बात करें इस नए अपकमिंग बजाज ई-पल्सर इलेक्ट्रिक बाइक की हाईएस्ट पावर की तो कंपनी ने अभी ऐसा कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं किया है। जिससे कि यह कंफर्म हो सके की इसकी इंजन की क्षमता क्या होने वाली है पर संभावित रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसमें 10,000W वाली पावरफुल के साथ पावर एफिशिएंट मोटर हब वाला इंजन के साथ लॉन्च हो सकता है और इसे पावर देने के लिए दमदार और टिकाऊ लिथियम आयन वाला 5 किलोवाॉट का बैटरी पैक सेटअप मिल सकता है।

इसमें आपको 70 से 75 Km/Hr की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है और बजाज इस इलेक्ट्रिक बाइक को जब आप एक बार फोन चार्ज कर देते हैं। तो आपको 200Km से लेकर के 250 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है। हो सकता है कि कंपनी इस Bajaj Electric Bike को दो बैट्री पैक के साथ लांच करे।

Bajaj Pulsar Electric Bike Price In India

बात करें बजाज पल्सर इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस की तो कंपनी इसे अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च करेगी और जैसा की ऊपर हमने बताया है कि कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर किया है। तो इस बाइक की कीमत या कंफर्म नहीं है किसकी कीमत क्या होने वाली है। पर मार्केट में इसके कंपीटीटर्स और इसके फीचर्स के मुताबिक अनुमानित Price Bajaj E-Pulser की ₹1,10,000 से शुरुआती वेरिएंट की रेंज शुरू हो सकती है और यह आपको हाईएस्ट वेरिएंट की कीमत ₹1.50 लाख तक के रेंज में देखने को मिल सकता है।

Bajaj Pulsar Electric Bike Launch Date In India

बजाज कंपनी ने साल के इसी शुरुआती तीनों में एक कॉन्फ्रेंस किया था। तो कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने मार्केट में दो नए अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाईक्स पर काम कर रही है। इसकी जानकारी दी थी। तो ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह एक तो चेतक वेरिएंट मॉडल में आने वाला है। जो हो सकता है कि E-Chetak के नाम से आये और दूसरा Bajaj Pulsar Electric Model पर काम कर रही है जो हो सकता है कि Bajaj E-Pulser के नाम से लॉन्च हो। या फिर किसी और नाम से भी यह बाइक लॉन्च हो सकती है।

Bajaj E-Pulsar Electric Bike
Bajaj E-Pulsar

इसकी लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने कोई भी खुलासा नहीं किया था पर कंपनी ने अपने यूजर्स को आश्वासन देते हुए बताया था कि इसे आप सबके लिए बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। तो आपको इस साल के कुछ ही दिनों के बाद यानी की साल के आधा माह में आपको इस बजाज इलेक्ट्रिक बाइक से संबंधित कोई ना कोई जानकारी देखने को जरूर मिल सकती है और यह आपको अक्टूबर या नवंबर के महीने में इसकी सवारी करने को मिल सकती है।

🏆 निष्कर्ष:- तो दोस्तों बजाज के इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर बहुत से लोग बहुत उत्सुक है कि इसकी कब सवारी करने को हमें मिलेगी। तो मैं आप बता दूं कि इसकी सवारी आप बहुत जल्द ही करने वाले हैं। तो अगर इस बाइक से रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट आप सबसे पहले पाना चाहते हैं। तो आप हमसे जुड़ सकते हैं और हमें सोशल मीडिया, टेलीग्राम, व्हाट्सएप और गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर सकते हैं।

और हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको Bajaj Pulsar Electric Bike के स्पेसिफिकेशन, फीचर, प्राइस और इसके लॉन्च डेट को लेकर जो भी डॉट था होगा। वह सब क्लियर हो गया होगा। अगर इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल छूट गया होगा। तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर जरूर बताएं। हम आपकी कमेंट का रिप्लाई अवश्य देंगे और बहुत जल्द ही देंगे।

इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google NewsWhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं। 

Tech Masaala Founder & Author Profile Picture - Prem Raj Anand

Prem Raj Anand

Hi friends, I am Founder & Writer Of Tech Masaala. I Am a Passionate And Dedicated Tech Enthusiast With a Keen Interest In Exploring The Ever-Evolving World Of Technology. With a Strong Foundation In Technology Concepts And Trends, I Thrive On Staying Up-To-Date With The Latest Advancements In The Tech Industry. My Curiosity And Drive To Solve Complex Problems Have Led Me To Constantly Seek Innovative Solutions. I Thank You All From The Bottom Of My Heart For All Your Support And Love.

2 thoughts on “Bajaj E-Pulser: बजाज लॉन्च करने जा रहा है Bajaj Pulsar Electric Bike | देखें सभी फीचर्स”

  1. Great article! I appreciate the clear and insightful perspective you’ve shared. It’s fascinating to see how this topic is developing. For those interested in diving deeper, I found an excellent resource that expands on these ideas: check it out here. Looking forward to hearing others’ thoughts and continuing the discussion!

    Reply
  2. This piece was both informative and engaging. I particularly enjoyed the way the author broke down the subject matter. It sparked a lot of ideas for me. What do you all think about this?

    Reply

Leave a Comment