Ather 450X Features: महंगाई के आज इस दौर में डीजल और पेट्रोल का दाम इतना तेजी से बढ़ रहा है कि कामकाज करने वाले लोगों का जिंदगी बेहाल हो चुका है। लोग अपनी गाड़ियों में डीजल पेट्रोल भरा भरा कर अब तंग आ चुके हैं और वह अब इलेक्ट्रिक गाड़ी पर शिफ्ट होना चाहते हैं। पर उनको डीजल इंजन जैसा परफॉर्मेंस बहुत ही कम इलेक्ट्रिक गाड़ी में मिल रहा है। इलेक्ट्रिक गाड़ी में प्रदूषण भी कम होता है।
तो अगर आप कोई ऑफिस या कहीं काम करते हैं और आप हर रोज अपने डीजल इंजन स्कूटर से कम पर जाते हैं और आप चाहते हैं कोई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्ग रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी बजट में मिले। तो आप एथेर की तरफ से आने वाला Ather 450X Electric Scooter के साथ जा सकते हैं।
Ather 450X Electric Scooter Motor And Battery
एथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम सेगमेंट में आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें आपको डीजल इंजन जैसा परफॉर्मेंस मिलता है। जिससे ऑफिस आने जाने वाले लोग इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को बहुत ज्यादा करते हैं। तो Ather ने अपने हाई परफार्मेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.4 किलोवाट का पीएमएसएम वाटरप्रूफ मोटर को फिट किया है। जो 26nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। जिससे आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर में 110 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार मिलती है। इसे चलाने के लिए आपको कई सारे राइटिंग मोड दिए गए हैं। साथ ही गाड़ी को आसानी से पार करने के लिए रिवर्स मोड भी दिया गया है।
एक्सीलरेशन की बात करें तो इसे 0 से 40kmpl की स्पीड पकड़ने में 3.3 सेकंड का समय लगता है और इसमें लगे इलेक्ट्रिक इंजन को पावर देने के लिए कंपनी ने अपने यूजर्स की बजट को देखते हुए इसे दो बैटरी पैक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। जो 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक के क्रमशः 111 किलोमीटर और 150 किलोमीटर की प्रति चार्ज की सर्टिफाइड रेंज मिलती है।
Ather 450X Features
जब भी आप कोई Electric Scooter की खरीदारी करते हैं। तो उसमें जितना ज्यादा फीचर्स मिलता है। उतना ही ज्यादा उसका कीमत बढ़ता जाता है पर Ather ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 7 इंच के कलरफुल डिजिटल टच स्क्रीन वाला टीएफटी डिस्प्ले के साथ जोड़ा है। जो 4G LTE इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्नैपड्रेगन 212 क्वॉड कोर वाला 1.3 जीएचजेड सीपीयू क्लॉक स्पीड से रन करने वाला प्रोसेसर और ओपन सोर्स एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काम करता है। इसमें आपको 2GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। जिसमें आपके डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसा फीचर्स मिलता है।
साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी फ्यूचरिस्टिक बनाने के लिए इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वाई-फाई/ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डार्क मोड, गूगल मैप, एसएमएस और कॉल अलर्ट, डार्क मोड, नेवीगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, पुश लोकेशन, रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग, रिमोट लोकेशन ट्रैकिंग, मल्टी स्टॉप ट्रिप प्लानर, ऑन-बोर्ड मैप और नेवीगेशन, अपडेटेबल डैशबोर्ड डैशबोर्ड के साथ एप्लीकेशन कनेक्टिविटी तो फीचर्स दिया गया है।
इसमें मिलने वाला सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, रोड असिस्टेंट, ऑटो होल्ड, पार्क एसिस्ट, साइट स्टैंड सेंसर ऑटो इंडिकेटर कट ऑफ, गाइड मी होम लाइट, गो इग्निशन, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, फॉलसेल जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ इसमें डॉक्यूमेंट और हेलमेट स्कूटर में रखने के लिए 22 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
Ather 450X Warranty
वहीं इसके कंफर्टेबल फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपने इस Ather 450X Electric Scooter में लॉन्ग रेंज के लिए कंफर्टेबल सीट दिया है और सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन और रियर में सिमिट्रिकली माउंटेन प्रोग्रेसिव मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आता है।
इसमें 153mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ इसका कर्व वेट 111 किलो ग्राम तक का है और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 200mm का डिस्क ब्रेक और रियल में 190mm का डिस्क ब्रेक मिलता है जो अंबानी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
साथ ही इस पर मिलने वाली वारंटी की बात करें तो व्हीकल और चार्ज पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है और बैटरी पर 5 साल या 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है और इसमें लगे बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में घर की चार्जर से 6 घंटे का समय लगता है।
Ather 450X Electric Scooter Price
कंपनी के इस हाई स्पीड वाले Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने फूल एलईडी लाइटिंग सेटअप और कॉस्मिक ब्लैक, साल्ट ग्रीन, स्पेस ग्रे, स्टील व्हाइट, ट्रू रेड और लूनर ग्रे कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में इसे बेस वेरिएंट और प्रो वेरिएंट बैटरी पैक के साथ लांच किया है। जिसका एक्स शोरूम प्राइस (बेंगलुरु) क्रमशः नीचे दिया हुआ है।
- Ather 450X 2.9kWh Battery Pack Base Variant – ₹1,38,002
- Ather 450X 2.9kWh Battery Pack Pro Variant – ₹1,38,002+₹16,999
- Ather 450X 3.7kWh Battery Pack Base Variant – ₹1,44,923
- Ather 450X 2.9kWh Battery Pack Base Variant – ₹1,44,923+₹23,078
इसमें मिलने वाला एसेसरीज की बात करें तो TPMS, साइड स्टेप, हेलमेट और Frunk मिलता है। कंपनी ने और हाई परफार्मेंस वाला Ather 450S और Ather 450 Apex जैसे फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। जिसका टक्कर ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आइक्यूब और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिकल स्कूटर से है।
इसी तरह के लेटेस्ट अपडेट्स सबसे पहले पाने के लिए आप Tech Masaala को Google News, WhatsApp और Telegram पर फॉलो कर सकते हैं।